CG IPS Transfer-Posting List: छत्तीसगढ़ के 11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर.. चर्चित अफसर अभिषेक पल्लव बने पुलिस अकादमी चंदखुरी के SP, देखें लिस्ट | Chhattisgarh IPS Transfer-Posting List

CG IPS Transfer-Posting List: छत्तीसगढ़ के 11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर.. चर्चित अफसर अभिषेक पल्लव बने पुलिस अकादमी चंदखुरी के SP, देखें लिस्ट

जारी लिस्ट में चर्चित आईपीएस अफसर और कवर्धा के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव का नाम भी शामिल है। उन्हें पुलिस अकादमी चंदखुरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 08:52 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 8:49 pm IST

Chhattisgarh IPS Transfer-Posting List: रायपुर : नए साल के पहले ही दिन पुलिस विभाग में तबादले की बम्पर लिस्ट जारी की गई हैं। सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश के 11 भापुसे अधिकारियों के तैनाती में बड़ा बदलाव किया है। जारी लिस्ट में चर्चित आईपीएस अफसर और कवर्धा के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव का नाम भी शामिल है। उन्हें पुलिस अकादमी चंदखुरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। देखें पूरी लिस्ट

Read More: CG IAS Transfer and Promotion : छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव, 8 IAS को मिला प्रमोशन 

Chhattisgarh IPS Transfer-Posting List

छत्तीसगढ़ के 11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

  • ध्रुव गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, SIB ,PHQ
  • अभिषेक शांडिल्य, उपपुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था PHQ
  • गिरिजाशंकर जायसवाल, उपपुलिस महानिरीक्षक, तकनीकी सेवा PHQ
  • सुजीत कुमार, उप पुलिसमहानिरीक्षक, ट्रेनिंग, PHQ
  • अभिषेक मीना, उप पुलिसमहानिरीक्षक, दूरसंचार PHQ
  • संतोष सिंह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, CCTNS/SCRB
  • राजेश अग्रवाल, सेनानी VIP सुरक्षा वाहिनी,माना
  • अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक, पुलिस अकादमी चंदखुरी
  • लक्ष्य शर्मा, सेनानी 5वी वाहिनी,छसबल जगदलपुर
  • झाड़ूराम ठाकुर, सेनानी 22वीं वाहिनी, छसबल कांकेर
  • उमेश चौधरी, सेनानी 15वीं वाहिनी, छसबल, बीजापुर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers