Chhattisgarh Collector-SP Conference 2024: रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल यानी 12 सितम्बर से कलेक्टर-एसपी की कांफ्रेंस की शुरुआत होने जा रही है। इसकी अगुवाई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। यह कांफ्रेंस रायपुर न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। पहले दिन के कांफ्रेंस में सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगें। मुख्यमंत्री उनसे सीधे तौर पर अपराध, रेवेन्यू, आवास जैसे अलग अलग एजेंडों पर चर्चा करेंगे।
पहले कहा जा रहा था कि पहले दिन के कांफ्रेंस में जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के अलावा जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम के कमिश्नर, सीएमओ मौजूद रहेंगे। लेकिन गुरूवार की चर्चा में आईजी और एसपी हिस्सा लेंगे। वही पहले दिन के कांफ्रेंस में गृहमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित नहीं रहेंगे।
Chhattisgarh Collector-SP Conference 2024: बता दें कि सीएम साय पुलिस अधीक्षकों की बैठक में मुख्य रुप से अपराधों की रोकथाम पर फोकस करेंगे। इस दौरान संगठित अपराध यानी गैंग्स के खिलाफ कितनी कार्रवाई की गई है। इसी तरह महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध तथा उसकी रोकथाम की जानकारी लेंगे तथा नशीले पदार्थों के रुट मैप, ड्रग्स डिस्पोजल, इसका नेटवर्क तथा नारकोटिक्स प्रकरणों आदि की रिपार्ट पेश करने कहा गया है।
इसके साथ ही मानव तस्करी, गुम बच्चों की जानकारी, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई, एससी, एसटी पर अपराध के मामले की जानकारी भी ली जाएगी। इसके अलावा नौ महीने के दौरान खोले गए गुडे बदमाशों के साथ ही एनएसए तथा जिला बदर की कार्रवाई की जानकारी भी ली जाएगी। इसी तरह नए कानूनों के क्रियान्वयन, साइबर अपराध तथा उपलब्धियां, डायल 112, खाली पदों की स्थिति, पुलिस कल्याण की गतिविधियों की जानकारी भी ली जाएगी।