Chhattigarh IPS Transfer-Posting List: कवर्धा एसपी राजेश अग्रवाल हटाए गये.. नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में इस महिला अफसर को ASP की कमान
Chhattigarh IPS Transfer-Posting List today आईपीएस मयंक गुर्जर को बीजापुर और महिला आईपीएस अफसर पूजा कुमार को दंतेवाड़ा का एडिशनल एसपी बनाया गया हैं।
Chhattigarh IPS Ttansfer-Posting List today
Chhattigarh IPS Ttansfer-Posting List today : रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के चार आईपीएस अफसरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने कवर्धा के एसपी राजेश अग्रवाल को हटाते हुए पुलिस मुख्यालय बुला लिया है। उनकी जगह पर धर्मेंद्र सिंह छवई को बतौर एसपी कवर्धा में तैनात किया गया है।
Chhattigarh IPS Transfer-Posting List today : इसी तरह आईपीएस मयंक गुर्जर को बीजापुर और महिला आईपीएस अफसर पूजा कुमार को दंतेवाड़ा का एडिशनल एसपी बनाया गया हैं।


Facebook



