CG Officers IAS Award 2024: छत्तीसगढ़ के 14 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर IAS अवार्डेड.. निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया को झटका

CG Officers IAS Award 2024 Full List इस रेस में तीन और अफसरों का नाम शामिल था। इनमें कोयला मामले में जल में बंद विवादित महिला अधिकारी सौम्या चौरसिया का नाम भी शामिल था जिनका डीपीसी रोक दिया गया है। 

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 07:42 PM IST

CG Officers IAS Award 2024 Full List: रायपुर: छत्तीसगढ़ के 14 राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस अवार्ड हो गये है। केंद्रीय लोक कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जिन अफसरों को आईएएस बनने का मौक़ा मिला है उनमें संतोष देवांगन, हीना नेताम, आश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्वत, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई, सौमिल चौबे और सुमित अग्रवाल का नाम शामिल है।

Read More: IPS Ofiicers Transfer & Posting Today: सात IPS अफसरों का तबादला.. जितेंद्र सिंह बनाये सिविल सर्विस के DG, विवेकानंद STF के आईजी

CG Officers IAS Award 2024 Full List: वही इस रेस में तीन और अफसरों का नाम शामिल था। इनमें कोयला मामले में जल में बंद विवादित महिला अधिकारी सौम्या चौरसिया का नाम भी शामिल था जिनका डीपीसी रोक दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp