CG Officers IAS Award 2024 Full List: रायपुर: छत्तीसगढ़ के 14 राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस अवार्ड हो गये है। केंद्रीय लोक कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
जिन अफसरों को आईएएस बनने का मौक़ा मिला है उनमें संतोष देवांगन, हीना नेताम, आश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्वत, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई, सौमिल चौबे और सुमित अग्रवाल का नाम शामिल है।
CG Officers IAS Award 2024 Full List: वही इस रेस में तीन और अफसरों का नाम शामिल था। इनमें कोयला मामले में जल में बंद विवादित महिला अधिकारी सौम्या चौरसिया का नाम भी शामिल था जिनका डीपीसी रोक दिया गया है।