CG Administration Transfer-Posting: सूर्यकिरण तिवारी योजना, आर्थिक और सांख्यिकी तो अभिषेक अग्रवाल भेजे गए गृह विभाग.. राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अफसरों का तबादला..

सूची के मुताबिक़ राप्रसे की वरिष्ठ महिला अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी को श्रम विभाग से अलग करते हुए उन्हें योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में तैनात किया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 07:03 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 07:03 PM IST

CG Administration Transfer-Posting Latest Order : रायपुर: शासकीय कार्यों में कसावट और विभागों के बीच तालमेल और समन्वय स्थापित करने के उदेश्य से प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) अधिकारियों का तबादला किया है। जीएडी से जारी इस सूची में प्रदेश के 7 प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित हुए है। सभी अफसरों को नए विभाग और पदस्थापना स्थल में तत्काल ही आमद के निर्देश भी दिए गए है।

Read More: IPS Officer Transfer-Posting: इस जिले के SP का तबादला.. राज्य के तीन IPS अफसर इधर से उधर, जगपाल सिंह बनाये गए ANTF के पुलिस अधीक्षक

CG Administration Transfer-Posting Latest Order : सूची के मुताबिक़ राप्रसे की वरिष्ठ महिला अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी को श्रम विभाग से अलग करते हुए उन्हें योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में तैनात किया गया है। इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ रहे अभिषेक अग्रवाल अब गृह विभाग में अपनबी सेवाएं देंगे। आप भी देखें पूरी सूची..

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –

क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp