CG Administration Transfer-Posting Latest Order : रायपुर: शासकीय कार्यों में कसावट और विभागों के बीच तालमेल और समन्वय स्थापित करने के उदेश्य से प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) अधिकारियों का तबादला किया है। जीएडी से जारी इस सूची में प्रदेश के 7 प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित हुए है। सभी अफसरों को नए विभाग और पदस्थापना स्थल में तत्काल ही आमद के निर्देश भी दिए गए है।
CG Administration Transfer-Posting Latest Order : सूची के मुताबिक़ राप्रसे की वरिष्ठ महिला अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी को श्रम विभाग से अलग करते हुए उन्हें योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में तैनात किया गया है। इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ रहे अभिषेक अग्रवाल अब गृह विभाग में अपनबी सेवाएं देंगे। आप भी देखें पूरी सूची..
Follow us on your favorite platform: