Bilaspur SP Rajnesh singh challan payement

Bilaspur SP Challan Payment: बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेस सिंह की कार का कटा चालान.. एसपी ने थाने में जमा किये 2 हजार रुपए, जानें क्या है पूरा मामला..

Bilaspur SP Rajnesh singh challan payement दरअसल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के वाहन ने सिग्नल जम्प कर दिया था। वही जब ये घटना सिंग्नल पर लगे ITMS कैमरे में कैद हुई तो वाहन नंबर के आधार पर उन्हें इस बाबत नोटिस जनरेट हुआ।

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 11:22 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 10:42 pm IST

Bilaspur SP Rajnesh singh challan payement: बिलासपुर: आम धारणा होती है कि कानून के रखवालों को क़ानून की फिक्र नहीं होती। अमूमन देखा भी जाता हैं कि पुलिसकर्मी वर्दी में होते हुए भी सड़क यातायात नियमों का उल्लंघन करते है। कई दफे देखा गया हैं कि पुलिसकर्मी खुद भी हेलमेट पहने बिना वाहन चलाते है या फिर वाहन चलाने दौरान फोन पर बातें करते हैं।

Read More: Public Holiday in Capital: राजधानी क्षेत्र में कल रहेगी सरकारी छुट्टी.. बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूलों के पट, देखें GAD का आदेश पत्र

Bilaspur SP Rajnesh singh challan payement: लेकिन बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेस सिंह ने इन धारणाओं से अलग दुसरे पुलिसकर्मियों के लिए मिसाल पेश की है। दरअसल पुलिस अधीक्षक रजनेस सिंह के वाहन ने सिग्नल जम्प कर दिया था। वही जब ये घटना सिंग्नल पर लगे ITMS कैमरे में कैद हुई तो वाहन नंबर के आधार पर उन्हें इस बाबत नोटिस जनरेट हुआ। इसके बाद एसपी रजनेस सिंह खुद ही ट्रैफिक थाने में 2000 हजार रुपये का चालान का भुगतान किया और रसीद प्राप्त की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो