Bilaspur SP Rajnesh singh challan payement: बिलासपुर: आम धारणा होती है कि कानून के रखवालों को क़ानून की फिक्र नहीं होती। अमूमन देखा भी जाता हैं कि पुलिसकर्मी वर्दी में होते हुए भी सड़क यातायात नियमों का उल्लंघन करते है। कई दफे देखा गया हैं कि पुलिसकर्मी खुद भी हेलमेट पहने बिना वाहन चलाते है या फिर वाहन चलाने दौरान फोन पर बातें करते हैं।
Bilaspur SP Rajnesh singh challan payement: लेकिन बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेस सिंह ने इन धारणाओं से अलग दुसरे पुलिसकर्मियों के लिए मिसाल पेश की है। दरअसल पुलिस अधीक्षक रजनेस सिंह के वाहन ने सिग्नल जम्प कर दिया था। वही जब ये घटना सिंग्नल पर लगे ITMS कैमरे में कैद हुई तो वाहन नंबर के आधार पर उन्हें इस बाबत नोटिस जनरेट हुआ। इसके बाद एसपी रजनेस सिंह खुद ही ट्रैफिक थाने में 2000 हजार रुपये का चालान का भुगतान किया और रसीद प्राप्त की।