Bihar 62 IPS officers Transfer-Posting Order Issued: पटना: बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल के तहत शनिवार को तीन अतिरिक्त महानिदेशकों (एडीजी) सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 62 अधिकारियों का तबादला किया।
Bihar 62 IPS officers Transfer-Posting Order Issued: गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा, जिन्हें पहले डीआईजी रैंक में पदोन्नत किया गया था, अब आतंकवाद निरोधी दस्ते के डीआईजी का पदभार संभालेंगे। मिश्रा की जगह अवकाश कुमार लेंगे, जो फिलहाल सीआईडी के पुलिस अधीक्षक हैं। एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Bihar 62 IPS officers Transfer-Posting Order Issued: एसटीएफ के एडीजी (ऑपरेशन) अमृत राज को नया एडीजी (सुरक्षा) नियुक्त किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक (पूर्णिया रेंज) राकेश राठी को साइबर अपराध में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का आईजी नियुक्त किया गया है। आईजी (मिथिला रेंज) राकेश कुमार को बिहार मानवाधिकार आयोग में स्थानांतरित किया गया है। आईजी (अपराध जांच इकाई) पी. कन्नन को आईजी (रेलवे) नियुक्त किया गया है। कैमूर के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को वैशाली जिले का एसपी बनाया गया है। अररिया के एसपी अमित रंजन को सीतामढ़ी स्थानांतरित किया गया है।
62 IPS officers Transfer-Posting Order Issued by satya sahu on Scribd
#बिहार :: बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला । उपेंद्र नाथ वर्मा #बांका जिले के नये #SP बने । @bihar_police pic.twitter.com/trHeTzBpso
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) December 28, 2024
बिहार में 62 आईपीएस अफसरों का तबादला प्रशासनिक सुधार, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आवश्यकतानुसार अधिकारियों की तैनाती के लिए किया गया है।
पटना के नए एसएसपी अवकाश कुमार बनाए गए हैं।
हाँ, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है।
एसपी स्तर के अधिकारियों में डॉ. इनामुल हक मेंगनू को अरवल का एसपी और योगेंद्र कुमार को मधुबनी का एसपी बनाया गया है।
इन तबादलों का उद्देश्य कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाना है, क्योंकि अधिकारियों को उनकी दक्षता और अनुभव के आधार पर जिम्मेदारियां दी गई हैं।