IPS Nidhi Thakur Latest News: इस लेडी IPS के हवाले चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा.. बनाई गई साबरमती जेल की सुपरिटेंडेंट, जानें कौन हैं डॉ निधि ठाकुर..

IPS Dr. Nidhi Thakur News आईपीएस डॉ. निधि ठाकुर के पिता अजय कुमार ठाकुर बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनका पैतृक गांव बिहार के खगड़िया जिले में स्थित है।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 06:21 PM IST

IPS Dr. Nidhi Thakur appointed as new Superintendent of Sabarmati Jail: गांधीनगर। गुजरात सरकार ने 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी श्वेता श्रीमाली को केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया है। अब वह इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) में डिप्टी डायरेक्टर का पद संभालेंगी। इससे पहले श्वेता श्रीमाली अहमदाबाद की साबरमती जेल की अधीक्षक के तौर पर कार्यरत थीं, जो राज्य की सबसे संवेदनशील जेलों में से एक मानी जाती है। इसी जेल में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रखा गया है।

25 IPS transferred in Gujarat

श्वेता श्रीमाली की जगह 2020 बैच की युवा आईपीएस अधिकारी डॉ. निधि ठाकुर को साबरमती जेल का अधीक्षक नियुक्त किया गया है। निधि ठाकुर इससे पहले वडोदरा मध्यस्थ जेल की अधीक्षक थीं। यह बदलाव गुजरात सरकार द्वारा 9 दिसंबर को जारी आदेश के तहत किया गया, जिसमें 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले शामिल थे।

Who is IPS Dr Nidhi Thakur?

श्वेता श्रीमाली, जो मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं उन्हें मई 2024 में साबरमती जेल का जिम्मा सौंपा गया था। वह डीआईजी के तौर पर जेल प्रशासन की देखरेख कर रही थीं। इससे पहले डांग जिले की एसपी रहते हुए उन्होंने अपराध और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया, जिससे उन्हें “लेडी सिंघम” की उपाधि मिली थी। उनके पति सुनील जोशी भी आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में गुजरात एटीएस में डीआईजी के पद पर तैनात हैं।

वहीं, बिहार की मूल निवासी डॉ. निधि ठाकुर ने अपनी शिक्षा के दौरान कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने डीएमसीएच से एमबीबीएस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और पीएमसीएच से एमडी की डिग्री हासिल की। सिविल सेवा में चयनित होने से पहले वह पटना के पीएमसीएच में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थीं। उनके पिता अजय कुमार ठाकुर बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।

डॉ. निधि ठाकुर के वडोदरा जेल में शानदार कार्य को देखते हुए सरकार ने उन्हें साबरमती जेल की जिम्मेदारी सौंपी है। उनका पैतृक गांव खगड़िया जिले का शिरनिया है। जनरल मेडिसिन में विशेषज्ञता प्राप्त निधि ठाकुर अपने कर्तव्यनिष्ठ और परिणामोन्मुखी कार्य के लिए जानी जाती हैं।

अब प्वाईंट्स में पढ़ें अफसरों के तबादले खबर

  • आईपीएस डॉ. निधि ठाकुर कौन हैं?

  • डॉ. निधि ठाकुर 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो बिहार के खगड़िया जिले की मूल निवासी हैं। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद सिविल सेवा में चयन किया।
  • डॉ. निधि ठाकुर को साबरमती जेल की अधीक्षक क्यों नियुक्त किया गया?

  • उनके वडोदरा जेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन और कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली को देखते हुए गुजरात सरकार ने उन्हें साबरमती जेल का अधीक्षक नियुक्त किया।
  • साबरमती जेल क्यों महत्वपूर्ण है?

  • साबरमती जेल गुजरात की सबसे संवेदनशील जेलों में से एक है, जिसमें कुख्यात अपराधियों को रखा जाता है, जैसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई।
  • आईपीएस डॉ. निधि ठाकुर की शिक्षा और पृष्ठभूमि क्या है?

  • उन्होंने डीएमसीएच से एमबीबीएस और पीएमसीएच से एमडी की डिग्री प्राप्त की। सिविल सेवा में चयन से पहले वह चिकित्सक थीं।
  • आईपीएस डॉ. निधि ठाकुर के परिवार के बारे में क्या जानकारी है?

  • उनके पिता अजय कुमार ठाकुर बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनका पैतृक गांव बिहार के खगड़िया जिले में स्थित है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें