नई दिल्ली: Senior Citizen Discount in Train Ticket मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट एक फरवरी 2024 को पेश करेगी। बजट 2025 को लेकर देश की जनता राहत की उम्मीद लगाए सरकार की ओर देख रही है। जनता को बड़ी उम्मीद है कि मोदी सरकार बजट 2025 में राहत देने वाले कई बड़े ऐलान कर सकती है। वहीं, बात करें सीनियर सिटीजन की उम्मीदों की तो इन्हें रेल यात्रा में छूट सहित कई अन्य चीजों को लेकर उम्मीद है।.
Senior Citizen Discount in Train Ticket वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फिर से कहा कि सुरक्षा पर FY26 में भी फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर यात्रियों और माल ढुलाई के लिए मजबूत और सुरक्षित बना रहे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को एक बार फिर छूट का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार रेल बजट में वंदे भारत, अमृत भारत जैसी कई नई ट्रेनों की घोषणा भी हो सकती है। वहीं इस बजट से मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को लेकर भी कोई बड़ी घोषणा हो सकती है।
बता दें कि 2019 के अंत तक भारतीय रेलवे मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों की टिकट पर सीनियर सिटीजन को छूट देता था। 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरुषों को टिकट पर 40% और 58 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को 50% की छूट मिलती थी। उदाहरण के तौर पर अगर राजधानी एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी का टिकट 4,000 रुपए का था, तो सीनियर सिटीजन के लिए यह टिकट 2,000 या 2,300 रुपए में मिलता था।
वहीं, कोविड-19 महामारी के दौरान, 2020 में सरकार ने रेलवे टिकट पर मिलने वाली छूट को बंद कर दिया। महामारी खत्म होने के बाद भी यह सुविधा दोबारा शुरू नहीं की गई। सीनियर सिटीजन का कहना है कि उनके पास रिटायरमेंट के बाद आय के सीमित साधन होते हैं। ऐसे में रेलवे छूट से उनकी यात्रा सस्ती हो जाती थी। अब, वे चाहते हैं कि इस छूट को दोबारा शुरू किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।
Follow us on your favorite platform: