Union Budget 2025 / Image Credit: IBC24
नई दिल्ली : Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट संसद में पेश करेगी। इस बार बजट में कुछ खास और बड़े ऐलान होने की उम्मीदे जताई जा रही है। आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है। इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान कर सकती है। इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं संसद भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बजट पेश होने से पहले इस कैबिनेट मीटिंग में बजट को मंजूरी दी जाएगी। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी। कैबिनेट की बैठक में बजट 2025-2026 को मंजूरी दे दी गई है।