CG Budget Session Live: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा.. ‘मैं भी मोर्चा से, जो आग उनके दिल में है वही आग मेरे दिल में भी’.. नहीं लगेगा घंटे भर का वक़्त..

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 12:41 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 12:41 PM IST

रायपुर: विधानसभा में जारी बजट सत्र के चौथे दिन की शुरुआत हंगामेदार रही। प्रश्नकाल में प्रदेश के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप्प काण्ड की गूँज सुनाई दी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस पर सवाल किया कि महादेव सट्टा ऐप व अन्य सट्टा ऐप के संबंध में कब कब और क्या-क्या शिकायत की गई है? यह भी पूछा कि इस पर क्या-क्या कार्रवाई की गई है? अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोग शमिल है, ये काफी संवेदनशील मामला है। दुबई से इसका संचालन चल हो रहा है।

CG Budget Session Live: सदन में गूंज रहा महादेव सट्टा का मामला.. मूणत के सवाल पर विजय शर्मा का जवाब.. धर्मजीत की मांग ‘आरोपियों के घर बुलडोजर चलवाओ’..

इस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, नौजवान जो राह से भटके हुए हैं ऐसे युवा महादेव सट्टा एप से जुड़कर अपनी बर्बादी का रास्ता चुन लिया। अब तक 90 एफआईआर दर्ज हुई है. 67 प्रकरणों में से 54 पर चालान पेश हो गया है। दुबई में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोग ही इसका संचालन कर रहे हैं। लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ है. रेड कॉर्नर नोटिस दिया गया है। प्रत्यर्पण के लिए प्रयास चल रहा है. महादेव एप से जुड़े बैंक अकाउंट फ़्रीज किया गया है। जिन अधिकारियों की भूमिका पाई गई उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है. दो जेल में हैं. कुछ सस्पेंड हैं। राजेश मूणत जी युवा मोर्चे से हैं और मैं भी युवा मोर्चा से हूँ। जो आग उनके दिल में है वही आग मेरे दिल में भी है. जैसे ही फ़ैसला आ जाएगा। विष्णुदेव सरकार को एक घंटा भी नहीं लगेगा कार्रवाई करने में देरी नहीं करेगी।

Harda Blast Deaths: लाश उगल रहा ‘हरदा का मलबा’.. ढेर से निकाला गया महिला का क्षत-विक्षत शव, अबतक इतनी मौतें..

राजेश मूणत ने कहा, रविकान्त नाम के एक व्यक्ति का थाने में दर्ज बयान सामने आया है कि उसे उसके दोस्त ने बैंक में खाता खुला दिया। उसके खाते में पैसा आने लगा उसे ही नहीं पता. ऐसे एक नहीं हजारों प्रकरण है। यदि इस तरह के करोड़ों के लेन देन का मामला संज्ञान में आ गया है तो फिर कार्रवाई करने में देरी क्यों हो रही है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, आनलाइन गेमिंग और बेटिंग के लिए पूर्व में प्रावधान नहीं था। नये नियम में प्रावधान जोड़े गये हैं। इस प्रकरण में जांच जारी है। पूरी ताक़त के साथ इस मामले की जांच की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, सामान्य प्रशासन विभाग से यह बताया गया है कि ईडी की तरफ से अब तक सरकार को ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे