Union Budget 2024 : Modi Govt will Start Skill internship Program and Give Money 5 Thousand Per Month

Union Budget 2024 New Updates: मोदी सरकार ने बजट में रखा युवाओं का खास ध्यान, मिलेगी स्किल ट्रेनिंग, खाते में आएंगे हर महीने 5000 हजार रुपए

मोदी सरकार ने बजट में रखा युवाओं का खास ध्यान, मिलेगी स्किल ट्रेनिंग: Union Budget 2024 : Modi Govt will Start Skill internship Program and Give Money 5 Thousand Per Month

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2024 / 12:07 PM IST
,
Published Date: July 23, 2024 12:07 pm IST

नई दिल्लीः Modi Govt will Start Skill internship Program  मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने बतौर वित्त मंत्री यह बजट पेश किया। बजट के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। इस बार के बजट में युवाओं के लिए कई खास प्रावधान किए गए हैं। उच्च शिक्षा के लिए हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर होगा। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए हर साल 1 लाख छात्रों को 3% के वार्षिक ब्याज पर सीधे 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Read More : Union Budget 2024 Hindi Live : युवाओं को बड़ी सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ये बड़ा ऐलान, पहली बार नौकरी वालों के लिए भी बड़ी घोषणा 

प्वाइंट में समझे युवाओं के लिए क्या है खास

  • पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक हर महीने 300 रुपये अतिरिक्त पीएफ देगी सरकार
  • अनसिक्योरड एजुकेशन लोन 10 लाख तक देशी संस्थानों में पढ़ने के लिए मिलेगा।
  • युवाओं को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी। 30 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी।
  •  इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया।
  •  केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार के लिए पांच योजनाएं लाएगी। आने वाले 5 साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार।
  •  अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप प्रदान कराएगी। एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।

Read More : Union Budget 2024 New Updates: कॉलेज छात्रों को मोदी सरकार का तोहफा, ले सकेंगे 10 लाख रुपए तक का लोन, ब्याज में भी इतनी छूट 

9 प्रथामिकताओं पर रहेगा जोर: वित्त मंत्री

Modi Govt will Start Skill internship Program  वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जलवायु अनुकूल बीज विकसित करने के लिए अनुसंधान की व्यापक समीक्षा करेगी। चालू वित्त वर्ष में विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे, नौ प्राथमिकताओं पर जोर रहेगा। सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा। जैसा कि अंतरिम बजट में कहा गया है, हमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बजट में नौ प्राथमिकताओं का निर्धारण किया गया है, इसमें उत्पादकता, कृषि क्षेत्र की मजबूती, विनिर्माण और सेवाएं तथा अगली पीढ़ी के सुधार शामिल है। हमारी सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के लिए तीन योजनाएं लागू करेगी। ये ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगी और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान और कर्मचारियों और नियोक्ताओं को सहायता पर ध्यान केंद्रित करेंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए आबंटन 1.52 लाख करोड़ रुपये है।

Read More : Union Budget 2024: आम बजट में बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, जानें क्या मिली नई सौगात? 

सीतारमण ने कहा- भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। ये वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट है। उन्होंने अपना भाषण सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर शुरू किया। उन्होंने कहा कि ‘भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है। महंगाई लगातार कंट्रोल में है। खाने-पीने की चीजें भी पहुंच में हैं। जैसा कि अंतरिम बजट में कहा था – गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता – हम इन चार जातियों पर फोकस करना चाहते हैं। एक महीने पहले हमने लगभग सभी मेजर फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी की घोषणा की है। 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चल रही है।’