नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर दिया है। बजट के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। इस बार का बजट कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएँ, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, नवाचार, अनुसंधान और विकास और अगली पीढ़ी के सुधारपर फोकस रहा। वहीं, बजट में सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर टिकी थी कि, इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा। आइए जानते हैं..
बजट में महंगी हुई ये चीजें (Budget me kya mahanga hua)
प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
हवाई सफर महंगा हुआ
सिगरेट महंगी हुई
सस्ती हुई ये चीजें
बजट में बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा की है। वहीं, कैंसर की दवा भी सस्ती कर दी है। साथ ही लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की घोषणा की गई है, जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भी सस्ते हो सकते हैं। इसके अलावा इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा की गई है।