TS Singh Deo Letter to Central Government: अंबिकापुर: आज केंद्र की मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया हैं। इस बजट में सरकार ने रेलवे के बजट को भी समाहित किया है। इस बार रेलवे को बजट में 2.62 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। इस आवंटन का सबसे बड़ा हिस्सा 1.8 लाख हजार करोड़ रुपये सुरक्षा पर खर्च किया जाएगा। इसमें पुराने ट्रैक की जगह नए ट्रैक लगाना, सिग्नल सिस्टम को नई तकनीक के साथ विकसित करना और फ्लाईओवर-अंडरपास का निर्माण करना और ट्रेनों में कवच प्रणाली स्थापित करने में ये राशि खर्च की जाएगी।
बहरहाल प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने रेनुकूट-अम्बिकापुर-कोरबा रेल मार्ग परियोजना को बजट में शामिल करने की मांग की हैं। अब देखना होगा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में नई रेल लाइनों को बिछाने के लिए अनुमानित 34,603 करोड़ रुपये की राशि के आवंटन की योजना तैयार की गई हैं क्या उसमें सरकार इस परियोजना को शामिल करती है या नहीं?
TS Singh Deo Letter to Central Government: बजट पेश होने से पूर्व प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने भी केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में भेंट की थी। उन्होंने प्रदेश के अलग अलग रेल परियोजनाओं को बजट में शामिल करने और इन्हे जल्दी पूरा कराने की मांग रेलमंत्री से की थी। जिन परियोजनाओं पर रेलमंत्री और सीएम के बीच चर्चा हुई थी उनमें धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा नई लाइन परियोजना (240 किमी), अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना (200 किमी), खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना (277 किमी) और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना (140 किमी) को शामिल करने की मांग हुई थी।
नई रेल लाइन के लिए राशि
केंद्रीय बजट 2024-25 में नई रेल लाइनों को बिछाने के लिए अनुमानित 34,603 करोड़ रुपये की राशि के आवंटन की योजना है। पिछले आम बजट में यह राशि 34,410 करोड़ रुपये थी। वहीं, दोहरी रेल लाइन बिछाने के लिए भी बजट की राशि को कम किया गया है। 2024-25 के बजट में इसके लिए अनुमानित 29,312 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके लिए 2023-24 के बजट में 35,046 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
इस बजट में रेलवे की विद्युतीकरण परियोजनाओं के लिए अनुमानित 6472 करोड़ रुपये आवंटित करने की योजना बनाई गई है। यह राशि 2023-24 के केंद्रीय बजट 8361 करोड़ रुपये थे। वहीं, रेलवे के यात्रियों की सुविधाओं के लिए 2024-25 के 15,511 करोड़ रुपये आवंटित करने की योजना है। पिछले बजट में यह राशि 9,618 करोड़ रुपये थी।
सिग्नल और दूरसंचार संबंधी कार्यों के लिए भी बजट की राशि को बढ़ाया गया है। इसके लिए इस बजट में 4647 करोड़ रुपये आवंटित करने की योजना है। 2023-24 के आम बजट में यह राशि 3,581 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, रेलपथ नवीकरण के लिए भी बजट की राशि को बढ़ाया गया है। इस बजट में इसके लिए 17,652 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की योजना है। पिछले केंद्रीय बजट में यह राशि 16,826 करोड़ रुपये थी।
TS Singh Deo Letter to Central Government: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय बजट में रेल मंत्रालय को एतिहासिक राशि का आवंटन हुआ है। रेलवे को बजट में 2.62 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। इस आवंटन का सबसे बड़ा हिस्सा 1.8 लाख हजार करोड़ रुपये सुरक्षा पर खर्च किया जाएगा। इसमें पुराने ट्रैक की जगह नए ट्रैक लगाना, सिग्नल सिस्टम को नई तकनीक के साथ विकसित करना और फ्लाईओवर-अंडरपास का निर्माण करना और ट्रेनों में कवच प्रणाली स्थापित करने में ये राशि खर्च की जाएगी।