BudgetWithIBC24: देश को विकास के पद पर अग्रसर करने वाला होगा बजट, अंतरिम बजट पर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान

Rajendra Shukla On Budget 2024 उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा मोदी सरकार का यह अंतरिम बजट देश को विकास के पद पर अग्रसर करने वाला होगा

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 10:31 AM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 10:31 AM IST

Rajendra Shukla On Budget 2024: जबलपुर। कुछ ही देर में देश का अंतरिम बजट पेश होने वाला है। मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह अंतरिम बजट देश को विकास के पद पर अग्रसर करने वाला होगा। बजट गरीब कल्याण और अंत्योदय पर आधारित होगा।

Rajendra Shukla On Budget 2024: जब उनसे झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने कहा कि यह जरूरी नहीं की संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति भ्रष्टाचार करते रहे और ED और सीबीआई जैसी एजेंसियां हाथ पर हाथ धरे बैठ रहे। देश में जब से मोदी सरकार है तब से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है और इस तरीके की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। राहुल गांधी की लोकप्रियता लगातार घट रही है यही वजह है कि घटक दल उनसे दूर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Shivraj Singh News: लोकसभा चुनाव से पहले ये क्या कह गए शिवराज जी! निजी कार्यक्रम के दौरान ठोका दावा, जानें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- MPPSC 2024 Latest News: MPPSC के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, बढ़ाई गई रिक्त पदों की संख्या, अब इतने पदों पर होगी भर्ती

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें