MP Harsimrat Kaur Badal on Budget 2024: नई दिल्ली। आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में अगले तीन महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा रहा। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले ये अंतरिम बजट उम्मीदों की परंपरा पर भारी पड़ा। जहां एक तरफ बीजेपी के नेताओं ने इसे अच्छा बताया तो विपक्ष ने इस बजट को खोखला बताया।
MP Harsimrat Kaur Badal on Budget 2024: इसी कड़ी में शिरोमणी अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने जारी हुए बजट पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था कि ‘हम जुलाई में बजट पेश करेंगे’… आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते… आज आपके पास मौका था कि पिछले 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करें न कि जनता को और सपने दिखाएं।”
MP Harsimrat Kaur Badal on Budget 2024: दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं। यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है। हालांकि आम आदमी को इस मिनी बजट में सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान की उम्मीद थी। लेकिन इस बजट में आम आदमी के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। इस बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़ी वेलफेयर स्कीम के लिए फंड जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- BudgetWithIBC24: अंतरिम बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, देखें कितना पड़ा असर
ये भी पढ़ें- BudgetWithIBC24: वित्त मंत्री ने सदन में लक्षद्वीप का किया जिक्र, जानें पर्यटन को लेकर बजट में क्या?
#WATCH शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था कि ‘हम जुलाई में बजट पेश करेंगे’… आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते… आज आपके पास मौका था कि पिछले 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करें न कि जनता को और सपने दिखाएं।” pic.twitter.com/49r9LFbF8F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024