नई दिल्ली। देश का बजट पेश होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश होना है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबंधित अधिकारियों को बजट की सभी तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले बजट में ऐसा कोई प्रावधान किया जाता है तो टैक्स छूट की लिमिट 8 लाख रुपए तक हो सकती है।
न्यू टैक्स रिजीम में होगा बदलाव
आपको बता दें कि ये चुनावी साल है। इसलिए सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए बजट पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि टैक्सपेयर्स को खुश करने के न्यू टैक्स रिजीम में मामूली बदलाव की खबर मिल रही है। वर्तमान में मौजूदा टैक्स छूट 7 लाख रुपए है। इसे बढ़ाकर 7.5 लाख रुपए किया जा सकता है। मतलब 50 हजार रुपए की अतिरिक्त छूट दी जा सकती है। आपको बता दें कि पिछले बजट में ही इस दायरे को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किया था।
कितनी इनकम होगी टैक्स फ्री
जानकारी मुताबिक मंत्रालय के सूत्रों का दावा है कि आने वाले फाइनेंशियल ईयर में 8 लाख रुपए की सैलरी ट्रैक्स फ्री हो सकती है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में 7.5 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स छूट है। इसमें बेसिक एग्जम्प्शन, रीबेट और स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल है। हालांकि आपको बता दें कि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा ऐसी नहीं हुई हैं।