नई दिल्ली: Big Announcement For Women आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में अपना पहला अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है। पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा। बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और आशा बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
Big Announcement For Women वित्त मंत्री सीतारमण ने महिलाओं को लखपति दीदी बनाने को लेकर कहा कि पिछली बजट में हमने 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है। पिछले बजट में हमारा लक्ष्य करोड़ 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का था, लेकिन इस बजट में उसे बढ़ाकर 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया है।
वहीं, आशा कार्यकर्ताओं के लिए ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब आशा कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा। इससे आशा कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने आम जनता को राहत देते हुए ऐलान किया है कि देश के 1 करोड़ परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।