Home » Budget 2024 » Finance Minister's announcements for Andhra Pradesh and Bihar in the budget
Andhra Pradesh and Bihar Budget 2024: अपने सहयोगी नीतीश और नायडू के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, दोनों के राज्यों के लिए वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
अपने सहयोगी नीतीश और नायडू के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, Finance Minister's announcements for Andhra Pradesh and Bihar in the budget
Publish Date - July 23, 2024 / 02:10 PM IST,
Updated On - July 23, 2024 / 02:10 PM IST
नई दिल्लीः Andhra Pradesh and Bihar Budget 2024 मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने बतौर वित्त मंत्री यह बजट पेश किया। इस बार के बजट में सियासी गठबंधन का असर देखने को मिला। निर्मला सीतारमण ने दोनों राज्यों को मिलाकर 74 हजार करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। इसमें बिहार को 58 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा और आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
बिहार में कई सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे और बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की गई।
बिहार के पीरपैंती में 21,400 करोड़ रुपए की लागत से 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। Andhra Pradesh and Bihar Budget 2024
बाढ़ से निपटने और राहत के लिए 11,500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
बिहार के महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर को विकसित किया जाएगा।
बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट्स बनाए जाएंगे।
बिहार में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया जाएगा।
गंगा नदी पर दो नए पुल बनाए जाएंगे।
अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।