BudgetWithIBC24: अब एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में भी होगी वंदे भारत जैसी बोगी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 40 हजार डिब्बों को बदलने का किया ऐलान | Express and Superfast train will Convert as Vande Bharat Nirmala Sitharaman will Announce in Budget 2024

BudgetWithIBC24: अब एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में भी होगी वंदे भारत जैसी बोगी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 40 हजार डिब्बों को बदलने का किया ऐलान

Superfast train will Convert as Vande Bharat: अब एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में भी होगी वंदे भारत जैसी बोगी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 40 हजार डिब्बों को बदलने का किया ऐलान

Edited By :   Modified Date:  February 1, 2024 / 12:22 PM IST, Published Date : February 1, 2024/12:22 pm IST

नई दिल्ली: Superfast train will Convert as Vande Bharat आज मोदी सरकार का अं​तरिम बजट पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में अपना पहला अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है। पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा। अब तक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जितने ऐलान किए हैं उससे ये पता चलता है कि अंतरिम बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। यानि युवा, किसान, गरीब, मध्यमवर्गीय सहित सभी वर्ग के लोगों को सौगात मिलेगी।

Read More: BudgetWithIBC24: हर महीने दी जाएगी 300 यूनिट फ्री बिजली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का खुला पिटारा… 

Superfast train will Convert as Vande Bharat रेलवे के क्षेत्र में घोषणा करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट में हमारी सरकार ने 40000 नॉर्मल रेल के डिब्बों को वंदे भारत की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही अब ट्रेनों की लेटलतीफी से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही बजट में इस बात की घोषणा की गई है कि माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा। यानि मागाड़ियों के संचालन के लिए अगल से कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

Read More: BudgetWithIBC24: लखपति दीदी को दिया बढ़ावा, 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में आया बदलाव, बनी आत्मनिर्भर

अपने बजट 2024 में निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि किसान अब सभी फसल में नैनो डीएपी का उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले सरकार ने नैनो यूरिया की सौगात किसानों को दी थी। वहीं, मत्स्य पालक किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार करने का लक्ष्य तय किया है। इस दौरान वित्तमंत्री ने दुग्ध उत्पादक किसानों को भी बढ़ावा देने का ऐलान किया है।

Read More: BudgetWithIBC24: निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और आशा कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा ऐलान, जानिए क्या निकला वित्त मंत्री पिटारे से

इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के लिए ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब आशा कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा। इससे आशा कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने आम जनता को राहत देते हुए ऐलान किया है कि देश के 1 करोड़ परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।

Read More: BudgetWithIBC24 : नहीं बंद होगी पीएम आवास योजना, अगले 5 वर्षों में बनाए जाएंगे 2 करोड़ और घर, बजट में आया ये फैसला

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp