BudgetWithIBC24 : मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर बोले कांग्रेस सांसद, कहा- ‘इससे बहुत कुछ नहीं निकला’

Shashi Tharoor on Interim Budget 2024: कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं, "यह बजट में रिकॉर्ड पर सबसे छोटे भाषणों में से एक था।

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 01:06 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 01:06 PM IST

BudgetWithIBC24 : नई दिल्ली। आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है। पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा।

 

इस बजट में महिलाओं और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया। तो वहीं निर्मला सीतारमण द्वारा कहा गया कि साल 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होगा। इस बजट में ​कई बड़ी बातों का जिक्र किया गया तो वहीं टैक्स स्लैब को लेकर कोई बदलाव नहीं गया। अब इस बजट पर विपक्ष की ओर से निशाना साधा जा रहा है।

read more : BudgetWithIBC24 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, सदन में की गई ये 10 बड़ी घोषणाएं.. 

अंतरिम बजट पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया

अंतरिम बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं, “यह बजट में रिकॉर्ड पर सबसे छोटे भाषणों में से एक था। इससे बहुत कुछ नहीं निकला। हमेशा की तरह बहुत सारी बयानबाजी, कार्यान्वयन पर बहुत कम ठोस बातें।” उन्होंने यह स्वीकार किए बिना विदेशी निवेश के बारे में बात की कि निवेश में काफी कमी आई है। उन्होंने कई चीजों के बारे में बात की जो अस्पष्ट भाषा में हैं जैसे ‘विश्वास’ और ‘आशा’ इत्यादि। लेकिन जब कठिन आंकड़ों की बात आती है, तो बहुत कुछ आँकड़े उपलब्ध हैं…यह पूरी तरह से सामान्यताओं में छिपा हुआ और पर्याप्त सार-संक्षेप के बिना और न ही अर्थव्यवस्था की विशिष्ट समस्याओं को संबोधित करने की इच्छा के संदर्भ में एक बहुत ही निराशाजनक भाषण होने जा रहा है…”

अंतरिम बजट 2024 पर कांग्रेस सांसद मनीष

अंतरिम बजट 2024 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी कहते हैं, “यह एक ‘वोट-ऑन-अकाउंट’ है जिसका एकमात्र उद्देश्य सरकार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए वित्तीय स्थिति में बनाए रखना है। चिंता की बात यह है कि 18 लाख करोड़ रुपये का बजट घाटा है. इसका मतलब है कि सरकार अपने खर्च के लिए उधार ले रही है. अगले साल यह संख्या और बढ़ने वाली है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp