रायपुर: विधानसभा में जारी बजट सत्र के चौथे दिन की शुरुआत हंगामेदार रही। प्रश्नकाल में प्रदेश के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप्प काण्ड की गूँज सुनाई दी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस पर सवाल किया कि महादेव सट्टा ऐप व अन्य सट्टा ऐप के संबंध में कब कब और क्या-क्या शिकायत की गई है? यह भी पूछा कि इस पर क्या-क्या कार्रवाई की गई है? अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोग शमिल है, ये काफी संवेदनशील मामला है। दुबई से इसका संचालन चल हो रहा है।
मूणत के सवाल पर डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने विस्तार से जवाब देते हुए बताया कि महादेव सट्टा ऐप की कुल 28 शिकायत प्राप्त हुई है, 90 अपराध पंजीकृत किए गए हैं। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्लकूलर जारी किया गया है। पूरी ताकत के साथ इस विषय की जांच की जाएगी, किसी की भी परवाह किए बिना जो-जो गुनहगार है उनको जेल के पीछे भिजवाया जाएगा।
राजेश मूणत ने पूछा कि जब संज्ञान में नहीं आया तो बयान कैसे हुए ?राशि का ट्रांजैक्शन कैसे होता था इसकी जांच होनी चाहिए।
गृह मंत्री ने कहा कि आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी भी की जा रही है। चार्टर्ड प्लेन से दुबई आरोपी की बारात जाने वालों की लिस्ट भी निकली जा रही है। मूणत ने पूछा कि किन अधिकारियों को बचाने का प्रयास हो रहा है? क्या सरकार इस केस को सीबीआई को जांच के लिए सौंपेंगी?
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मछली ही नहीं अगर कोई मगरमच्छ होगा तो भी पकड़ा जाएगा।
राजेश मूणत ने ‘सैंया भय कोतवाल तो डर रहेगा’ की कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारी शामिल है तो जांच कैसे होगी ?
भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि आरोपियों के घर में बुलडोजर चलवाए तभी खौफ पैदा होगा।
भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस मामले में जिस तरह के कार्रवाई होनी चाहिए नहीं हो रही है।
भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इस मामले में गृह मंत्री का जो बयान आया है वह अपर्याप्त है।
गृह मंत्री ने कहा क्या इस मामले की जांच ईडी कर रही है। थोड़ा इंतजार कर लें कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
राजेश मूणत ने कहा कि आप जिनको बचाने का प्रयास कर रहे हैं वो किसी के नहीं। भाजपा के सदस्यों ने 30 मिनट इस मामले में गृह मंत्री को घेरा। आधा घंटे इस मसले पर चर्चा चली।