BudgetWithIBC24: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिमं बजट पेश कर रही हैं। इसी के साथ ही ये पीएम मोदी के कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने भाषण में बोलीं कि रोजगार के नए अवसर बनाएंगे। देश को नई दिशा की उम्मीद है। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास तेजी से हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ाई ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के अवसर पैदा करेंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा। 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया गया है। जिसमें 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी। वहीं अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर आत्मनिर्भर बनाया गया है।
BudgetWithIBC24: इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है। 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है। 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि, मैंने टैक्स रेट में कटौती की है। 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है। 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे।