BudgetWithIBC24: वित्त मंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट, जानें अंतरिम और पूर्ण बजट में क्या अंतर है

BudgetWithIBC24: वित्त मंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट, जानें अंतरिम और पूर्ण बजट में क्या अंतर है

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 10:42 AM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 10:57 AM IST

BudgetWithIBC24: आज लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करेंगे। इसके साथ ही इस आखिरी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मध्यम वर्ग, किसानों और श्रमिकों को यानी कुल मिलाकर आम जनता को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि अप्रैल मई के समय लोकसभा चुनाव होने वाले उससे पहले आज वित्त मंत्री सीतारमण आज देश का अंतरिम बजट पेश करने जा रही है। साथ ही कुछ महीनों की आय और व्यय की जानकारी वित्त मंत्री इस बजट के जरिए देंगी। हर साल सरकार का पूर्ण बजट आता है, जो पूरे वित्त वर्ष के लिए होता है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि यह अंतरिम बजट क्या है। लेकिन जिस साल लोकसभा चुनाव होने होते हैं, उस साल चुनाव के कुछ महीनों के लिए अंतरिम बजट आता है।

Read More: BudgetWithIBC24 : मोदी सरकार का अंतरिम बजट, चुनावी साल में तोहफों की बारिश, यहां देखें LIVE.. 

कब आता है अंतरिम बजट

दरअसल, चुनाव होने के बाद आने वाली ऩई सरकार को ही पूरे वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करने का अधिकार होता है। अंतरिम बजट में नई सरकार के गठन और फिर उसकी ओर से बजट पारित किए जाने तक खर्च की अनुमति होती है। जिसमें नई सरकार के बजट आने तक खर्च और आय का ब्योरा दिया जाता है। इसके साथ ही नए बजट के आने तक के लिए एक अस्थायी प्रावधान होता है। इसलिए इसे अंतरिम बजट कहा जाता है।

Read More: BudgetWithIBC24: देश को विकास के पद पर अग्रसर करने वाला होगा बजट, अंतरिम बजट पर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान 

BudgetWithIBC24: इसके साथ ही इस अंतरिम बजट में सरकार का खर्च, राजस्व, राजकोषीय घाटा, वित्तीय प्रदर्शन और अगले कुछ महीनों का अनुमान जारी किया जाता है। तो वहीं पूर्ण बजट में पूरे साल का वित्त बजट पेश किया जाता है। लेकिन ये भी ध्यान रहे कि चुनाव खत्म होने के बाद ही नई सरकार बजट लेकर आती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp