New Income Tax Regime: नए आयकर रिजीम में बड़ा बदलाव, 7.75 लाख की इनकम हुई टैक्स-फ्री, मीडिल क्लास लोगों को मिली बड़ी राहत

नए आयकर रिजीम में बड़ा बदलाव, 7.75 लाख की इनकम हुई टैक्स-फ्री, Big change in new income tax regime, income of Rs 7.75 lakh becomes tax-free

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 12:48 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 12:55 PM IST

नई दिल्लीः New Income Tax Regime मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने बतौर वित्त मंत्री यह बजट पेश किया। बजट के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। आयकर में छूट की बात करें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को वो सौगात दे दी गई, जिसकी उसे उम्मीद थी। सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम में जहां एक तरफ स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को बदला है। वहीं इसके टैक्स स्लैब्स को भी पहले से आसान बनाया है। हालांकि सरकार से ओल्ड टैक्स रिजीम में भी छूट बढ़ाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसको बदलने से सरकार ने दूरी बनाए रखी है। न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को 50,000 रुपए से बढ़ाकर 75,000 रुपए कर दिया गया है। इससे अब आम आदमी की इफेक्टिव तौर पर 7.75 लाख रुपए की इनकम टैक्स फ्री हो गई है।

Read More : Union Budget 2024: आम बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान! महिलाओं के नाम से प्रॉपर्टी खरीदने पर मिलेगी बड़ी छूट… 

महिला और लड़कियों के लिए 3 लाख करोड़

New Income Tax Regime सीतारमण ने कहा, ‘महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी। राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा किया जाएगा। विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे में कोप्पार्थी क्षेत्र और हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे में ओरवाकल क्षेत्र में विकास के लिए फंड दिया जाएगा।

Read More : Union Budget 2024 Live: सोना-चांदी, चमड़े के जूते सहित ये चीजें होंगी सस्ती, मीडिल क्लास लोगों के लिए बड़ा ऐलान

बजट में बिहार के लिए घोषणा

सीतारमण ने कहा, ‘हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे। इससे पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। हम सड़क संपर्क परियोजनाओं के विकास में भी सहयोग करेंगे। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोध गया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा और बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपए की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन के पुल का निर्माण होगा।’