Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक फैसले से शेयर बाजार में मचेगा तहलका! बजट पर है निवेशकों की नजर

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेगी। बजट में शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 06:02 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 06:02 PM IST

नई दिल्ली : Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेगी। बजट में शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले कई ऐलान हो सकते हैं। इस बजट में टैक्‍स से लेकर इनकम बढ़ाने पर फोकस रह सकता है। कई एक्‍सपर्ट उम्‍मीद लगा रहे हैं कि कैपिटल गेन टैक्‍स को लेकर सरकार कुछ अनाउंसमेंट कर सकती है। अगर सच में बजट में कुछ ऐसा होता है तो कल शेयर बाजार में भारी उतार या चढ़ाव हो सकता है।

दूसरी ओर, आर्थिक सर्वेक्षण में शेयर बाजार में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स और F&O ट्रेडर्स के नुकसान पर प्रकाश डाला गया। आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में कहा गया कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। साथ ही शेयर बाजार में सट्टेबाजी की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे लोगों को तगड़ा नुकसान हो रहा है। इकोनॉमिक सर्वे में सरकार की तरफ से ऐसा जिक्र बजट में शेयर बाजार के लिए कुछ खास ऐलान की उम्‍मीद जता रहा है।

यह भी पढ़ें : Ration Card Gramin List 2024 : राशन कार्ड की नई सूची हुई जारी, यहां से चेक करें अपना नाम 

एक फैसले से शेयर बाजार में आएगा भूकंप

Union Budget 2024:  अनुमान है कि अगर सरकार रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को नुकसान होने से बचाने के लिए Capital Gain Tax में इजाफा करती है तो शेयर बाजार में भारी गिरावट आ सकती है। कुछ एक्‍सपर्ट का तो ये भी कहना है कि ये गिरावट आम चुनाव परिणाम 2024 के दिन यानी 4 जून को हुई गिरावट के बराबर हो सकती है या फिर Capital Gain Tax कम होता है तो बाजार में तेजी आ सकती है।

इसके अलाव, शेयर बाजार में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स और F&O ट्रेडर्स के नुकसान को रोकने के लिए कुछ खास ऐलान होता है तो भी शेयर बाजार धाराशायी हो सकता है। रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स और F&O ट्रेडर्स को नुकसान से बचाने के लिए हाई टैक्‍स लगा सकती है। साथ ही सालाना इनकम भी तय कर सकती है।

वहीं, बजट से पहले RBI गर्वनर ने कहा है कि बैंकों से लिक्विड‍िटी घट रही है और शेयर बाजार के मार्केट कैपिटल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका मतलब साफ है कि लोगा ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं। अब इन्‍वेस्‍टर्स एफडी या अन्‍य कम रिस्‍क वाली जगहों पर कम पैसा लगा रहे हैं। ऐसे में लिक्विडिटी बढ़ाने और लोगों की सेविंग्‍स को सुरक्षित करने के लिए भी सरकार कुछ ऐलान कर सकती है, जिसका शेयर बाजार पर निगेटिव असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : Youtube Server Down in India: भारत में यूट्यूब का सर्वर डाउन.. एप्प और वेबसाइट में आ रही इस तरह की समस्या, जानें कब तक होगा सामान्य..

जुआ की तरह शेयर बाजार को देख रहे निवेशक

इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि F&O ट्रेडिंग में ज्‍यादातर लोग बहुत ज्‍यादा लाभ की उम्‍मीद में पैसे लगा रहे हैं और इसे एक जुआ के नजरिए से सोच रहे हैं। ये विचार डेरिवेटिव ट्रेडिंग में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स की संख्‍या बढ़ा रहा है। जिस कारण उन्‍हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि निवेशकों में जागरुकता बढ़ाना और उन्हें निरंतर वित्तीय शिक्षा देना आवश्यक है, ताकि उन्हें डेरिवेटिव ट्रेडिंग से कम या नकारात्मक अपेक्षित रिटर्न के बारे में चेतावनी दी जा सके।

निवेशक सबकुछ लुटाने को है तैयार

Union Budget 2024:  सर्वे में कहा गया है कि डेरिवेटिव ट्रेडिंग में ऐसे लोगों की संख्‍या ज्‍यादा है, जो सबकुछ दाव पर लगाने को तैयार हैं और जल्‍द से जल्‍द लाखों-करोड़ों रुपए बनाने की सोच रख रहे हैं। इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया कि इक्विटी कैश सेगमेंट टर्नओवर में व्यक्तिगत निवेशकों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 24 में 35.9 प्रतिशत थी। दोनों डिपॉजिटरी के पास डीमैट खातों की संख्या वित्त वर्ष 23 में 1,145 लाख से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 1,514 लाख हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp