BudgetWithIBC24 : नई दिल्ली। आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है। पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा। इस बजट में महिलाओं और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया। तो वहीं निर्मला सीतारमण द्वारा कहा गया कि साल 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होगा।
* लक्षद्वीप सहित द्वीपों में पर्यटन के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी
* FY25 में टैक्स प्राप्तियां 26.02 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान
* प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष कर दरों में कोई बदलाव नहीं
* रूफटॉप सोलर योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।’
* 40,000 ट्रेन डिब्बों को वंदे भारत मानक में बदला जाएगा
* FY25 के राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 5.1% तय किया गया
* मेट्रो रेल, नमो भारत का विस्तार अधिक शहरों तक किया जाएगा
* सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास उपलब्ध कराने में मदद करेगी
* 50-वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण के साथ 1 लाख करोड़ रुपये का कोष निजी क्षेत्र को उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ाने के लिए कम या शून्य ब्याज दरों पर दीर्घकालिक वित्तपोषण प्रदान करेगा।
* वित्तीय वर्ष 2010-15 की 10,000 रुपये तक की विवादित कर मांग को वापस ले लिया गया