नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय जीवन बीमा निगम को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मंत्री ने एलआईसी का एक हिस्सा बेचने की घोषणा की है। वहीं, LIC का IPO लगाने का ऐलान सरकार ने किया है।
Read More News: LIC ने किया इन 23 योजनाओं को बंद करने का बड़ा ऐलान, इस तारीख के बाद…
भारतीय जीवन बिमा निगम ने एक साथ 23 बड़ी योजनाओं को बंद किया है। वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम में एनपीए को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया था। जिसके बाद आज बजट में मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय जीवन बीमा निगम का एक हिस्सा बेचने का ऐलान किया।
Read More News: बजट से सैलरी क्लास, टैक्सपेयर्स की बढ़ी उम्मीद, कटेगी जेब या भरेगी
बता दें कि सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पर नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) की मार पड़ी है। पांच सालों में कंपनी का एनपीए दोगुना हो गया है। जिसे लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आक्रामक रूख दिखाया था।
Read More News: LIC का एनपीए दोगुना होने पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, …
एलआईसी के ये प्लान हुए बंद
एलआईसी के भाग्यलक्ष्मी प्लान, आधार स्तंभ, आधार शिला, जीवन उमंग, जीवन शिरोमणि, बीमा श्री, माइक्रो बचत, न्यू एंडोमेंट प्लस (यूलिप), प्रीमियम वेवर राइडर (राइडर), न्यू ग्रुप सुपरएन्युएशन कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान), न्यू ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान), न्यू ग्रुप लीव इनकैशमेंट प्लान (ग्रुप प्लान), सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, न्यू एंडोमेंट प्लान, न्यू मनी बैक-20 साल, न्यू जीवन आनंद, अनमोल जीवन-II, लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान
जीवन लक्ष्य, जीवन तरुण, जीवन लाभ प्लान , न्यू जीवन मंगल प्लान 31 जनवरी 2020 से बंद हुए हैं।
Read More news: बजट 2020-21, स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 69 हजार करोड़ का प्रावधान