नईदिल्ली । दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम 26 नवंबर तक जारी रहेगा। दिल्ली में बाहर से जरूरी वस्तुओं को छोड़ कर ट्रकों का प्रवेश 26 नवंबर तक बंद रहेगा। यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है।
ये भी पढ़ें: 18 साल से अधिक उम्र की महिला को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, इस राज्य के सीएम ने किया बड़ा वादा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि ‘हवा के स्तर में सुधार होने से कंस्ट्रक्शन को खोलने का निर्णय लिया गया है कंस्ट्रक्शन की सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी। धूल नियंत्रण के लिए गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। 585 मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है। नियमों का पालन नहीं करने पर काम को बंद कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: रायपुर: महिला के साथ गैंगरेप, घुमाने के बहाने ले गया था शख्स, साथी के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
इसके पहले आज दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।