Winter Vacation Govt Orders Issued: यहां 24 दिनों की शीतकालीन की छुट्टियां.. कल से 13 जनवरी तक के लिए बंद हो जायेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग का आदेश

बता दें कि पूरे पंजाब में 19 हजार से ज्यादा स्कूल हैं जिन पर ये आदेश लागू होंगे। इसके अलावा स्कूल का समय और सत्र 3 बार बदलता है।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 10:47 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 10:49 PM IST

Winter Vacation Govt Orders and Notification Issued: लाहौर: भारत के साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कड़ाके की ठण्ड पड़ रही हैं। जाहिर है इस सर्द मौसम में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती हैं। मौसम की इस मार को मद्देनजर रखते हुए पकिस्तान के अलग-अलग प्रांत की सरकार भी स्कूली बच्चों को राहत देते हुए उनके लिए शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर रही है।

Read More: Face To Face MP: हर दिन नई झांकी..तरकश में कितने बाकी? क्या हर रोज नया प्रर्दशन का फॉर्मूला कारगर है ? 

इसी कड़ी में लाहौर के शिक्षा विभाग ने अपने जारी आदेश में बताया है कि सरकारी और निजी स्कूलों के लिए इस बार 24 दिनों की शीतकालीन छुट्टी तय की गई है। इसकी शुरुआत 20 दिसंबर यानी शुक्रवार से शुरू होकर अगले साल के 10 जनवरी को ख़त्म होगी। शिक्षा विभाग ने बताया है कि चूंकि 11 और 12 जनवरी को शनिवार और रविवार का शासकीय अवकाश है लिहाजा अब स्कूलों के पट सीधे 13 जनवरी को खुलेंगे।

पड़ रही कड़ाके की ठण्ड

Winter Vacation Govt Orders and Notification Issued: बता दें कि, पाकिस्तान के लाहौर प्रांत का क्षेत्र कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान 0 डिग्री तक गिर गया है। बीते चार दिनों से जारी ठंड के बीच लाहौर बुधवार को सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसका असर भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।

पंजाब में भी छुटियों का ऐलान

भीषण ठण्ड को देखते हुए भगवंत मान सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है। ये छुट्टियां 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेंगी। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।

Winter Vacation Govt Orders and Notification Issued: सर्दी के दिनों में बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रभाव से सुरक्षित रखने और उन्हें आराम देने के उद्देश्य से सरकार ने यह फैसला लिया है। ये आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। पंजाब के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: CG Ki Baat: मुठभेड़ पर विपक्षी सवाल..बच्चों को किसने बनाया ढाल?, बस्तर में मुठभेड़ को क्यों मुद्दा बना रहा है विपक्ष ? 

19 हजार से ज्यादा स्कूल

बता दें कि पूरे पंजाब में 19 हजार से ज्यादा स्कूल हैं जिन पर ये आदेश लागू होंगे। इसके अलावा स्कूल का समय और सत्र 3 बार बदलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp