Ban on crackers on Diwali : जबलपुर। पटाखों से होने वाले प्रदूषण के कारण दीपावली पर्व, क्रिसमस और नए साल पर पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि NGT भोपाल में दायर याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है, फिलहाल NGT ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है।
ये भी पढ़ें: यहां फिर से लॉकडाउन का ऐलान, बंद होने लगे स्कूल, लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी, कोरोना ने बरपाया कहर
याचिका में में मध्यप्रदेश के बड़े शहर भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत ग्वालियर में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है जबकि जबकि प्रदेश के अन्य शहरो में सिर्फ़ दो घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की मांग की गई है। इस मामले में NGT का फ़ैसला जल्द आ सकता है।
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के उल्लंघन पर असम के मुख्यमंत्री पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी: कांग्रेस
एनजीटी ने एचएसआईआईडीसी से औद्योगिक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करने को कहा