मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर जैसे तालिबान के हिमायती विषधरों को क्यों न 'देश से निकाला' दिया जाए - पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया | Why not 'expelled' Taliban supporters like Munawwar Rana and Swara Bhaskar

मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर जैसे तालिबान के हिमायती विषधरों को क्यों न ‘देश से निकाला’ दिया जाए – पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर कहा है कि मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर जैसे कलाकार नकाब ओढ़े हैं, इन विषधरों पर राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई ही पर्याप्त नहीं, तालिबान के ऐसे हिमायतियों को क्यों न ‘देश निकाला’ दे दिया जाए।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 06:45 AM IST
,
Published Date: August 20, 2021 4:09 pm IST

ग्वालियर। Munavvar Rana and Swara Bhaskar: पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर कहा है कि मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर जैसे कलाकार नकाब ओढ़े हैं, इन विषधरों पर राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई ही पर्याप्त नहीं, तालिबान के ऐसे हिमायतियों को क्यों न ‘देश निकाला’ दे दिया जाए।

ये भी पढ़ें: कोविड-जीरो को छोड़ देना चाहिए? सबके टीकाकरण तक, हम वायरस के साथ नहीं रह सकते

Munavvar Rana and Swara Bhaskar : बता दें कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान मामले में विवादित बयान कहा है कि जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां पर ही है। वे बोले कि जितनी एके-47 उनके पास नहीं होंगी, उतनी तो हिन्दुस्तान में माफियाओं के पास हैं। यहां सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि हिंदू तालिबानी भी होते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में दवा और उपकरण खरीदी मामले में मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

वहीं स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पर एक ट्वीट के जरिए तालिबानी आतंकियों की तुलना हिंदुत्व से करने का आरोप लगा है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम तालिबान द्वारा फैलाई जा रही दहशत के साथ भयभीत और हिंदुत्व द्वारा फैलाई जा रही दहशत के साथ सहज नहीं हो सकते हैं, हम तालिबान द्वारा फैलाई जा रही दहशत के साथ सहज भी नहीं हो सकते हैं, और फिर हिंदुत्व द्वारा फैलाए जा रहे आतंक से नाराज हो सकते हैं।’

ये भी पढ़ें: इंडोनेशिया ने काबुल से 26 नागरिकों को निकाला

‘अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है’ तालिबान से डरने की जरुरत नहीं- मुनव्वर राणा

 
Flowers