ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति, सड़क निर्माण, कॉलेजों में रिक्त पदों की कब होगी पूर्ति? सदन में उठी गूंज

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

This browser does not support the video element.

Cg assembly session update : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति मुद्दे की गूंज सुनाई दी। कांग्रेस सदस्य देवेंद्र यादव ने नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सदन में इस बात को स्वीकार किया।

पढ़ें- गोल्ड में बदल सकता है भारत की ‘चांदी’.. मीराबाई चानू से जुड़ी एक और बड़ी आस?

Cg assembly session update : देवेंद्र यादव ने पूछा- इस पर क्या कार्रवाई की जा रही है? कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया-
मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि संबंधित विभागों को अभिमत के लिए भेजा गया है। ये मामला उच्च न्यायालय में लंबित है विधि विभाग से भी अभिमत मांगा गया है।

पढ़ें- स्कूल से चोरी वैक्सीन की वसूली के निर्देश, ड्यूटी में तैनात कर्मियों से वसूल की जाएगी 16,450 रुपए की रकम

सड़क निर्माण को लेकर उठे सवाल

बसपा विधायक इंदु बंजारे ने पामगढ़ में सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठाए। सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्यों पर कार्रवाई की मांग की। इसका जवाब देते हुए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि पामगढ़ में 62 सड़कों की स्वीकृति हुई, एक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है।

पढ़ें- राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द, आगजनी से 7 कोरोना मरीजों की हुई थी मौत

6 सड़कों में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की शिकायत प्राप्त हुई है। वर्तमान में इन 6 सड़कों में जांच की जा रही है। मंत्री ने BSP विधायक को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इन सड़कों की गुणवत्ता विहीन निर्माण की जांच के लिए आपका जो पत्र मिला है उसके आधार पर जांच कमेटी गठित की गई है आपकी उपस्थिति में इसकी जांच की जाएगी

पढ़ें- अब इन छात्रों को 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स नहीं दे सकेंगे स्कूल, CBSE ने दिए निर्देश

प्रश्नकाल में पूछे गए ये सवाल
कांग्रेस विधायक किस्मतलाल नन्द ने महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर सहायक प्रध्यापकों की पूर्ति को लेकर सवाल किया।
उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ में कितने महाविद्यालय हैं? और उसमें सहायक प्रधायपकों के कितने पद स्वीकृत हैं?

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों की खुशी होगी दोगुनी, 28% से 31% होगा DA,बढ़कर मिलेगी मोटी रकम.. इस माह तक 2021 के डीए का ऐलान 

यदि पद रिक्त है तो वो कब तक भरे जाएंगे ? उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जवाब देते हुए कहा छत्तीसगढ़ में कुल 253 महाविद्यालय हैं। उसमें शासकीय अध्यापकों के 3972 पद स्वीकृत हैं। रिक्त पदों को कब तक भरा जाएगा ये बताना संभव नहीं है। अध्यक्ष ने पूछा कि पिरदा कॉलेज कब खुला था कितने पद रिक्त है ?