Home » Breaking News » We have increased the job creation capacity by 250% in Karnataka since 2019: Home Minister Amit Shah
India News Today 03 March Live Update: CG budget session: हमने कर्नाटक में 2019 के बाद नौकरी देने की क्षमता में 250% की बढ़ोतरी की है। आपको तय करना है कि PFI को बैन करने वाली भाजपा को वोट देना है या आतंकवाद का साथ देने वाली कांग्रेस को वोट देना है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण
हमने कर्नाटक में 2019 के बाद नौकरी देने की क्षमता में 250% की बढ़ोतरी की है। आपको तय करना है कि PFI को बैन करने वाली भाजपा को वोट देना है या आतंकवाद का साथ देने वाली कांग्रेस को वोट देना है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण pic.twitter.com/Vy4wky0ZTM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023
नई दिल्ली। पेगासस फ़ोन में नहीं राहुल गांधी के दिमाग़ में है। बार-बार झूठ बोलकर विदेशी मंचों का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है। आख़िर राहुल जी की ऐसी क्या मजबूरी थी, उनके फ़ोन में ऐसा क्या था कि पेगसास इश्यू पर उन्होंने अपना फ़ोन जमा नहीं करवाया?
भोपाल- बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म। बैठक को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा। लाडली बहना योजना को लेकर हुई है चर्चा। इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने का काम होगा। ताकि हर एक बहन को इसका लाभ मिले।
कर्नाटक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु ग्रामीण के चेन्नाकेशव मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी उनके साथ मौजूद रहे।
कवर्धा अपडेट- गोंडवाना समाज का आंदोलन। पुलिस पर लाठी-पत्थरों से आंदोलनकारियों ने किया हमला। SP लाल उमेंद सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घायल। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनात। बैरिकेड्स लगाने पर पुलिस पर किया हमला। भोरमदेव थाना क्षे के हरमो गांव का मामला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए एम अहमदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
आप जब जेडीएस को वोट देते हो तो वो 25-30 सीट लेकर कांग्रेस के पास चली जाती है और कर्नाटक फिर से भ्रष्टाचारियों के हाथ में हो जाता है। UPA सरकार में कांग्रेस ने कर्नाटक में जितना खर्चा किया था उससे 9 गुना ज्यादा हमारी सरकार ने 8 साल में किया है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण
हमने कर्नाटक में 2019 के बाद नौकरी देने की क्षमता में 250% की बढ़ोतरी की है। आपको तय करना है कि PFI को बैन करने वाली भाजपा को वोट देना है या आतंकवाद का साथ देने वाली कांग्रेस को वोट देना है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण
दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र अल्बुसैदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
भोपाल- बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू। बैठक पर बोले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह। लाडली बहना योजना के कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी। 5 मार्च से शुरू हो रही लाडली बहना योजना। बजट जनता के हित को ध्यान में रखकर बनाया। अब कांग्रेस के पास कुछ कहने को नहीं बचा। इसलिए हंगामा करने की बात कह रही कांग्रेस।
झारखंड: जी20 प्रतिनिधियों ने रामगढ़ में पतरातू झील का दौरा किया।
कर्नाटक: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने देवनहल्ली, बेंगलुरु ग्रामीण में 'विजय संकल्प रथ यात्रा' का शुभारंभ किया।
रायपुर- पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पूरे देश के संबंध में ये बात कही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद नक्सली घटनाएं बढ़ी। नक्सलियों ने हमारे 4 कार्यकर्ताओं की हत्या की है।
रायपुर। इंद्रावती भवन में प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खी का हमला। मधुमक्खी के काटने से करीब 2 दर्जन कर्मचारी घायल। 10 लोगों को इंद्रावती भवन के अस्पताल में कराना पड़ा इलाज। हमले के कारण सभा स्थल छोड़कर भागे सारे कर्मचारी। आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने रैली का किया था आह्वान।
भोपाल- तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी। कई लोग हुए घायल, कई गाड़ियां हुई डेमेज। भेल जुबली गेट के सामने की घटना।
भोपाल- उद्यान विस्तार अधिकारियों का कार्यक्रम। अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम। CM शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में हुए शामिल।
रायपुर- विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
रायपुर- पनिका जाति को ST में शामिल करने संकल्प पारित। विधानसभा से अशासकीय संकल्प हुआ पारित। सर्वसम्मति से पारित किया गया संकल्प। केंद्र सरकार को भेजा जाएगा पारित संकल्प।
अंबिकापुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान। तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम पर बोले ओम माथुर। भारत जोड़ो यात्रा पूरी हुई उसका परिणाम सामने आया। हार के कारणों की समीक्षा और सुधार किये जा रहे।
अंबिकापुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान। मैं 9 से ज्यादा राज्यों में भाजपा का प्रदेश प्रभारी रहा। कहीं हम चेहरे के साथ तो कहीं बिना चेहरे के चुनाव लड़े। बीजेपी 30 से 40 प्रतिशत चेहरे बदले जाएंगे, नए लोग आएंगे। हमारी सतत प्रक्रिया जिताऊ उम्मीदवार का चयन करेंगे।
NPP चीफ कॉनराड संगमा 7 मार्च को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके पहले संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और पूर्वोत्तर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। BJP प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी के मुताबिक इस समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें गुरुवार को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट की निगरानी में किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अंबिकापुर
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान
मैं 9 से ज्यादा राज्यों में भाजपा का प्रदेश प्रभारी रहा
कहीं हम चेहरे के साथ तो कहीं बिना चेहरे के चुनाव लड़े
बीजेपी 30 से 40 प्रतिशत चेहरे बदले जाएंगे, नए लोग आएंगे
हमारी सतत प्रक्रिया जिताऊ उम्मीदवार का चयन करेंगे
रायपुर- पनिका जाति को ST में शामिल करने संकल्प पारित
विधानसभा से अशासकीय संकल्प हुआ पारित
सर्वसम्मति से पारित किया गया संकल्प
केंद्र सरकार को भेजा जाएगा पारित संकल्प
ग्वालियर- MLA जजपाल सिंह मामले में सुनवाई टली
16 मार्च होगी मामले में अगली सुनवाई
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में लगी थी याचिका
फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का था आरोप
रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही
CM भूपेश बघेल ने 9-9 सदस्यों का प्रस्ताव सदन पटल पर रखा
लोक लेखा समिति के लिए प्रस्ताव सदन पटल पर रखा
ST-SC पिछड़े वर्ग के कल्याण के संबंध में प्रस्ताव रखा
चुनाव की स्थिति में 14 मार्च नामांकन जमा होगा
16 मार्च को नाम वापसी, 20 मार्च को निर्वाचन होगा
छिंदवाड़ा- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान
चौरई विस क्षेत्र के चांद में आयोजित कार्यक्रम में कहा
शिव बारात लालगांव में नहीं निकलेगी तो क्या पाकिस्तान में निकलेगी
हमने कभी उनके ताजिए पर पत्थर नहीं फेंका
सतना
रीवा रोड में मजदूरों से भरा मैजिक पलटा
10 से ज्यादा मजदूर घायल
घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
सज्जनपुर से सिंधी कैंप आ रहे थे सभी मजदूर
कारगिल ढाबा के पास की घटना
कोलगवां थाना क्षेत्र का मामला
बलौदा बाजार
फर्जी दवाखाना पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने किया कार्रवाई
फर्जी डिग्री के आधार पर चल रहा था दवाखाना
कार्रवाई कर दवाखाने को किया गया सील
बलौदा बाजार के पुरानी मंडी का मामला
भोपाल-
कांग्रेस विधायक जीतू पटवरी का बयान
मैंने जो कहा वह पार्टी की लाइन है, पार्टी के वक्तव्य थे
विधानसभा अध्यक्ष ने जो किया वह शपथ के खिलाफ था
13 या 14 मार्च को बड़ा आंदोलन करेंगे
जिसे लेकर पार्टी रणनीति तैयार करेंगी
सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा की आपसी लड़ाई है
इसी लड़ाई के चलते सदन नहीं चलने दिया गया
इनकी आपसी लड़ाई में अध्यक्ष मोहरा बन रहे है
भोपाल
CM शिवराज ने ट्वीट कर जन्मदिन नही मनाने की दी जानकारी
जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है
लेकिन यह महत्वपूर्ण दिन महत्वपूर्ण कामों में ही लगे
सरकार के काम में लगे, जनता की सेवा में लगे
इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा CM
रायपुर
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन
नवा रायपुर इंद्रावती भवन से निकाली रैली
कर्मचारी अधिकारियों ने मंत्रालय तक निकाली पैदल रैली
4 सूत्री मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलन
पूरे प्रदेश के जिला और ब्लाक मुख्यालयों में भी किया जा रहा प्रदर्शन
पिंगुआ कमेटी की अनुशंसा लागू करने की मांग
आगर मालवा-
ग्रामीण हुए फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
लटूरी के ग्रामीण हुए फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
तेरहवी का खाना खा कर हुए फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
180 से अधिक ग्रामीण फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मौके पर
बीमारों में बच्चे व महिलाए भी शामिल
मध्य प्रदेश विधानसभा हंगामे के चलते 13 मार्च तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायाजको ने आज सदन में जमकर हंगामा करते हुए विधानसभा अधयकिश के खिलाफ ही अविश्वास जाता दिया। आज बजट सत्र के पांचवें दिन स्पीकर गिरीश गौतम के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया हालाँकि सही समय पर प्रस्ताव पेश नहीं किये जाने से इसे ग्रह नहीं किया गया।
श्योपुर । विजयपुर व्यापारी से लूट का मामला
व्यापारी से 10 लाख की हुई थी लूट
1 मार्च को हुई थी लूट
अज्ञात बाइक सवारों ने दिया था लूट को अंजाम
आरोपियों की गिरफ्तरी पर 10000 का ईनाम घोषित
एसपी ने किया इनाम घोषित
रायपुर । 2022-23 छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण पेश
विभागीय मंत्री अमरजीत भगत ने किया पेश
छत्तीसगढ़ का GDP 8%, देश का GDP 7%
भोपाल । कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता पहुँचे विधायक जीतू पटवारी के बंगले
जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कांग्रेस में रोष
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने से भी कार्यकर्ताअो में रोष
विधायक सज्जन सिंह वर्मा, कुणाल चौधरी,नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह,
कमलेश्वर पटेल,विजयलक्ष्मी साधौ मौजूद
पन्ना। युवक ने जहर खाकर किया आत्महत्या
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
खाली ऑक्सीजन मृतक को लगाने का आरोप
परिजनों और बीजेपी के पदाधिकारियों ने ने NH 39 किया जाम
कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला चिकित्सालय का मामला
खरगोन। पुराने हॉस्पिटल के जर्जर भवन में लगी आग
पास में डॉक्टर्स और अस्पताल के रहवासी क्वार्टर है
नगर पालिका की दमकलों ने आग पर पाया काबू
शहर के पुराने अस्पताल कैम्पस की घटना
आग लगने से कचरा और पुराने दरवाजे खिड़की जले
खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल । CM शिवराज का सम्बोधन
मप्र का सौभाग्य है कि 7 वां धर्म धम्म सम्मेलन अयोजित किया जा रहा है
आज भी भारत के हर गांव का बच्चा यह उद्घोष करता है
कि प्राणियों में सद्भवना हो, विश्व का कल्याण हो
दमोह । 5000 रूपये की रिश्वत लेते शिक्षक पकड़ाया
परीक्षा मे नक़ल कराने के लिए रहे थे रिश्वत
लोकायुक्त सागर की टीम की कार्रवाई
नरसिंहगढ़ के परीक्षा केंद्र का मामला
रायपुर । भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में उठाया मुद्दा
अनुकंपा में बैठी महिलाओं का मुद्दा उठाया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी मुद्दा उठाया.
कहा-अनियमित कर्मचारियों को नियमति करने का वादा था
वादा नही हुआ पूरा, कर्मचारी आज आंदोलनरत है
हमने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया है
इस पर हो चर्चा होनी चाहिए
विपक्ष के विधायकों ने कहा
सरकार इनके मांगो पर सुध नही ले रही है
सरकार को उनकी बातों को सुनना चाहिए
रायपुर । सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया
CM भूपेश बघेल ने परफॉर्मेंस बजट पेश किया
जबलपुर । आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बयान
14 मार्च को मध्यप्रदेश में हुंकार भरेगें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
दिल्ली,पंजाब और गुजरात ने नतीजों से बौखलाई भाजपा
बौखलाहट के चलते सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को भेजा गया जेल
रायपुर । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा
नक्सल उन्मूलन के लिए सभी के साथ अच्छा कोआर्डिनेशन है
2014 के बाद छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी जगहों में हिंसा में कमी आई है
नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे
नक्सलवाद को लेकर हमने भी रणनीति बदली है
यह उजागर नहीं की जा सकती
हमारे PM, गृह मंत्री के नेतृत्व में नक्सलवाद पर अंकुश लगा है
और ये दिख भी रहा है
सुकमा । अमित जोगी पहुंचे दोरनापाल
चिंतलनार में सभा को सम्बोधित करेंगे
एसपी ने अनुमति नहीं दी है चिंतलनार जाने की
ट्वीट कर लगाया था आरोप
अमित जोगी ने चिंतलनार जाने से रोकने का लगाया था आरोप
भोपाल । त्यौहारी सीजन में मिलावट खोरों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
नकली दूध बनाने वालों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
खाद्य आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने सभी जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश
सभी जिलों में मिलावट खोरों पर सख्ती के निर्देश
रायपुर । जानवर और रैबीज वाले बयान पर हंगामा
संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा
सदन में विपक्ष शब्दों की मर्यादा न लांघे
हमारे शब्दों से तकलीफ तो क्षमा मांगते है
रायपुर । छत्तीसगढ़ रसोईया संघ का प्रदर्शन शुरू
नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर दे रहे धरना
महिलाए सिर पर कलश रखकर पहुंची रायपुर
कलेक्टर दर पर वेतनमान की कर रहे है मांग
स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनने का करते है काम
सुकमा । अमित जोगी पहुंचे दोरनापाल
चिंतलनार में सभा को सम्बोधित करेंगे
रायपुर । मंत्री लखमा के विभागों का जवाब मंत्री अकबर ने दिया
मंत्री लखमा की उपस्थिति में जवाब देने से विपक्ष नाराज
पहले भी इस तरह की व्यवस्था दी गई है: विस उपाध्यक्ष
विपक्ष के अधिकारों का हनन हो रहा है: बृजमोहन
भोपाल । विधानसभा की कार्रवाई 13 मार्च तक के लिए स्थगित
भोपाल । विस नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप
नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष के लिए अनैतिक शब्द का किया प्रयोग-गोविंद सिंह
नरोत्तम मिश्रा ने नियम प्रकिया संहिता की किताब मुझे फेक कर मारी-डॉ गोविंद
नरोत्तम मिश्रा को सदन में बैठने का अधिकार नही है
विपक्ष अब संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के
खिलाफ जल्द लाएगी अपमाना प्रस्ताव
नरोत्तम मिश्रा ने सदन की मर्यादा तार-तार की
भोपाल । अविश्वास प्रस्ताव पर कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं
संसदीय कार्यामंत्री नरोत्तम का बयान
कांग्रेस में आधे इधर आधे उधर
प्रस्ताव पर कांग्रेस के आधे विधायकों के हस्ताक्षर हैं
सिर्फ 48 विधायकों के हस्ताक्षर हैं
सदन की संख्या से आधे दस्तखत हैं
रायपुर । खेल मंत्री से BJP MLA अजय चंद्राकर का सवाल
छग ओलंपिक विजेताओं को आरक्षण मिलेगा क्या ?
सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान नहीं: खेल मंत्री
शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सगमा ने मेघालय के राज्यपाल के समक्ष मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा पत्र प्रस्तुत किया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सगमा ने मेघालय के राज्यपाल के समक्ष मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा पत्र प्रस्तुत किया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। pic.twitter.com/vS2iuxUl8p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023
दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के मंत्री पेनी वोंग रायसीना डायलॉग 2023 के 8वें संस्करण में शामिल हुए।
दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के मंत्री पेनी वोंग रायसीना डायलॉग 2023 के 8वें संस्करण में शामिल हुए। pic.twitter.com/4sB2WwwyIZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023
भोपाल --कैबनेट बैठक के फैसले
बिजना ,हर्रई माइक्रो सिचाई , सिवनी जिला परियोजना को मिली मंजूरी
अशोकनगर के चंदेरी में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को मंजूरी
सीएम राइम्स योजना के अंतर्गत 45 स्कूल भवनों के निर्माण को मंजूरी
भारत के संदर्भ में देखें तो टूरिज्म का दायरा बहुत बड़ा है। सदियों से हमारे यहां यात्राएं होती रही हैं, ये हमारे सांस्कृतिक-सामाजिक जीवन का हिस्सा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत के संदर्भ में देखें तो टूरिज्म का दायरा बहुत बड़ा है। सदियों से हमारे यहां यात्राएं होती रही हैं, ये हमारे सांस्कृतिक-सामाजिक जीवन का हिस्सा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/TcpVYKkNCV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023
भारत में हमें पर्यटन सेक्टर को नई ऊंचाई देने के लिए अलग सोचना होगा और दीर्घकालिक योजना बना कर चलना होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत में हमें पर्यटन सेक्टर को नई ऊंचाई देने के लिए अलग सोचना होगा और दीर्घकालिक योजना बना कर चलना होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/huP4z6tOWF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023
जो लक्ष्य बजट में तय किए गए हैं उन्हें प्राप्त करने में ये वेबिनार उत्प्रेरक की तरह काम करता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जो लक्ष्य बजट में तय किए गए हैं उन्हें प्राप्त करने में ये वेबिनार उत्प्रेरक की तरह काम करता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023
आज का नया भारत नए कार्य संस्कृति के साथ आगे बढ़ रहा है, नए बजट की खूब तारीफ हुई है। देश के लोगों ने इसे बहुत सकारात्मक तरह से लिया है। अगर पुराना बजट होता तो इस तरह के वेबिनार के बारे में कोई नहीं सोचता: मिशन मोड में पर्यटन का विकास पर वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हम काउंटर टेररिज्म वर्किंग ग्रुप पर सहमत हुए। हम इंडियन ओशन ड्रीम एसोसिएशन के साथ अधिक निकटता से सहयोग करने पर भी सहमत हुए हैं: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर
"एलसी के साथ स्थिति स्थिर बनी हुई है और संघर्ष विराम की समझ बनी हुई है.... हम एलएसी पर यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने के किसी भी प्रयास का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।" - लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
भारत एक शक्ति है, भारत के बिना इंडो पैसिफिक का कोई पुनर्निर्धारण नहीं हो सकता है। हमने देखा है कि भारतीय एक सभ्यतागत शक्ति है जो इस समय की कुछ चुनौतियों के लिए एक अलग दृष्टिकोण लेकर आता है: ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग
मुंबई| महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे को कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर हमला कर घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है: मनसे
"मेरे फोन पर पेगासस था, भारतीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है": कैंब्रिज व्याख्यान में राहुल गांधी
बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआईएम सब साथ हैं। सब सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं। टीएमसी इन तीनों ताकतों से अकेले ही लड़ सकती है। हमने 2021 में भी ऐसा किया था। टीएमसी 2024 में लोगों के साथ गठबंधन करेगी। हम किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जाएंगे। हम लोगों के समर्थन से अकेले लड़ेंगे: पश्चिम बंगाल सीएम
लोकायुक्त के अधिकारियों ने बेंगलुरु में प्रशांत माडल के आवास पर छापा मारा। करीब 6 करोड़ रुपये नकद बरामद, तलाश जारी: कर्नाटक लोकायुक्त
उत्तर प्रदेश: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जमानत याचिका को कल इलाहाबाद कोर्ट ने खारिज कर दिया।
इलाहाबाद कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि, "ऐसा अपराधी अगर जमानत पर जेल से निकलता है, तो वह केवल गवाहों के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी खतरा होगा।"
बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन पर पेगासस होता है। मैंने खुद अपने फोन पर पेगासस लगाया था। मुझे खुफिया अधिकारियों द्वारा बुलाया गया है जो कहते हैं कि कृपया सावधान रहें कि आप फोन पर क्या कहते हैं क्योंकि हम सामान रिकॉर्ड कर रहे हैं: कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी
दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रायसीना संवाद के 8वें संस्करण में शामिल होने के लिए ताज पैलेस पहुंचे।
छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज बदलते नजर आ रहे हैं। हवा में नमी के प्रभाव से हल्के बादल के संकेत मिले हैं। प्रदेश के एक दो स्थानों पर आज हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। वैसे तो तापमान में विशेष परिवर्तन नजर नहीं आएंगे।
MP News: 28 फरवरी को लॉ कॉलेज के एक प्रोफेसर के साथ 2 अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की थी। इस पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। दोनों बदमाशों को गिरफ़्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा: विक्रम सिंह, SHO, नागजिरी, उज्जैन
दिल्ली: जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी क्वाड विदेश मंत्री बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।
रायपुर। बीते दिनों से सहायक शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर क्रमिक कई दिनों से लगातार हड़ताल कर रहे हैं। बता दें प्रदेशभर के सहायक शिक्षक अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है।
CG Budget: छत्तीगसढ़ बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में कई विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही प्रश्नकाल में स्वास्थ्य,आबकरी विभाग के मुद्दे उठाए जाएंगे। इसके साथ ही आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
मेघालय | मतगणना के बाद हुई हिंसा को देखते हुए पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन ने सहसनियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है.
भोपाल- आज से 7वां अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन शुरू होने वाला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इस दौरान राज्यपाल मांगू भाई पटेल, CM शिवराज शामिल होंगे। बता दें कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 5 मार्च तक सम्मेलन चलेगा। नए युग में मानववाद का सिद्धांत की थीम पर सम्मेलन होगा। इसके साथ ही धर्म-धम्म के वैश्विक विचारों के सम्मेलन में विद्वान शामिल होंगे। बताया गया कि 15 देशों से 350 से अधिक विद्वान सम्मेलन में शामिल होंगे। 5 देशों के मंत्री सांस्कृतिक सामंजस्य विषय पर चर्चा करेंगे।
मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान के घर में कथित तौर पर जबरन घुसने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है। इन दोनों को सुरक्षा गार्ड ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गुजरात से अभिनेता शाहरुख खान से मिलने आए थे:
नई दिल्ली। Fire breaks out in slums near Sultanpuri Road : राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी रोड के पास झुग्गियों में भीषण आग गई। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आ रही है। इस भयानक आग में कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई है।