जिला सहकारी मर्यादित बैंक के महाप्रबंधक निलंबित, इधर चिटफंड कंपनी के जरिए धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ वारंट जारी

जिला सहकारी मर्यादित बैंक के महाप्रबंधक निलंबित, इधर चिटफंड कंपनी के जरिए धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ वारंट जारी

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 03:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट में जिला सहकारी मर्यादित बैंक के तत्कालीन महाप्रबंधक पीएस धनवाल को निलंबित कर दिया गया है। वर्तमान में रतलाम जिला सहकारी बैंक में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ 1 करोड़ 69 लाख 802 रूपये के भुगतान का मामला चल रहा था।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन सरकार की कैबिनेट में भारत की बेटी को बनाया गया गृहमंत्री

मामले में परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया था। उधर प्रदेश के ग्वालियर में केएमजे चिटफंड कंपनी के संचालक संतोषी लाल राठौर के गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश संगठन से हाईकमान नाराज, विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए जारी क्यों नहीं किया व्हिप?

आरोपी को पिछले साल जमानत पर जेल से छोड़ा गया था, लेकिन तय समय पूरा होने पर भी वह नहीं लौटा, जिसके चलते उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। आरोपी देशभर में चिटफंड कंपनी के जरिए धोखाधड़ी किया है, फिलहाल पुलिस संतोषी लाल राठौर की तलाश में जुट गई है।