India News Today 13 April Live Update: खरगोन। अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?…यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं।
#WATCH आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?…यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं: अतीक… pic.twitter.com/IT2ZBDDiGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
‘Bharose Ka Sammelan’ Program Live Update :बस्तर : प्रियंका गांधी का उद्बोधन शुरू हो चुका हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी भाषा में लोगो के अभिवादन से किया. उन्होंने कहा की वह पहले बार बस्तर आई हैं, लेकिन वह यहां के लोगो को जानती हैं, पहचानती हैं. अपने भाषण के शुरुआत में उन्होंने मंचस्थ अतिथियों का नाम भी लिया.
जगदलपुर : ‘Bharose Ka Sammelan’ Program Live Update :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जगदलपुर पहुंच चुकी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के दिग्गज नताओं ने जगदलपुर एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी का स्वागत किया। प्रियंका गांधी कार्यक्रम स्थल पहुंच चुकी है । प्रियंका गांधी ने बस्तर पहुँचते ही सबसे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चा की। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा मौजूद रहे। आज इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर समेत प्रदेश की जनता के लिए बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद जताई जा रही है।
LIVE: भरोसे का सम्मेलन, जगदलपुर (बस्तर) #PriyankaAtBharosaSammelan https://t.co/uf0lSmI8OC
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 13, 2023
जगदलपुर : ‘Bharose Ka Sammelan’ Program Live Update : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही है। प्रियंका गांधी जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में हिंसा लेंगी। प्रियंका गांधी का यह पहला बस्तर दौरा है। उनके इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई दिग्ग्गज नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
लाल बाग (जगदलपुर) में विशिष्ट अतिथि श्रीमती @priyankagandhi जी एवं मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के आगमन को लेकर अतिथियों के स्वागत के लिए स्थानीय लोगों में दिख रहा है उत्साह।#PriyankaAtBharosaSammelan pic.twitter.com/WxMxCERL52
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 13, 2023
India News Today 13 April Live Update : प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते कल जहां एक दिन में आठ महीनों का रिकॉर्ड टुटा था और 264 नए मरीजों की पहचान हुई थी, तो वहीं आज एक बार फिर चौकानें वाले आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ते जा रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 326 कोरोना संक्रमीतो की पुष्टि हुई है। इन मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 994 हो गई है। इन मरीजों में राजधानी रायपुर में सबसे जायदा मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज 4381 कोरोना सैंपल की जांच की गयी, जिसमें से 326 मरीज पॉजेटिव निकले। वहीं 59 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
11 hours agoInd vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
12 hours ago