केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का विरोध, कांग्रेसियों ने वाहन पर फेंके अंडे, दिखाए काले झंडे

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का विरोध, कांग्रेसियों ने वाहन पर फेंके अंडे, काले झंडे भी दिखाए

  •  
  • Publish Date - October 31, 2021 / 06:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

भुवनेशवर। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी रविवार को ओडिशा दौरे पर थे, इस दौरान एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उन्हे भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेसियों ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को काले झंडे दिखाए और उनकी कार पर अंडे भी फेंके।

read more: मंत्री अमरजीत भगत ने समाज की कला विधा को आगे बढ़ाने के लिए कलाकारों को प्रोत्साहित किया, यह गर्व की बात: राज्यपाल अनुसुइया उइके

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी एक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे थे, अजय मिश्रा टेनी का काफिला जैसे ही भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर निकला, कांग्रेस के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर सड़क पर आ गए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह राज्यमंत्री टेनी को काले झंडे दिखाए। इसके अलावा उनकी कार पर अंडे भी फेंके गए।

read more: दिवाली पर पड़ेगी मौसम की मार! इन राज्यों में बढ़ने लगी ठंड, तो यहां बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों को रौंदे जाने की घटना के विरोध में अजय मिश्रा टेनी का विरोध किया। किसानों को रौंदे जाने के मामले में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू मुख्य आरोपी हैं।