Home » Breaking News » UCC approved in Uttarakhand
Today News Live Update 04 February: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हो रही कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। बता दें कि सीएम धामी की अध्यक्षता में UCC रिपोर्ट कैबिनेट के सामने पेश की जा रही है।
Today News Live Update 04 February: एमपी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने लाल कृष्ण आडवाणी को दिए जाने वाले भारत रत्न को लेकर सवाल खड़े किए है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल खड़े करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि ये तो देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान ही कहा जाएगा !!! लालकृष्ण आडवाणी को सरकार ने ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की।… मैं अभी तक समझ नहीं सका कि आखिर आडवाणी ने ऐसा कौनसा काम किया है की उन्हें ‘भारत रत्न’ देने का फैसला किया गया? यह देश भूला नहीं है कि देशभर में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने में आडवाणी की बड़ी भूमिका रही !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
#WATCH असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/tvpHCmZNUe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
भोपाल। Today News Live Update 04 February: आज प्रदेश कार्यालय में शाम 8 बजे बीजेपी चुनाव समिति की अहम बैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं इस बैठक में चुनाव समिति के कुल 18 सदस्य शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम मोहन यादव, अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय होंगे शामिल।
असम: PM Modi Visit at Assam पीएम मोदी शनिवार की शाम से दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हुए है। इस दौरान पीएम मोदी आज सम में 11 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट इनॉगरेशन करेंगे। इस दौरान वो वेटरनरी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रविवार की शाम ही वो दिल्ली लौट जाएंगे।
दिल्ली
छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल ने ली बैठक
सचिन पायलट,चरणदास महंत, दीपक बैज हुए शामिल
बैठक में लोकसभा दावेदारों के नामों पर हुई चर्चा
अधिकांश लोकसभा के लिए सिंगल पैनल तैयार
प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही CEC करेगी
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "11 लोकसभा के सभी दावेदार को लेकर नामों की चर्चा हुई... बजट को लेकर उन्होंने कहा, "हमने कभी रोना नहीं रोया, केंद्र सरकार ने काफी रुकावटें लगाई इसके बावजूद हमने किसानों, मजदूरों के वादे पूरे किए। अब उन्हें वादा पूरा नहीं करना है इसलिए वे बहाने ढूंढ रहे हैं।"
भोपाल
इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे राकेश गुप्ता...
अभी इंदौर रेंज के आईजी हैं राकेश गुप्ता...
इंदौर में एसएसपी भी रह चुके हैं..
कुछ ही देर में आदेश होंगे जारी..…
लखनऊ - डीजीपी प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देश।
प्रदेश भर से ADG, सीपी, DIG वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
लोकसभा चुनाव, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश।
हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग, सत्यापन प्रभावी रूप से कराएं- डीजीपी।
पुलिस कर्मी ड्यूटी में बॉडी वार्न कैमरे का प्रयोग करें- डीजीपी।
गोतस्करी, गोकसी की रोकथाम को लेकर कार्ययोजना बनाएं।।
बीजेपी कार्यालय में बैठक से पहले सीएम मोहन यादव ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात...
विधानसभा सत्र से पहले नरेंद्र सिंह तोमर से सीएम ने की मुलाकात...
मुलाकात में सत्र को लेकर की चर्चा...
तेलंगाना: बिहार कांग्रेस के विधायक रंगारेड्डी के कागजघाट गांव में सिरी नेचर वैली रिज़ॉर्ट पहुंचे। बिहार में नवनिर्वाचित NDA सरकार का फ्लोर 12 फरवरी को होने की संभावना है।
बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव...
चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल...
बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक शुरू...
जबलपुर- IBC24 की खबर का बड़ा असर
नशे में धूत शिक्षक को किया गया निलंबित
कलेक्टर ने DEO को दिए थे कार्रवाई के निर्देश
जमुनिया प्राथमिक स्कूल में पदस्थ था शिक्षक राजेंद्र नेताम
खरगोन- 1 ही परिवार के दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष में हुआ खूनी संघर्ष
खूनी संघर्ष में परिवार के 6 लोग घायल, इलाज जारी
बलकवाड़ा थाने के खलटांका चौकी के पथोरा गांव की घटना
जयपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना और PKC लिंक को एकीकृत करके जो नई नदी जोड़ने की परियोजना दोनों राज्यों के बीच में बनाई गई.... राजस्थान में इसका जो प्रभाव क्षेत्र होगा और जो भी निर्माण होगा उसका आज मैंने मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण किया। मुझे पूरा भरोसा है कि समय रहते हम ये काम पूरा कर लेंगे।"
JMM और कांग्रेस विधायक रांची जा रहे हैं। झारखंड की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट कल विधानसभा में होने की संभावना है।
जयपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना और PKC लिंक को एकीकृत करके जो नई नदी जोड़ने की परियोजना दोनों राज्यों के बीच में बनाई गई.... राजस्थान में इसका जो प्रभाव क्षेत्र होगा और जो भी निर्माण होगा उसका आज मैंने मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण किया। मुझे पूरा भरोसा है कि समय रहते हम ये काम पूरा कर लेंगे।"
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हो रही कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC रिपोर्ट को मंजूरी दी।
हैदराबाद, तेलंगाना: बिहार कांग्रेस विधायक शमशाबाद हवाईअड्डे पहुंचे। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा, "हम सभी विधायक लोग हैदराबाद घूमने आए हैं।"
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के साथ दो दिवसीय एक कार्याशाला का आयोजन किया गया था। सुशासन की दिशा में सभी विभागों को काम करने और मंत्रियों को भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए इसे लेकर यह कार्याशाला की गई थी... इसमें हमारी उपस्थिति और सभी मंत्रियों की सहभागिता रही..."
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल शाम 7 बजे
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले में होगी बैठक
बैठक में बजट सत्र को लेकर होगी चर्चा
खरगोन- 50 से अधिक कार सेवक अयोध्या रवाना
परिजनों ने मिठाई खिलाकर कार सेवकों को किया रवाना
सभी यात्री इंदौर रेलवे स्टेशन से अयोध्या होंगे रवाना
उमंग सिंघार के ट्वीट के कांग्रेस ने किया समर्थन...
कांग्रेस मीडिया कमेटी के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज़ का बयान...
आखिर आडवाणी जी ऐसा क्या काम किया है जिसके लिए उन्हें भारत रत्न दिया जा रहा है...
आडवाणी की रथ यात्रा की वजह से देश में साम्प्रदायिक हिंसा हुई थी...
अलग अलग धर्मों के सैंकड़ो लोग मारे गए थे उस हिंसा में...
आडवाणी जो को PM नहीं बनने दिया गया इसलिए BJP प्रायश्चित कर रही है...
आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की आपत्ति पर बोले BJP के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल...
उमंग सिंघार से उम्मीद थी कि वो सकारात्मक राजनीति करेंगे...
लेकिन अब वो उम्मीद नाउम्मीद होने लगी है...
आडवाणी जी का योगदान आजाद भारत मे स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा...
कांग्रेसी अपनी सोच पर सवाल खड़े कर रहे हैं...
सारंगढ़-
तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से 3 की मौत
पैदल चल रहे युवक को मारा टक्कर, मौके पर मौत
टक्कर मार के भाग रहा ट्रेलर पिकअप से टकराया
पिकअप सवार 2 की मौत
ट्रेलर छोड़कर ड्राइवर फरार
ट्रेलर जब्त कर जांच में जुटी सरसीवा पुलिस
राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने अखिल भारतीय कला साधक संगम 2024 पर कहा, "यहां बहुत अच्छा लगा क्योंकि कला की सराहना की जा रही है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां बुलाया गया। मैं इस अद्भुत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्य हूं।"
#WATCH राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने अखिल भारतीय कला साधक संगम 2024 पर कहा, "यहां बहुत अच्छा लगा क्योंकि कला की सराहना की जा रही है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां बुलाया गया। मैं इस अद्भुत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्य हूं।" pic.twitter.com/Nhu1iwhh39
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
जयपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "वे भाजपा के पिलर हैं, हमारे मार्गदर्शक रहे हैं। हम सबके लिए ये सौभाग्य और खुशी की बात है।"
#WATCH जयपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "वे भाजपा के पिलर हैं, हमारे मार्गदर्शक रहे हैं। हम सबके लिए ये सौभाग्य और खुशी की बात है।" pic.twitter.com/nndN6JYyAE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेक्टर-41, रोहिणी, किरारी में दो नए स्कूल भवनों के आधारशिला कार्यक्रम में कहा, "...आज तो पवित्र दिन है...आज तो कम से कम गंदी राजनीति मत कीजिए। आपको केजरीवाल से दुश्मनी है, आप जनता के बच्चों से तो दुश्मनी ना करो। इनके बच्चों को शिक्षा मिलने वाली है। इस मौके पर तो गंदी हरकत मत कीजिए।"
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेक्टर-41, रोहिणी, किरारी में दो नए स्कूल भवनों के आधारशिला कार्यक्रम में कहा, "...आज तो पवित्र दिन है...आज तो कम से कम गंदी राजनीति मत कीजिए। आपको केजरीवाल से दुश्मनी है, आप जनता के बच्चों से तो दुश्मनी ना करो। इनके बच्चों को… pic.twitter.com/Z8hSQINv0Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहा, "...वंशवादी, भ्रष्टाचारी मानसिकता के लोग कभी न्याय नहीं कर सकते... लोकतंत्र में किसी परिवारवादी या वंंशवादी को लगातार अवसर मिलते रहे और वही नेतृत्व संभालते रहे। वे(कांग्रेस) जब अपने दल के अंदर न्याय नहीं कर सके, अपने पार्टी के लोगों का सम्मान नहीं कर सके तो कैसे वे जनता को सम्मान और न्याय दे पाएंगे?..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहा, "...वंशवादी, भ्रष्टाचारी मानसिकता के लोग कभी न्याय नहीं कर सकते... लोकतंत्र में किसी परिवारवादी या वंंशवादी को लगातार अवसर मिलते रहे और वही नेतृत्व संभालते रहे। वे(कांग्रेस) जब… pic.twitter.com/7HEVTuFn5x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
दिल्ली: नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "... वे हमें कहते हैं कि भाजपा में शामिल हो जाओ, आपको छोड़ देंगे। मैंने कहा कि मैं भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा... हमने कुछ भी गलत नहीं किया है..."
#WATCH दिल्ली: नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "... वे हमें कहते हैं कि भाजपा में शामिल हो जाओ, आपको छोड़ देंगे। मैंने कहा कि मैं भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा... हमने कुछ भी गलत नहीं किया है..." pic.twitter.com/yMZUFlYd2r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए कांग्रेस नेता कांग्रेस वॉर रूम पहुंचे।
#WATCH छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए कांग्रेस नेता कांग्रेस वॉर रूम पहुंचे। pic.twitter.com/nDeci0e0TR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवचयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा, "नौकरी की गारंटी मिलनी चाहिए,सुरक्षा की व्यवस्था मिलनी चाहिए तो हमारे युवा और बेहतर करेंगे... अब तो सरकार ने इस बात की भी व्यवस्था की है कि अतिरिक्त ट्रेनिंग करने के लिए यदि उन बच्चों को इंटर्नशिप करनी है तो उस दौरान हमारा प्रयास होना चाहिए कि PM इंटर्नशिप योजना या CM इंटर्नशिप योजना के तहत उन्हें किसी इंडस्ट्री के साथ जोड़ें... अपनी पढ़ाई के दौरान ही युवा अपने पैरों पर खड़ा होता दिखाई देगा..."
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवचयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
उन्होंने कहा, "नौकरी की गारंटी मिलनी चाहिए,सुरक्षा की व्यवस्था मिलनी चाहिए तो हमारे युवा और बेहतर करेंगे... अब तो सरकार… pic.twitter.com/mo11OLrRqj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
झारखंड: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''...2024 में लोकसभा चुनाव के INDIA गठबंधन की स्थापना की गई है...इसमें 27 पार्टियां हैं। झारखंड विधानसभा में हम गठबंधन सरकार में हैं लेकिन एक दिन, कांग्रेस अपनी ताकत से झारखंड में स्वतंत्र सरकार बनाएगी ...''
#WATCH झारखंड: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''...2024 में लोकसभा चुनाव के INDIA गठबंधन की स्थापना की गई है...इसमें 27 पार्टियां हैं। झारखंड विधानसभा में हम गठबंधन सरकार में हैं लेकिन एक दिन, कांग्रेस अपनी ताकत से झारखंड में स्वतंत्र सरकार बनाएगी ...'' pic.twitter.com/nyUYmiSf9w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
भोपाल
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने का दौर जारी
कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव और वरिष्ट पत्रकार वनीता श्रीवास्तव बीजेपी ने हुई शामिल
प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
रमन सिंह ने कहा कि डिजिटलीकरण पर जोर दिया जा रहा है
20 बैठकें होगी , पहले दिन 5 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा ,
2262 सूचनाएं प्राप्त हुई
9 फरवरी को साढ़े 12 बजे पेश किया जाएगा
वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे ,
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज जाएंगे दिल्ली...
अचानक बदला मुख्यमंत्री का कार्यक्रम...
अब इंदौर से सीधे दिल्ली जाएंगे सीएम...
आज रात दिल्ली ही रुकेंगे मुख्यमंत्री...
केंद्रीय नेतृत्व से सीएम कर सकते हैं मुलाकात...
रात 8:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री....
जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट,
दोनों पक्षों में चली लाठी, चार लोग घायल,
दोनों पक्ष पहुंचे थाने पर, दोनों पक्ष एक दूसरे पर लिखवा रहे मुकदमा,
आज सुबह तू तू मैं मैं होने के बाद दोनों पक्षों में चली लाठी
मारपीट का वीडियो वायरल,
थाना खंडासा के भवन नगर गांव का मामला।
असम: PM मोदी ने कहा, "इस बजट में एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा हुई है। बीते 10 वर्षों तक हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया, अब हम बिजली का बिल जीरो करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार 1 करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर लगाने में मदद करेगी। इससे उनका बिल भी जीरो होगा, साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा कर उसे बेचकर कमाई भी करेगा।"
#WATCH असम: PM मोदी ने कहा, "इस बजट में एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा हुई है। बीते 10 वर्षों तक हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया, अब हम बिजली का बिल जीरो करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार… pic.twitter.com/aLisIlSt5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आवास से रवाना हुए।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आवास से रवाना हुए। pic.twitter.com/CXdskUfNpI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...बीते कुछ दिनों में मुझे देश के अनेक तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिला है। अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं। आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।"
#WATCH गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...बीते कुछ दिनों में मुझे देश के अनेक तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिला है। अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं। आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य… pic.twitter.com/ux3UoNIqzo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आज मुझे एक बार फिर असम के विकास से जुड़ी योजनाएं आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है। थोड़ी देर पहले यहां 11,000 की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये सारी योजनाएं पूर्वोत्तर के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे..."
#WATCH गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आज मुझे एक बार फिर असम के विकास से जुड़ी योजनाएं आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है। थोड़ी देर पहले यहां 11,000 की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये सारी योजनाएं पूर्वोत्तर के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ… pic.twitter.com/t3e9CsaC8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
#WATCH असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/tvpHCmZNUe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन ने कहा, "...बर्फ के गिरने से कुछ मुश्किल भी होती है लेकिन प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा था कि बर्फ कैसे हटेगी... श्रीनगर में हमारे पास 3000 किलोमीटर का नेटवर्क है... सभी रोड खुले हुए हैं क्योंकि अभी इतनी ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है... हमारे पास पावर सप्लाई संग्रहित है... "
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन ने कहा, "...बर्फ के गिरने से कुछ मुश्किल भी होती है लेकिन प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा था कि बर्फ कैसे हटेगी... श्रीनगर में हमारे पास 3000 किलोमीटर का नेटवर्क है... सभी रोड खुले हुए हैं क्योंकि अभी इतनी ज्यादा बर्फबारी… https://t.co/IvHU1JcWcq pic.twitter.com/w113CSFRLY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट ने ताजा बर्फबारी के बीच शहर की स्थिति की समीक्षा की।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट ने ताजा बर्फबारी के बीच शहर की स्थिति की समीक्षा की। pic.twitter.com/XbuvUzZSul
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
उत्तर प्रदेश: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले CRPF जवान गिरीश बाबू का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास स्थान पर पहुंचा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले CRPF जवान गिरीश बाबू का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास स्थान पर पहुंचा। pic.twitter.com/ngiFceVMRi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "19 फरवरी को श्री कल्कि धाम का शिलान्यास हो रहा है, उस समारोह के लिए मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रित करने आया था... आज की मुलाकात का और कोई प्रयोजन नहीं है, इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखा जाए..."
#WATCH कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "19 फरवरी को श्री कल्कि धाम का शिलान्यास हो रहा है, उस समारोह के लिए मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रित करने आया था... आज की मुलाकात का और कोई प्रयोजन नहीं है, इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखा जाए..." https://t.co/sFk4ykxNf4 pic.twitter.com/HF7kYIci5G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
राजस्थान: जयपुर में भाजपा कोर कमिटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद हैं।
#WATCH राजस्थान: जयपुर में भाजपा कोर कमिटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद हैं। pic.twitter.com/OPZHZ2cfOq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "AAP, अरविंद केजरीवाल और उनकी कंपनी आज भ्रष्टाचार के केवल बेताज बादशाह ही नहीं बल्कि भगोड़े भी बन चुके हैं। कितनी विचित्र स्थिति है कि जब इन(अरविंद केजरीवाल) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तब भी ये भागते हैं और जब ये किसी पर आरोप लगाते हैं और उन आरोपों की पुष्टि के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम उनके घर पहुंचती है तब भी वे भागते हैं..."
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "...हमारी NDA सरकार ने कल लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का जो निर्णय किया है, वह स्वागत योग्य है। हम पूरे अपना दल परिवार की ओर से इस निर्णय की सराहना करते हैं..."
#WATCH भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "...हमारी NDA सरकार ने कल लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का जो निर्णय किया है, वह स्वागत योग्य है। हम पूरे अपना दल परिवार की ओर से इस निर्णय की सराहना… pic.twitter.com/gLejTMihuT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''कल ओडिशा की मेरी यात्रा के दौरान, मुझे राज्य के कुछ प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार विजेताओं से मिलने का अवसर मिला, जिन्होंने जमीनी स्तर पर हमारे देश के लिए समृद्ध योगदान दिया है।''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''कल ओडिशा की मेरी यात्रा के दौरान, मुझे राज्य के कुछ प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार विजेताओं से मिलने का अवसर मिला, जिन्होंने जमीनी स्तर पर हमारे देश के लिए समृद्ध योगदान दिया है।'' pic.twitter.com/gO55wZBZC5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
अपडेट रायपुर- सेंट्रल जेल के अंदर का मारपीट का वीडियो आया सामने। मारपीट के वीडियो में हुआ बडा खुलासा। पिटाई खाने वाले मुकेश बनिय़ा ने किया खुलासा। ईडी मामले में बंद आरोपी जेल में चला रहे हैं एंड्रॉयड मोबाइल। ईडी के आरोपियों से मोबाइल लेकर बनाया वीडियो। जेल कर्मचारियो की मिलीभगत से चल रहा है खेल। जेल के अंदर हो रहा है एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग। पिटाई खाने वाले मुकेश बनिया को दुर्ग जेल में किया गया शिफ्ट
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "5 समन अरविंद केजरीवाल को जा चुके हैं और संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद भी वे इससे बच रहे हैं। दिल्ली में जिस तरह से शराब नीति में भ्रष्टाचार किया गया है और अरविंद केजरीवाल का इस तरह भागना यह साबित करता है कि उनका इसमें बहुत बड़ा हाथ है लेकिन जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, जवाब तो उन्हें देना पड़ेगा।"
#WATCH दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "5 समन अरविंद केजरीवाल को जा चुके हैं और संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद भी वे इससे बच रहे हैं। दिल्ली में जिस तरह से शराब नीति में भ्रष्टाचार किया गया है और अरविंद केजरीवाल का इस तरह भागना यह साबित करता है कि उनका इसमें… pic.twitter.com/RZZy6M8vAR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
देहरादून: उत्तराखंड परिवहन विभाग के तहत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...हमारी सरकार सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए संकल्पित है... हमने देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून पारित किया है..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड परिवहन विभाग के तहत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...हमारी सरकार सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए संकल्पित है... हमने देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून पारित किया है..." pic.twitter.com/3KjVcpgJ0b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
रामभक्तों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन पहुंची रायपुर। सैकड़ों VHP कार्यकर्ता जा रहे हैं अयोध्या। कल सुबह 5 बजे रामभक्त पहुचेंगे अयोध्या। सभी यात्री अयोध्या राम मंदिर का करेंगे दर्शन। सभी यात्रियों की रायपुर वापसी 6 फरवरी को होगी। रेलवे स्टेशन के 7 नंबर प्लेटफार्म में खचाखच भीड़।
जयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "देश में एक हजार साल का संघर्ष रहा... जब देश की संस्कृति को मिटाने के लिए सुदूर पश्चिम से विभिन्न आक्रांता भारत में आए... उस पूरी श्रृंख्ला में भगवान श्री राम के मंदिर को बचाने के लिए लाखों लोगों ने अपना सर्वस्व समर्पण किया... मंदिर टूटने के बाद 500 साल तक मंदिर वापस उसी स्थान पर बन सके इस उद्देश्य को लेकर अनेक लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया..."
#WATCH जयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "देश में एक हजार साल का संघर्ष रहा... जब देश की संस्कृति को मिटाने के लिए सुदूर पश्चिम से विभिन्न आक्रांता भारत में आए... उस पूरी श्रृंख्ला में भगवान श्री राम के मंदिर को बचाने के लिए लाखों लोगों ने अपना सर्वस्व समर्पण… pic.twitter.com/fFsaEWVAsT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "...हमारी सरकार जाने से पूरे बिहार में आक्रोश है... आप किसी से पूछेंगे नौकरी का मतलब तो वह कहेगा तेजस्वी यादव। आप पूछेंगे नीतीश कुमार का मतलब, तो वह जो बात कहेगा मैं कहना नहीं चाहता हूं... बिहार के लोग इस बात को याद कर रहे हैं कि 17 वर्षों तक नौकरियों की भरमार नहीं थी..."
#WATCH दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "...हमारी सरकार जाने से पूरे बिहार में आक्रोश है... आप किसी से पूछेंगे नौकरी का मतलब तो वह कहेगा तेजस्वी यादव। आप पूछेंगे नीतीश कुमार का मतलब, तो वह जो बात कहेगा मैं कहना नहीं चाहता हूं... बिहार के लोग इस बात को याद कर रहे हैं कि 17… pic.twitter.com/LB4T4zkhLf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
इंदौर- कल से बोर्ड परीक्षा होंगी शुरू। इंदौर में बनाए गए हैं 400 से ज्यादा केंद्र। कई केंद्रों की हालत खस्ता। स्कूल की बिल्डिंग पड़ी है जर्जर। दीवालों में लगी है सीलन। कई कक्षाओं की लाइट पड़ी है खराब। अंधेरे में परीक्षा देने पर मजबूर है छात्र
बलरामपुर: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "मुश्किल तो ये है कि कई बड़े आयोजन होते हैं लेकिन हम लोगों को निमंत्रण ही नहीं मिलता है। हम लोग अपने आप निमंत्रण क्या मांगे?..."
#WATCH बलरामपुर: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "मुश्किल तो ये है कि कई बड़े आयोजन होते हैं लेकिन हम लोगों को निमंत्रण ही नहीं मिलता है। हम लोग अपने आप निमंत्रण क्या मांगे?..." (03.02) pic.twitter.com/mBZ6Z6b8vL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
झारखंड: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...पब्लिक सेक्टर यूनिट हिंदुस्तान की जनता की प्रॉपर्टी है लेकिन मोदी सरकार इन्हें चुनिंदा 2-3 अरबपतियों को पकड़ा रही है, मुझे लगता है थोड़े वक्त में झारखंड की स्टील इंडस्ट्री को भी ये अपने 2-3 मित्रों को पकड़ा देंगे। हम इसके खिलाफ खड़े हैं... आदिवासी भाइयों के जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा कांग्रेस पार्टी करती है और करती रहेगी..."
#WATCH झारखंड: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...पब्लिक सेक्टर यूनिट हिंदुस्तान की जनता की प्रॉपर्टी है लेकिन मोदी सरकार इन्हें चुनिंदा 2-3 अरबपतियों को पकड़ा रही है, मुझे लगता है थोड़े वक्त में झारखंड की स्टील इंडस्ट्री को भी ये अपने 2-3 मित्रों को पकड़ा देंगे। हम इसके… pic.twitter.com/9mR67Ph5Gw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "हमारा 2020 में जो गठबंधन हुआ था उसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें विभाग दिए हैं। उसी के अनुसार हम काम करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "हमारा 2020 में जो गठबंधन हुआ था उसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें विभाग दिए हैं। उसी के अनुसार हम काम करेंगे..." pic.twitter.com/xVtTTJXBEi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "हमारा 2020 में जो गठबंधन हुआ था उसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें विभाग दिए हैं। उसी के अनुसार हम काम करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "हमारा 2020 में जो गठबंधन हुआ था उसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें विभाग दिए हैं। उसी के अनुसार हम काम करेंगे..." pic.twitter.com/xVtTTJXBEi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची।
वीडियो दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आवास के बाहर से है।
मुंबई: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का जिनका अधिकार और हक था उन्हें तो ऐसी जगह कर दिया गया जहां सब उन्हें भूल गए, भाजपा भी उन्हें भूल गई... जब मौका आया तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया और अब उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, वे इसके हकदार हैं, उनका देश के विकास में योगदान रहा है... वे(भाजपा) लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाकर उनका सम्मान कर सकती थी लेकिन उन्होंने वह नहीं किया..."
सीधी- मासूम की गला दबाकर हत्या
पिता ने की 10 माह के बच्चे की हत्या
गड्ढा खोदकर लाश को दफनाया
पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्ता
टीकमगढ़-
ओवरलोड छड़ से भरा ट्रैक्टर पलटा
हादसे में 2 लोगों की मौत, 1 गंभीर
60 क्विंटल से ज्यादा छड़ भरा था
जिले के लमेरा गांव के पास हुआ हादसा
सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
बुडेरा थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर
मार्च में इंदौर से वाराणसी के लिए फ्लाइट प्रस्तावित
मार्च में ही चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी उड़ान
इन उड़ानों से पर्यटन और व्यवसाय को मिलेगी नई ऊंचाई
दुर्ग-
घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग
शरारती तत्वों ने कार में लगाई आग
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
मोहन नगर थाने क्षेत्र की घटना
पेंड्रा-
तेज रफ्तार बाइक और ट्रेलर में भिडंत
बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत
देर रात भाड़ी गांव के चौराहे की घटना
इंदौर : द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले एक डिलेवरी बॉय की सड़क हादसे में हुई मौत
हादसे में घायल युवक को उपचार के लिये भेजा गया था अस्पताल भेजा
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
मृतक सोहन करता था डिलेवरी बॉय का काम
द्वारका पुरी थाना पुलिस जॉच में जुटी
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बंगले में IT की रेड जारी
मामले पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है: बैज
कांग्रेस नेताओं को बदनाम किया जा रहा है
केंद्र-राज्य की एजेंसी डराने का काम कर रही है
मनेन्द्रगढ़-
करंट की चपेट में आने से वन रक्षक की मौत
कार की बैटरी को घर में लगे इंवेटर से कर रहा था चार्ज
बैटरी चार्ज करने के दौरान हुआ हादसा
मनेंद्रगढ़ वनमंडल के बिहारपुर रेंज में था पदस्थ
झगराखांड थाना क्षेत्र के नई लेदरी में हुई घटना
महतारी वंदन योजना पर दीपक बैज ने कहा
महतारी वंदन योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिले
सरकारी कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं को भी लाभ मिले
पेंशन/संविदा कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं को भी लाभ मिले
BJP सभी विवाहित महिलाओं के लिए वादा की थी
क्राइटेरिया तय होने से लाखों महिलाएं वंचित हो रही है
कांग्रेस इस मुद्दे पर रणनीति बना रही है
PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
BJP अपने सभी सांसदों को टिकट नहीं देगी
BJP को पुराने चेहरों पर विश्वास नहीं है
कांग्रेस आचार संहिता से पहले टिकट देगी: बैज
बलरामपुर-
पत्नी की गला दबाकर की हत्या
पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी
चरित्र शंका के चलते की पत्नी की हत्या
जांच में जुटी पुलिस की टीम
मनोहरपुर गांव के मदपुर की घटना
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली में छग स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज
छग में लोकसभा प्रत्याशी को लेकर होगी चर्चा
स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल लेंगी बैठक
PCC प्रभारी सचिन पायलट, दीपक बैज होंगे शामिल
बिलासपुर_
खनिज उद्योगों पर बड़ी कार्रवाई
8 क्रशर सील, 4 कोल डिपो को नोटिस जारी
34 वाहनों पर भी कार्रवाई
मस्तूरी, बिल्हा,रतनपुर, सेंदरी, मंगला और कोनी क्षेत्र में हुई कार्रवाई
खनिज नियमों का नहीं कर रहे थे पालन
उद्योगों के अवैध संचालन, भंडारण और परिवहन की शिकायत
केंद्रीय फ्लाइंग स्क्वॉड व जिला स्तरीय टीम ने की कार्रवाई
भोपाल
मध्यप्रदेश में अगले दो दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज...
अगले 24 घंटो में भिंड, मुरैना, श्योपुर कला में कही कही पड़ सकते है ओले...
गरज चमक के साथ तेज हवाओं का भी अंदेशा..
ग्वालियर,दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, श्योपुर कला, नीमच, निवाड़ी मदन बारिश की संभावना
भोपाल में भी बारिश और बादल के आसार, न्यूनतम तापमान में आ सकती है गिरावट..
मध्यप्रदेश में पश्चमी विक्षोभ का असर....
दिल्ली
रेलवे में भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया कैलेंडर जारी
कैंडिडेट्स के लिए बेहतर अवसर देने के लिए पहली बार किया गया कैलेंडर जारी
नियमित रूप से हर साल होंगी अब रेलवे की भर्ती परीक्षाएं
जनवरी–मार्च तक होंगे सहायक लोको पायलट का चयन
अप्रैल–जून तक तकनीशियन की भर्ती
जुलाई–सितंबर तक गैर लेवल 4, 5, 6 और लेवल 2, 3, जूनियर इंजीनियर और पैरा मेडिकल स्टॉफ की भर्ती
अक्टूबर–दिसंबर के बीच होगी लेवल और मिनिस्ट्रियल के साथ अन्य श्रेणियां में भर्ती प्रक्रिया
भोपाल
कल से शुरू होंगी एमपी बोर्ड की परिक्षाएं...
पेपर लीक और नकल रोकने के लिये बोर्ड ने किये बदलाव....
इस बार परीक्षा केंद्राध्यक्ष भी नहीं रख सकेंगे अपने पास मोबाइल...
प्रश्नपत्र का पैकेट परीक्षा केन्द्र में ही खोला जाएगा...
परीक्षा कंट्रोल रूम में इस साल लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी रहेंगे...
पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव....
प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुँचाने के लिये कलेक्टर प्रतिनिधि रहेंगे...
परीक्षा कक्षों तक पेपर पहुंचने की पूरी प्रक्रिया को एप के माध्यम से भी मॉनिटर किया जाएगा...
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित...
टोल फ्री नंबर पर बच्चे परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी ले सकते हैं...
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा कल से और 12वीं की 6 फरवरी से शुरू होगी....
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बंगले में IT की रेड जारी
IT छापेमारी का आज पांचवा दिन है
5 दिन से अमरजीत भगत बंगले से बाहर नहीं निकले
इंदौर में कोल इंडिया मैराथन का 10वां संस्करण आज
इंदौर मैराथोनर्स एसोसिएशन करवाती है आयोजित
सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन है कोल इंडिया मैराथन
इस बार "फॉलो ट्रैफिक रूल्स" की थीम पर रखी गई है रन
25000 से ज्यादा मैराथोनर्स ने लिया है हिस्सा
5, 10 और 25 किलोमीटर के तीन अलग सेक्शंस में दौड़ेंगे मैराथोनर्स
इंडिया के अल्ट्रारिनर कार्तिक जोशी मैराथोनर्स को मोटिवेट करने के लिए दौड़ते आएंगे नज़र