प्रदेश में 31 अगस्त तक हो सकेंगे तबादले, शासन ने हटाई रोक

प्रदेश में 31 अगस्त तक हो सकेंगे तबादले, शासन ने  हटाई रोक Transfers can be done in the state till August 31 Government lifted the ban

  •  
  • Publish Date - August 20, 2021 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:43 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब 31 अगस्त तक तबादले हो सकेंगे। इससे पहले राज्य शासन ने 1 जुलाई से 7 अगस्त तक तबादलों से रोक हटाई थी।

Read More: DMF पर केंद्र की दो टूक, कहा- कलेक्टर ही होंगे अध्यक्ष, कांग्रेस बोली- नियुक्ति का अधिकार राज्य को

बता दें कि प्रदेश में बाढ़ के हालातों के बीच प्रदेश सरकार ने 6 अगस्त को तबादलों पर रोक लगाई थी।

Read More: 7th Pay commission: 28 प्रतिशत DA के लिए अभी करना होगा और इंतजार? जानिए जिम्मेदारों ने क्या कहा?

ताजा निर्देशों के मुताबिक अब ये रोक हटा लीगई है। मध्यप्रदेश में अब 31 अगस्त तक तबादले हो सकेंगे।