Total lockdown announced in these two cities due to Pollution

Total lockdown announced: इन दो शहरों में टोटल लॉकडाउन का ऐलान! प्रदूषण ने मचाया हाहाकार, AQI पहुंचा 2000 पार

Total lockdown announced in these two cities due to Pollution: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वहां के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रदूषण से हालात इस कदर खराब हो गए है कि मुल्तान शहर में AQI 2000 के पार पहुंच गया है

Edited By :  
Modified Date: November 19, 2024 / 05:58 PM IST
,
Published Date: November 19, 2024 5:49 pm IST
echo hi;

नईदिल्ली: Total lockdown announced in these two cities due to Pollution लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से सिर्फ भारत की दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में ही कोहराम नहीं मचा है। बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हाहाकार मच हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वहां के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रदूषण से हालात इस कदर खराब हो गए है कि मुल्तान शहर में AQI 2000 के पार पहुंच गया है, वहीं लाहौर में लगातार AQI 1100 के पार बना हुआ है।

Total lockdown announced in these two cities due to Pollution

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पहुंचने के कारण लाहौर और मुल्तान में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है। ARY न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर को दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर करार दिया गया है।

कोविड-19 के दौरान अनुभव किए गए खतरों से तुलना

वहीं पंजाब की वरिष्ठ प्रांतीय मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धुंध और प्रदूषण से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों पर बल देते हुए कहा है कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर संकट आ चुका है और लोग सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने इसकी तुलना कोविड-19 के दौरान अनुभव किए गए खतरों से की है।

इसके साथ ही पंजाब सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के स्कूलों को 24 नवंबर तक बंद करने की घोषणा की है। इसके अलावा पाकिस्तान के पेशावर और खैबर पख्तुन्ख्वा में भी हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है। पंजाब में लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज बंद करने के अलावा सभी तरह की यायायात सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, जबकि होटल-रेस्टोरेंट को रात आठ बजे के बाद बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सभी प्राइवेट दफ्तरों को 50 फीसदी वर्क फोर्स के साथ चलाने का आदेश दिया गया है।

पड़ोसी देश के पंजाब प्रांत में सिर्फ़ एक हफ्ते में 600,000 से अधिक लोग प्रदूषण जनित बीमारियों से प्रभावित हुए हैं। पिछले एक हफ्ते में 65,000 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसे देखते हुए प्रांतीय सरकार ने पैरामेडिकल स्टाफ़ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और ओपीडी का समय रात 8 बजे तक बढ़ा दिया है।

read more: Muslim voters in UP: ‘बुर्का हटाकर न की जाएँ मुस्लिम मतदाताओं की जांच’.. सपा के इस मांग को मिला कांग्रेस का समर्थन, पढ़े क्या है मामला..

read more:  उत्तरी दिल्ली की इमारत में लगी : पुलिस ने चलने में अक्षम बुजुर्ग महिला को बचाया

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers