LIVE NOW
Today News Live Updates 28th December: रायपुर शहर के यातायात पर बड़ा फैसला.. शास्त्री चौक में नहीं मिलेगा ई-रिक्शा को प्रवेश, जारी हुआ नया रुट मैप..

तेलीबांधा की ओर से आने वाले सवारी आटो नगर घड़ी चौंक तक आ सकेंगे। वहॉ से बंजारी चौक से राजभवन चौक से अम्बेडकर चौक मार्ग होकर वापस जा सकेंगे।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 09:02 AM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 08:11 PM IST

Today News Live Updates 28th December: रायपुर: शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौंक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने व सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु 29 दिसम्बर से सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का शास्त्री चौक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में डॉ. अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा आटो चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सुगम व्यवस्था बनाने में सहयोग करने व यातायात नियमों का पालन करने निर्देशित किया गया। शास्त्री चौंक से होकर आवागमन करने वाले सवारियों के लिए मार्ग व्यवस्था:-

Read More: Kawasi Lakhma ED Raid Today: कवासी लखमा के पूर्व OSD जयंत देवांगन के घर पर ED की छापेमारी.. अफसर सुबह से खंगाल रहे दस्तावेज

01. टाटीबंध से होकर शास्त्री चौक की ओर आने वाले सवारी आटो शहीद स्मारक भवन तक आ सकते है एवं बाम्बे मार्केट कटिंग से यू टर्न कर वापस टाटीबंध की ओर आवागमन करेंगे।

Today News Live Updates 28th December : 02. रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो कचहरी चौंक तक आ सकते है एवं खालसा स्कूल टर्निग से होकर पुनः रेलवे स्टेशन की ओर आवागमन करेंगे। यदि तेलीबांधा की ओर अथवा कालीबाड़ी की ओर आवागमन करना है तो ऑक्सिजोन से अम्बेडकर चौक मार्ग होकर आवागमन करेंगे।

03. तेलीबांधा की ओर से आने वाले सवारी आटो नगर घड़ी चौंक तक आ सकेंगे। वहॉ से बंजारी चौक से राजभवन चौक से अम्बेडकर चौक मार्ग होकर वापस जा सकेंगे। एवं जय स्तंभ चौंक की ओर जाने के लिए बंजारी चौक-डीकेएस हास्पिटल-लाल गंगा शॉपिंग माल रोड से होकर आवागमन कर सकेंगे।

04. पचपेड़ीनाका से शास्त्री चौंक आने वाले सवारी आटो/ई रिक्शा बंजारी चौंक में सवारी उतारकर यू टर्न लेकर वापस जा सकेंगे एवं रेलवे स्टेशन जाने के लिए बंजारी चौक से राजभवन चौंक-अम्बेडकर चौक-आक्सिजोन होकर खालसा स्कूल चौक से मरहीमाता चौक होकर आवागमन कर सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp