Home » Breaking News » Today News Live Update 21 November
Today News Live Update 21 November: रायपुर : झीरम हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए को आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए के उस अपील को खारिज कर दिया जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर को ख़ारिज करने की मांग की थी। अब इस मामले की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस कर सकेगी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रदेश की पुलिस इस पूरे मामले की जाँच करे वह इस मामले में दखल नहीं देंगे।
Today News Live Update 21 November: प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बताया, “आईना हमेशा सामने रहता है, वो बताता है कि सच्चाई क्या है। हर तरफ ऑपरेशन लोटस की बातें हो रही हैं। ये कहां से आती हैं। पहले देश को इसकी जानकारी मिलनी चाहिए।
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बताया, “आईना हमेशा सामने रहता है, वो बताता है कि सच्चाई क्या है। हर तरफ ऑपरेशन लोटस की बातें हो रही हैं। ये कहां से आती हैं। पहले देश को इसकी जानकारी मिलनी चाहिए।” pic.twitter.com/xeD12zNmkS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
PM modi Kota Visit: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी बीच आज पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं। वे यहां कोटा में जमसभा को संबोधित कर रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस आज मंगलवार को अपना जनघोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर के कांग्रेस वार रूम से कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।
युवाओं के लिए 10 लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे।
चार लाख नई सरकारी नौकरियां दी जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन जारी होंगे।
महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति होगी।
किसानों के लिए एमएसपी हेतु कानून बनेगा।
दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।
श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर होगी 150 दिन।
ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा।
चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए होगी।
नि: संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल होगा।
रायपुर: ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में लगी आग.... टाटा नेक्सन ईवी
कार में चार्जिंग के दौरान हुए ब्लास्ट के दौरान लगी आग...1 इनोवा,1 ईवी कार समेत 2 चारपहिया और घर में लगा एसी जलकर स्वाहा....आईएएस अधिकारी तेलंगाना चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर के पद पर है तैनात...परिवार कार चार्जिंग लगाकर गया था बाजार....दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू....गंज थाना इलाके का मामला....
Raipur: झीरम घाटी मामले में जांच को लेकर NIA की याचिका खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं कि NIA के आवेदन को खारिज किया गया। 2016 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में इन्होंने(रमन सिंह सरकार) घोषणा की थी कि CBI जांच कराएंगे लेकिन केंद्र सरकार ने इसपर रोक लगाई। उस आदेश को रमन सिंह 2 साल दबाए रखे। जब हम सरकार में आए तब हमने SIT का गठन किया। उसमें भी इन लोगों ने लगातार कोर्ट के माध्यम से रोकने की कोशिश की लेकिन अंत में उच्चतम न्यायालय ने रास्ता साफ किया कि छत्तीसगढ़ पुलिस मामले की जांच करेगी। जो राजनीतिक आपराधिक षड्यंत्र हुआ था उसका खुलासा होगा..."
News Delhi: केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने बताया, "9 दिसंबर को हम मुंबई में साड़ी वॉकथॉन का आयोजन करने जा रहे हैं। पिछली बार सूरत में साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया था जिसमें 15,000 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया था। आज हमने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है, देश में कहीं भी कोई ऐसे वॉकथॉन का आयोजन करना चाहे तो इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।"
New delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि FEMA, 1999 के तहत 9362.35 करोड़ रुपये की राशि के उल्लंघन के लिए थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और बायजू रवींद्रन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Gaya: बिहार में कानून व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "नीतीश कुमार ने 2005 और 2010 में जो नाम कमाया था वो सब उन्होंने धो दिया। उन्होंने अपने किए कराए पर पानी फेर दिया... नीतीश कुमार अब तो 18 साल हो गए हैं, आप किस चीज से बंधे हुए हैं? अब तो इस्तीफा दे दीजिए या चुनाव करवा दीजिए। दूसरा कोई आएगा और बिहार को देखेगा। अब बिहार आपसे संभल नहीं रहा है... "
New delhi: आम आदमी पार्टी की शिकायत पर भारतीय चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Srinagar: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर में ड्रोन के जरिए हथियारों की डिलीवरी से जुड़े पाक समर्थित आतंकवाद मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनआईए जम्मू शाखा की एक टीम ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के 22 वर्षीय जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया। कठुआ पुलिस से मामला संभालने के बाद 3 जुलाई, 2022 को एनआईए द्वारा दर्ज मामले में गिरफ्तार होने वाले वह 8वें आरोपी हैं। पहले गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से एक की न्यायिक हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जबकि 2 पाकिस्तानी आतंकवादी फरार हैं: राष्ट्रीय जांच एजेंसी
Noida: नोएडा के CFO प्रदीप कुमार ने बताया, "नोएडा सेक्टर 74 के निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में आग लगी है। निर्माणाधीन होने के कारण कोई भी व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है। हॉल काफी बड़ा है। मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है।
Uttarkashi: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में श्रमिकों को खाना भेजा जा रहा है। कुक संजीत राणा ने बताया, "उन्हें(श्रमिक) कम मिर्ची, कम मसालेदार और कम तेल वाला खाना दिया जा रहा है... पाइप छोटा है इसलिए इतना खाना दिया जा रहा है जो आसानी से अंदर तक जा सके।"
मतगणना को लेकर तैयारी मे जुटी बीजेपी
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की अहम बैठक शुरू
सीएम शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, नरेंद्र तोमर,
संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच मंथन
छतरपुर
60 बोरी अवैध खाद जब्त
CSP ने खाद्य व्यापारी के यहां छापामार कर किए जब्त
महोबा रोड में व्यापारी के घर से किए जब्त
UP से लाई गई थी अवैध खाद
ओराछारोड थाना क्षेत्र का मामला
झीरम मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर किया सवाल ,
ट्वीट किया -
हाँ! दाऊ @bhupeshbaghel जी इस मामले की जाँच से षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश होना चाहिए,
लेकिन यह तो बताइए कि 2018 से पहले जिन्होंने झीरम के सबूत जेब में होने का दावा किया था उनका क्या होगा?
5 साल तक आपने तो झीरम जैसे गंभीर मुद्दे का राजनीतिक लाभ लिया लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश की व्यवस्था के अनुरूप इस पूरी घटना की न्यायिक जाँच होगी....
गुना
ट्राली ने युवक को कुचला
युवक की मौके पर मौत
युवक की मौत के बाद वाहनों की लगी लंबी लाइन
जाम लगने के कारण हो रहे हादसे
नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी की घटना
कैंट थाना क्षेत्र का मामला
मतदान केंद्र क्रमांक 71-किशुपुरा नंबर-3 में हुए पुनर्मतदान में 47.18 प्रतिशत मतदान हुआ
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत भिंड जिले की 09- अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर-3 में 21 नवम्बर (मंगलवार) को हुए पुनर्मतदान में कुल 47.18 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक यहां हुए मतदान में पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 47.94 रहा एवं महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 46.44 रहा।
टीकमगढ़-
तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा कर पलटी
हादसे में 1 युवक की मौत
1 नाबालिग गंभीर रूप से घायल
बाईपास रोड पर हुआ हादसा
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
राजस्थान: जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया।
खजुराहो- आचार संहिता उल्लंघन का मामला
पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा पर भी FIR
खजुराहो थाने में अन्य 60 लोगों पर मामला दर्ज
बिना परमिशन के थाने के सामने दिया था धरना
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बताया, "आईना हमेशा सामने रहता है, वो बताता है कि सच्चाई क्या है। हर तरफ ऑपरेशन लोटस की बातें हो रही हैं। ये कहां से आती हैं। पहले देश को इसकी जानकारी मिलनी चाहिए।"
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बताया, "आईना हमेशा सामने रहता है, वो बताता है कि सच्चाई क्या है। हर तरफ ऑपरेशन लोटस की बातें हो रही हैं। ये कहां से आती हैं। पहले देश को इसकी जानकारी मिलनी चाहिए।" pic.twitter.com/xeD12zNmkS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
चित्रकूट जनपद में प्रयागराज-चित्रकूट हाइवे एक रोडवेज की बस और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है: वृंदा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट
#WATCH चित्रकूट जनपद में प्रयागराज-चित्रकूट हाइवे एक रोडवेज की बस और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है: वृंदा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट pic.twitter.com/5C4Xfj38s2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग से भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमेशा राजनीति में अनैतिक आचरण अपनाती है। जैसा उन्होंने राजस्थान में किया
#WATCH दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग से भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमेशा राजनीति में अनैतिक आचरण अपनाती है। जैसा उन्होंने राजस्थान में किया... जनता को गुमराह करके वोट लेना लोकतांत्रिक देश में ठीक नहीं है। इसलिए आज हमने… pic.twitter.com/6wqs8xnDi9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
बीकानेर, राजस्थान: कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने कहा, "कांग्रेस के घोषणापत्र पर कोई विश्वास नहीं करता। इनकी(कांग्रेस) पास केवल भ्रष्टाचार, अत्याचार, किसानों के तिरस्कार, महिलाओं के उत्पीड़न की गारंटी है।
#WATCH बीकानेर, राजस्थान: कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने कहा, "कांग्रेस के घोषणापत्र पर कोई विश्वास नहीं करता। इनकी(कांग्रेस) पास केवल भ्रष्टाचार, अत्याचार, किसानों के तिरस्कार, महिलाओं के उत्पीड़न की गारंटी है। गारंटी है तो प्रधानमंत्री मोदी… pic.twitter.com/teae874tzI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
चंडीगढ़: पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "...इससे एक बात तो स्पष्ट होती है कि पंजाब सरकार को इस ओर जितना ध्यान देना चाहिए, वह उतना नहीं दे रही है।
#WATCH चंडीगढ़: पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "...इससे एक बात तो स्पष्ट होती है कि पंजाब सरकार को इस ओर जितना ध्यान देना चाहिए, वह उतना नहीं दे रही है। उन्होंने(सुप्रीम कोर्ट) साथ में ये भी कहा है कि पंजाब सरकार को हरियाणा… https://t.co/R4fVzJ99sg pic.twitter.com/xRePwQhJR9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस पश्चिम बंगाल के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। रिलायंस ने पश्चिम बंगाल में करीब 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस पश्चिम बंगाल के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। रिलायंस ने पश्चिम बंगाल में करीब 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हमारी योजना अगले 3… pic.twitter.com/4b08piDc8G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
बाड़मेर, राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? ध्यान हटाते हैं। एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काटकर चला जाता है... हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी, गरीबी, महंगाई है। आपने कभी इनके बारे में टी.वी. पर देखा है?... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है और अडानी का काम आपकी जेब काटने का है... कभी क्रिकेट मैच में चले जाएंगे वो अलग बात है कि हरवा देते हैं। PM मतलब पनौती मोदी... "
#WATCH बाड़मेर, राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? ध्यान हटाते हैं। एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काटकर चला जाता है... हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा… pic.twitter.com/lMyY2QyfON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
करौली, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "करौली और धौलपुर जादूगर को साफ-साफ संदेश दे रहे हैं। 3 दिसंबर - जादूगर ही छूमंतर, 3 दिसंबर - कांग्रेस ही छूमंतर।"
#WATCH करौली, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "करौली और धौलपुर जादूगर को साफ-साफ संदेश दे रहे हैं। 3 दिसंबर - जादूगर ही छूमंतर, 3 दिसंबर - कांग्रेस ही छूमंतर।" pic.twitter.com/WJvhcPHyk1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
भारत और कनाडा के बीच वर्तमान राजनयिक संबंधों पर ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हां, मैंने आज ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री वोंग से इस बारे में चर्चा की। ऑस्ट्रेलिया के दोनों देशों(भारत और कनाडा) के साथ अच्छे मजबूत संबंध हैं।
#WATCH भारत और कनाडा के बीच वर्तमान राजनयिक संबंधों पर ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हां, मैंने आज ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री वोंग से इस बारे में चर्चा की। ऑस्ट्रेलिया के दोनों देशों(भारत और कनाडा) के साथ अच्छे मजबूत संबंध हैं। इसलिए यह… pic.twitter.com/5UFU2Qp0VF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
ऑस्ट्रेलिया-चीन संबंधों पर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा, "...चीन एक ऐसा देश है जिसके साथ हम साझेदारी जारी रखेंगे। जिस तरह से हम वर्णन करते हैं, हम जहां संभव हो वहां सहयोग करेंगे, जहां हमें असहमत
#WATCH ऑस्ट्रेलिया-चीन संबंधों पर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा, "...चीन एक ऐसा देश है जिसके साथ हम साझेदारी जारी रखेंगे। जिस तरह से हम वर्णन करते हैं, हम जहां संभव हो वहां सहयोग करेंगे, जहां हमें असहमत होना चाहिए वहां हम असहमत होंगे। हम अपने राष्ट्रीय हितों में… pic.twitter.com/sfCf416a94
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
अरुण साव ने कहा कि भाजपा ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा है ,पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर दिख थी ,छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है छत्तीसगढ़ एक बार फिर से सुशासन और विकास की ओर बढ़ेगा ,भूपेश की सारी घोषणाएं और दावे हवा में रहे है ,दीपक बैज के आपरेशन लोटस वाले बयान पर कहा कि मैने पहले भी कहा था कि कांग्रेस डरी और घबराई हुई है और अब वो दिखने लगा है ,जनता ने अपना जवाब दे दिया है ये घबराहट उसी को लेकर है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई खाद वितरण समीक्षा की महत्वपूर्ण बैठक की दी जानकारी बैठक में जानकारी दी गई की अब तक रबी फसल की 81 लाख 71 हजार हेक्टर क्षेत्र में बोवनी हो चुकी है, जो गत वर्ष से 5.33 प्रतिशत अधिक है...मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी की संभाग वार उपलब्धता , विक्रय तथा शेष स्टॉक की स्थिति की जानकारी प्राप्त की...बैठक में बताया गया कि उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। विपणन संघ के 422 विक्रय केंद्र संचालित हैं, विपणन सहकारी समितियां के 154 विक्रय केंद्रो से नगद उर्वरक विक्रय आरंभ किया गया है। विपणन सहकारी समितियां द्वारा अतिरिक्त 92 विक्रय केंद्र आरंभ किए गए हैं और किसानों को लाइन से बचने के लिए टोकन व्यवस्था की जा रही है....मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में खरीफ उर्वरक व्यवस्था और रबी बोवनी की स्थिति की समीक्षा की...मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले दो-तीन दिन में प्रदेश में वर्षा की संभावना है, इसके बाद उर्वरक की मांग बढ़ेगी ,अतः सभी केंद्रो पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता और उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि आंतरिक वितरण पर निगरानी की व्यवस्था सजग और सुचारू रूप से जारी रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...उनके(प्रधानमंत्री मोदी) पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। अगर उनके पास दूसरे मुद्दे होते तो वे आज तक चुप नहीं बैठते... वे(PM मोदी) खुद बोलते हैं कि कांग्रेस हमें(भाजपा) क्विंटल भर गालियां देती है। हम(कांग्रेस) क्विंटल भर गालियां देने वाले नहीं हैं बल्कि क्विंटल भर काम करने वाले है
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...उनके(प्रधानमंत्री मोदी) पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। अगर उनके पास दूसरे मुद्दे होते तो वे आज तक चुप नहीं बैठते... वे(PM मोदी) खुद बोलते हैं कि कांग्रेस हमें(भाजपा) क्विंटल भर… pic.twitter.com/TRsydU4UvJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
रायपुर ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की PC ,जनता का मत EVM में कैद है ,जनता ने बड़े उत्साह से मतदान किया है ,सबका आभार ,सभी ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है ,3 दिसंबर को नया सबेरा होने वाला है ,जनता को कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी ,हर प्रकार के हथकंडे कांग्रेस ने अपनाएं है , जनता ने इसका करारा जवाब दिया है ,माताओं और बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , उनका आशीर्वाद भाजपा मिला ,दिसंबर का महीने में महिलाओं , युवकों , किसानों , बेरोजगारों छात्रों को न्याय मिलेगा , नई सौगात मिलेगी ,
किशनगढ़ बास विधानसभा, राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया है। अगर राजस्थान में हमारी डबल इंजन सरकार आएगी तो हम भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालेंगे इतने पेपर…
#WATCH किशनगढ़ बास विधानसभा, राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया है। अगर राजस्थान में हमारी डबल इंजन सरकार आएगी तो हम भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालेंगे....इतने पेपर… pic.twitter.com/TPOLHaXDdN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, " मैं राजस्थान में पिछले 4-5 दिनों से चुनाव प्रचार में हूं और जहां भी जाता हूं तो कहीं खनन माफिया,वन माफिया,पशु माफिया हैं...और जब माफियाओं की चर्चा होती है तो मुझे पुराने उत्तर प्रदेश की याद आती है।...माफियाओं का इलाज केवल डबल इंजन की सरकार ही है।...इन माफियाओं को डबल इंजन की सरकार रोकेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।"
#WATCH राजस्थान के चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, " मैं राजस्थान में पिछले 4-5 दिनों से चुनाव प्रचार में हूं और जहां भी जाता हूं तो कहीं खनन माफिया,वन माफिया,पशु माफिया हैं...और जब माफियाओं की… pic.twitter.com/TrISdCz5Tr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
कोटा, राजस्थान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, तब 2 लाख रुपये (प्रति वर्ष) या उससे अधिक कमाने वाले लोगों पर कर लगाया जाता था। आज 7 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों पर कोई टैक्स नहीं लगाया जा रहा है। इससे मध्यम वर्ग के सैकड़ों करोड़ लोगों की बचत हुई है...3 दिसंबर को जब सत्ता परिवर्तन होगा तो कोटा में एयरपोर्ट का सपना भी पूरा हो जाएगा।"
जबलपुर- ट्रायल कोर्ट्स में हर माह 25 प्रकरणों के निराकरण की अनिवार्यता मामला। HC के प्रशासनिक आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाएं ख़ारिज। त्वरित न्याय पक्षकारों का अधिकार बताकर HC ने ख़ारिज की याचिका।
कोटा, राजस्थान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोटा शिक्षा की भी नगरी है। युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है। देश भर से युवा यहां पढ़ने आते हैं। कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है। कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है। ऐसी कोई परिक्षा नहीं, ऐसा कोई पेपर नहीं जो कांग्रेस ने बेचा नहीं। कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया है इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं परीक्षा के पेपर लूट कर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वे लॉकअप में जाएगा।"
#WATCH कोटा, राजस्थान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोटा शिक्षा की भी नगरी है। युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है। देश भर से युवा यहां पढ़ने आते हैं। कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है। कांग्रेस ने पिछले 5 साल में… pic.twitter.com/6lADw8wryd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
हैदराबाद (तेलंगाना): महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ''तेलंगाना में लोगों ने मन बना लिया है, वे पीएम मोदी के साथ जाएंगे। आज जो यहां पर पार्टी है पहले TRS थी फिर BRS बनी अब इस पार्टी का नाम FRS (फैमिली राज पार्टी) कर देना चाहिए। इनके भ्रष्टाचार से लोग तंग हैं इनकी, कांग्रेस और AIMIM की मिली भगत इनको पता है इसलिए लोग बीजेपी का साथ देंगे।... 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की एक भी जगह सरकार नहीं बनेगी.."
#WATCH हैदराबाद (तेलंगाना): महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ''तेलंगाना में लोगों ने मन बना लिया है, वे पीएम मोदी के साथ जाएंगे। आज जो यहां पर पार्टी है पहले TRS थी फिर BRS बनी अब इस पार्टी का नाम FRS (फैमिली राज पार्टी) कर देना चाहिए। इनके भ्रष्टाचार से लोग तंग… pic.twitter.com/Eg4xqN8qjv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है। उसका नाम विश्वजीत कुमार है। मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं। मेरा एक और परिजन सुबोध कुमार भी अंदर है। वहां सभी लोग ठीक हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वे खुश हैं कि दूसरी पाइप मिल गई जिससे खाना जाएगा। अभी तक केवल ड्राई फ्रूट्स जा पा रहा था। हमें बहुत राहत महसूस हो रही है।"
#WATCH उत्तराखंड: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है। उसका नाम विश्वजीत कुमार है। मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं। मेरा एक और परिजन सुबोध कुमार भी अंदर है। वहां सभी लोग ठीक हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वे… pic.twitter.com/zmn9ykY2OT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर CM भूपेश बघेल ने कहा- झीरम कांड की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस कर सकेगी। किसने किसके साथ मिलकर क्या षड्यंत्र रचा था। सब साफ हो जाएगा: CM भूपेश बघेल। NIA ने राजनीतिक षड्यंत्र की जांच नहीं की। NIA ने राज्य पुलिस की जांच पर कोर्ट गई थी।
जबलपुर- बालाघाट के लांजी सिविल अस्पताल में प्रसूता की मौत मामला। मप्र मानवाधिकार आयोग ने पाई इलाज में लापरवाही। मृतका के परिजनों को 3 लाख रु का मुआवजा देने का आदेश। राज्य सरकार को मुआवजे की राशि जल्द देने का आदेश। मार्च 2022 को इलाज में देर से हुई थी प्रसूता की मौत।
रायपुर। एनआईए मामले में सांसद सुनील सोनी का बयान, संस्था कौन सी जांच कर रही थी ये महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण ये है कि कांग्रेस की जांच में भूमिका क्या थी, जांच करने वाली संस्था को सबूत दिया या नही? इस महत्वपूर्ण भूमिका में कोई सहयोग नहीं दिया, कांग्रेस ने हर बरसी में घाँव कुरेदने का काम किया, कांग्रेस ने इस मामले को उलझा दिया है।
सीहोर- होमगार्ड जवान का रिश्वत लेते वीडियो वायरल। रेत की ट्राली निकालने के दौरान ले रहे थे रिश्वत। रात में चेकिंग के दौरान निकाल रहे थे रेत की ट्राली। जवान बृजलाल झरबड़े बुधनी थाना में है पदस्थ।वीडियो में लेनदेन की आवाज स्पष्ट दे रही सुनाई। IBC24 वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता।
रायपुर। झीरम घाटी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। NIA की अपील कोर्ट ने की खारिज। छग पुलिस कर सकेगी झीरम कांड की जांच।
कवर्धा-मटर से भरी ट्रक चिल्फी घाटी में पलटी ।ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा । हादसे में ट्रक चालाक हुआ घायल।जबलपुर से रायपुर आ रही थी ट्रक । चिल्फी थाना के नागमोरी की घटना ।
राजधानी रायपुर में 14 नवंबर से 21 नवंबर तक पिछले 1 हफ्ते में हुई 6 हत्याएं। राजेंद्र नगर,सिविल लाइन,पुरानी बस्ती, कबीर नगर, धरसीवां और खरोरा समेत टिकरापारा थाना इलाके में हुई 6 हत्याएं । सभी हत्याओं में नशा और पुरानी रंजिश के चलते हुए हत्याएं ।
धमतरी- ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर। बाइक सवार 1 महिला की मौत, 2 गंभीर।मृतक महिला सलोनी गांव की थी मितानिन ।घायल को स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती ।केरेगांव थाना के सामने हुआ हादसा ।
कोरबा- पंप हाउस कॉलोनी में घरेलू सिलेंडर फटा। सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग। सिलेंडर फटने से छप्पर टूटकर नीचे गिरा। घर में कोई नहीं होने से नहीं हुई जनहानि। CSEB चौकी पुलिस पहुंची मौके पर।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात की।
#WATCH विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात की। pic.twitter.com/gf8opOoc7h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
राजस्थान में कांग्रेस की लुटेरी सरकार जनता से किस तरह खिलवाड़ करती है, ये भी राजस्थान के लोग भलीभांति जानते हैं। कांग्रेस ने यहां बिजली के बिल कम करने की बात कही थी, लेकिन अब राजस्थान के हजारों भाई बहनों को गहलोत सरकार बिजली बिल की रिकवरी के नोटिस भेज रही है। यही कांग्रेस का दोगलापन और फरेब है: PM मोदी
अंता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। राजस्थान में इंसान का सारे आम गला काटा जा रहा है और जश्न मनाया जा रहा है। झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा है।...कांग्रेस सरकार में छबड़ा और गंगधार में जो हुआ था, वो कोई भूल सकता है क्या? दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था। लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।..."
#WATCH अंता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। राजस्थान में इंसान का सारे आम गला काटा जा रहा है और जश्न मनाया जा रहा है। झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा है।...कांग्रेस… pic.twitter.com/NqjXNEQWLC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
इंदौर : चुनाव में राजनीतिक दलों का प्रचार करने कर निगम निगम ने 6 कर्मचारियों पर की कारवाई। राजनीतिक दलों का प्रचार कर रहे थे निगम कर्मचारी। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने हाजरी मुक्त कर वेतन पर लगाई रोक। कई अन्य कर्मचारियों को लेकर भी जांच जारी।
बिलासपुर-
झीरम घाटी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
NIA की अपील कोर्ट ने की खारिज
छग पुलिस कर सकेगी झीरम कांड की जांच
जयपुर में प्रधानमंत्री के रोड शो पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "रोड शो तो कोई भी कर ले। हमारा प्रताप सिंह खाचरियावास मोदी से ज्यादा बड़ा रोड शो कर सकता है। बात ये है कि इन्हें केवल मुद्दे से भटकाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष राज्य का दर्जा, पानी के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करके जाना चाहिए। केवल हाथ हिलाने और धार्मिक उन्माद फैलाकर वोटों की फसल कितने साल तक काटेंगे? 10 साल हो गए आपको अब जाना होगा।"
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "पंजाब सरकार ने पिछले साल की तुलना में 50% से ज्यादा पराली को कम किया है। हमें उम्मीद है कि सरकार और सक्रियता से काम करेगी और आगे इसमें और कमी देखी जाएगी।"
अंता, राजस्थान: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजस्थान की यही पुकार ..राजस्थान की यही पुकार - आ रही है भाजपा सरकार।"
#WATCH अंता, राजस्थान: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजस्थान की यही पुकार ..राजस्थान की यही पुकार - आ रही है भाजपा सरकार।" pic.twitter.com/jeGSLEOyi2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र जारी करने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम निश्चित रूप से घोषणाओं को लागू करेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।"
दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
टीकमगढ़
किसान के खेत में मिले दुर्लभ प्रजाति के सफेद रंग के उल्लू के बच्चे
किसान ने वन विभाग की टीम को दी सूचना
वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने उल्लू के बच्चों को दुर्लभ वर्न आऊल प्रजाति का बताया
जिले के ग्राम पंचायत गतारा में किसान के खेत में मिले उल्लू
पुणे- पिरंगु में सड़क हादसा
मिनी ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर
हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
हादसे का CCTV फुटेज हो रहा वायरल
बीते शनिवार की बताई जा रही घटना
राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सवाल यह है कि बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है? मैं आपको दो बातें बताना चाहता हूं, नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है। बीजेपी की व्यवस्था आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है। बीजेपी और आरएसएस का लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए। वे चाहते हैं कि सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए।
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जिस तरह से हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला है उससे राज्य के लोगों को गर्व होगा। 5 साल की आर्थिक हालातों की बात करें तो राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी है। जब बीजेपी की सरकार थी तब प्रति व्यक्ति आय में हम देश में 30वें स्थान पर थे और अब हम 12वें स्थान पर आ गए हैं और 2030 तक प्रति व्यक्ति आय में हम देश में नंबर-वन स्थान हासिल करें ये हमारा लक्ष्य है। 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है..."
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बचाव अभियान पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "सभी एजेंसियां, इंजीनियर, टेक्नीशियन और विशेषज्ञ इस काम में लगे हुए हैं। इनकी मेहनत से 6 इंज की पाइप सुरंग के अंदर पहुंच गई है और उससे अब सभी प्रकार की खाद्य साम्रगी अंदर पहुंच पाएगी। निश्चित रूप से ये हम सबको प्रोत्साहित करने वाली है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा हो और हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर आएं। पीएम रोज उनकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और हमें हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं। मैंने आज पीएम को सारी जानकारी दी.."
जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब मेरी मां-बहनें चूल्हे के सामने बैठ कर फूंकनी से फूंकती हैं और धुंआ आंखों में आता है ये मुझसे देखा नहीं जाता इसलिए मैं फ्री गैस सिलेंडर दूंगा। उन्होंने पहला गैस सिलेंडर फ्री में दिया बाद में उसे बढ़ाते-बढ़ाते 1150 का कर दिया। अब चुनाव आए जो 200 रुपए कर दिया। आपने पहले 450 का सिलेंडर 1150 का कर दिया। इतना पैसा निकालने के बाद आप हमें 200 दे रहे हैं। ये हमें बोलते हैं कि हम रेवड़ी बांट रहे हैं, फिर वोट लेने के लिए 5 किलो राशन दे रहे हैं इसे क्या कहें?"
दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण | सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पंजाब सरकार की रिपोर्ट बताती है कि SHO द्वारा धान की पराली न जलाने के लिए मनाने के लिए किसानों और किसान नेताओं के साथ 8,481 बैठकें की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दर्ज किया है कि खेतों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति कम नहीं हुई है। पराली जलाने पर जमीन मालिकों के खिलाफ 984 एफआईआर दर्ज़ की गई हैं। 2 करोड़ रुपये से अधिक का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया गया है, जिसमें से 18 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है।
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई खाद वितरण समीक्षा की महत्वपूर्ण बैठक
दोपहर 1 बजे वल्लभ भवन में बैठक
प्रदेश में खाद वितरण की जानकारी लेंगे मुख्यमंत्री
खाद वितरण संबंधित निर्देश देंगे सीएम शिवराज
ओडिशा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वह आज 3 नई ट्रेनों (शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस, टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन) को हरी झंडी दिखा रही हैं और बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रख रही हैं।
जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले घोषणापत्र जारी किया।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, " पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।"
पश्चिम बंगाल: हावड़ा के घुसूरी में एक प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
गुजरात: अहमदाबाद में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और टीम के सदस्यों से मुलाकात की। (19.11)
उत्तराखंड: अंदर फंसे 41 श्रमिकों तक पहुंचने के लिए सिलक्यारा सुरंग के पास 900 मिमी के और पाइप लाए गए।
जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "आज 10 बजे घोषणा पत्र आएगा। मल्लिकार्जुन खरगे स्वयं आ रहे हैं, इससे आप समझ सकते हैं कि हम घोषणा पत्र को कितना महत्व दे रहे हैं। हम देश में सबसे अधिक विश्वसनीयता अपने घोषणा पत्र की रखना चाहते हैं। पिछली बार भी चुनाव जीतने के बाद हमने घोषणा पत्र को पहली कैबिनेट की बैठक में रखा और हमारे 97% वादे पूरे हुए। हमारा काम करने का तरीका यही है। हमने आर्थिक रूप से जितने कदम उठाए थे उससे बहुत मदद मिली है।"
मध्य प्रदेश: पुनर्मतदान के मद्देनजर भिंड के किशुपुरा में मतदान केंद्र संख्या 71 के अंतर्गत बूथ संख्या 3 के बाहर मतदान करने के लिए लोगों की कतारें लगींं।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।
काला नगर, मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पिछले हफ्ते प्रदूषण का स्तर बढ़ा था इसलिए मैंने विशेष बैठक आयुक्त, एमएमआरडी और अन्य लोगों के साथ ली थी। बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि मुंबई का प्रदूषण कम करना है इसके लिए ज्यादा टीम लगाया जाए, सड़क की सफाई, सड़क के मलबे को निकाला जाए, पानी से सड़कें साफ किए जाए इसलिए मैंने कमिश्नर से कहा कि 1000 टैंकर किराए पर लिए जाएं, सड़कों को वैकल्पिक दिनों में साफ किया जाए और धूल हटाई जाए। हमने एंटी-स्मॉग गन का भी इस्तेमाल किया है, जेटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया गया है। मैं देख रहा हूं कि निगम के कर्मचारी आज सड़कों पर हैं और काम कर रहे हैं...अगर जरूरत पड़ी तो हम क्लाउड सीडिंग भी करेंगे और दुबई की एक कंपनी के साथ MoU साइन किया जाएगा। सरकार और निगम मुंबई में प्रदूषण कम करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।'
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, ''हमें उम्मीद है लेकिन जब मैं उनसे बात करूंगी तभी मैं संतुष्ट हो पाऊंगी।'' फंसे हुए श्रमिकों की पहली तस्वीरें आज सुबह सामने आईं जब एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा उन तक पहुंचा।
मयूरभंज, बादामपहाड़ (ओडिशा):आदित्य चौधरी, सीपीआरओ, दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा, "आज राष्ट्रपति महोदया 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां आ रही हैं और वह हमारे साथ ट्रेन में यात्रा करेंगी इसलिए यह एक बड़ा अवसर है... तीन ट्रेनें हैं: बादामपहाड़-टाटानगर मेमू,बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस। इससे इस क्षेत्र के लोगों के लिए कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। राष्ट्रपति बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस में यात्रा करेंगी। उनके साथ यात्रा करने के लिए सब लोग काफी उत्साहित हैं।"
मयूरभंज, बादामपहाड़ (ओडिशा): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 3 नई ट्रेनों (बादामपहाड़-टाटानगर मेमू, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाएंगी और बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगी। जिसके मद्देनजर तैयारियां की गई हैं।
कल राजस्थान के बीकानेर में अपने रोड शो के बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो के पूरे रास्ते में तेजी से सफाई अभियान सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही पूरे मार्ग की सफाई करा दी गई। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिला जब रोड शो खत्म होने के कुछ ही घंटों के भीतर सड़कें साफ कर दी गईं।
उत्तरकाशी (उत्तराखंड): एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा फंसे मजदूरों तक पहुंचा। बचावकर्मी वॉकी-टॉकी के माध्यम से फंसे हुए श्रमिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
भीलवाड़ा, राजस्थान: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "मध्य प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है लेकिन इन्होंने वहां बहनों के लिए कुछ नहीं किया... और यहां राजस्थान में हमने जितनी घोषणाएं की सभी को पूरा करने का प्रयास किया।"
दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय संवाद के दौरान ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने कहा, "...कल रात क्रिकेट मैच देखना मेरे लिए एक अविश्वसनीय सौभाग्य था...मैं भारत को पिछले 6 हफ्तों में एक अविश्वसनीय टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भारत को धन्यवाद देता हूं और भारत की सराहना करता हूं।...वर्तमान समय में क्रिकेट का घर वास्तव में भारत है...इस खेल के प्रति साझा प्यार हमारे दोनों देशों के संबंधों की स्थिति का प्रतीक है।"
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए नाश्ता तैयार किया जा रहा है। 6 इंच की पाइपलाइन के जरिए मजदूरों तक खाना पहुंचाया जाएगा।