Home » Breaking News » Today News LIVE Update 21 December
Today News LIVE Update 21 December: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल तक स्थगित होने के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी दिल्ली के लिए निकल गए है। इतना ही नहीं सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हीतानंद शर्मा भी दिल्ली रवाना हो गए है। आज रात एमपी के सांसदों के साथ डिनर में शामिल होंगे। तो वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा की जाएगी।
Today News LIVE Update 21 December: अनुपूरक बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा कि हमारी सरकार बोनस देना चाहती थी लेकिन बोनस देने पर केंद्र सरकार ने पाबंदी लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि CM बताए क्या बोनस को लेकर केंद्र से अनुमति मिली?
Today News LIVE Update 21 December मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश की हर छोटी बड़ी खबर का पल पल अपडेट जानने के लिए पढ़िए ibc24 का लाइव ब्लॉग। क्योंकि हम आपको पल-पल की खबरों से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर। पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें।
इंदौर -- सीएम के इंदौर दौरे को लेकर इंदौर के संभागीय भाजपा कार्यकाल में बड़ी बैठक
बैठक में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे,विधायक रमेश मेंदोला आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित कई पदाधिकारी मौजूद...
सीएम के दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी कर रहे हैं चर्चा
कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से कहा ऐतिहासिक स्वागत की करें तैयारी
सीएम का हो भव्य स्वागत मालवा की संस्कृति में सीएम मोहन यादव का होगा स्वागत...
सीएम के रोड शो में एक लाख कार्यकर्ताओं के जुटाने का रखा गया है लक्ष्य
बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक सीएम का होगा रोड शो
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष किरण देव पहूचे रायपुर
एयरपोर्ट पर हो रहा भव्य स्वागत
ढोल नगाड़ों से किया जा रहा स्वागत
कई बड़े नेता , कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद
राज्यसभा ने आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन आपराधिक विधेयक - भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 पारित किए।
राज्यसभा ने आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन आपराधिक विधेयक - भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 पारित किए। pic.twitter.com/ZM4sJbq3vi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
इंदौर
इंदौर में डीजे संचालकों का प्रदर्शन
बीजेपी कार्यालय पर डीजे संचालको का जमावड़ा
डीजे बंद करवाने के आदेश का किया विरोध
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को दिया ज्ञापन
हाथो में पोस्टर लेकर पहुचे थे डीजे संचालक
पोस्टर पर लिखा, आपका प्रचार भी हम ही करवाते हैं
IAS अधिकारियों के तबादले....
पूर्व सीएम शिवराज के करीबी अधिकारी नीरज वशिष्ठ को CM सचिवालय से हटाया गया...
मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया....
TNCP डायरेक्टर और PS आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग पद से मुकेश गुप्ता को हटाया गया....
श्रीकांत भनोट को TNCP डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.....
रायपुर ब्रेकिंग
राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू,
साव मंत्रिमंडल के सदस्य कल राजभवन में ले सकते हैं शपथ ,
सुबह 11:30 बजे हो सकता है मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण ,
राज्यपाल दिलाएंगे मंत्रियों को शपथ ,
7 मंत्री ले सकते हैं शपथ ,
पुलिस और जिला प्रशासन तैयारी ने जुटा,
राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
राज्यपाल को बेचारा बना दिया गया है
राज्यपाल से डिप्टी CM का शपथ कराया
राज्यपाल से गलत अभिभाषण पढ़ाया गया
बिलासपुर_बड़ी खबर
कोरोना की फिर हुई एंट्री
जिले में मिला कोरोना मरीज
49 वर्षीय व्यक्ति का रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव
RTPCR जांच में हुई कोरोना की पुष्टि
शहर के तालापारा क्षेत्र का है मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट
वेरिएंट की जांच के लिए भेजा जा रहा सैंपल
मरीज के विदेश यात्रा से वापस लौटने की कही जा रही बात
CMHO ने की कोरोना मरीज की पुष्टि
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नवनिर्वाचित विधायक किरण देव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं उनको बहुत बधाई देता हूं...हम किरण देव जी के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वे अनुभवी नेता हैं...उनके नेतृत्व में आने वाले लोकसभा के चुनाव में पार्टी 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतेगी..."
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नवनिर्वाचित विधायक किरण देव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं उनको बहुत बधाई देता हूं...हम किरण देव जी के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वे अनुभवी नेता… pic.twitter.com/1t99beEB9i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
बेमेतरा-
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
बाइक चालक की मौके पर हुई मौत
अतरिया के पास हुआ हादसा
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
धान से भरा ट्रक नवागढ़ से बेमेतरा आ रही थी
बेमेतरा थाना क्षेत्र के झाल गांव की घटना
केशकाल-
अज्ञात वाहन ने लकड़बग्घे को मारी टक्कर
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
हादसे में लकड़बग्घा गंभीर रूप से घायल
लकड़बग्घे का पशु चिकित्सा में इलाज जारी
नेशनल हाइवे केशकाल ढाबा पास की घटना
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नवनिर्वाचित विधायक किरण देव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं उनको बहुत बधाई देता हूं...हम किरण देव जी के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वे अनुभवी नेता हैं...उनके नेतृत्व में आने वाले लोकसभा के चुनाव में पार्टी 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतेगी..."
दिल्ली: पहलवान साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने के बयान पर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "उससे मुझे क्या लेना देना..."
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "मैं जीत का श्रेय देश के पहलवानों और WFI के सचिव को देना चाहता हूं...मुझे उम्मीद है कि नई फेडरेशन के गठन के बाद कुश्ती प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होंगी।'
पाकिस्तान सेना प्रमुख के अमेरिकी दौरे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, " हां, हमने इस संबंध में कुछ रिपोर्टें देखी हैं। आतंकवाद और सीमा पार हमलों के लिए पाकिस्तान के समर्थन को लेकर हमारी चिंता जगजाहिर है। हमें उम्मीद है कि अन्य देश भी काउंटर-टेररिज्म को गंभीरता से लेंगे।"
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे।
संभल (यूपी): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंडित राम प्रसाद शर्मा जनता कृषक इंटर कॉलेज के वार्षिक समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव में उपस्थित समस्त छात्र- छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य महानुभावों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व विशेष है।"
दिल्ली: संसद सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "13 दिसंबर 2023 को जो यहां पर घटना घटी उसमें सुरक्षा की इतनी बड़ी असफलता हुई। जो हमने आज तक नहीं देखा। जितनी भी घटना आज तक ऐसी हुई है उसमें किसी की भी सरकार रही हो जैसे 2001 में संसद में 13 दिसंबर को जो आतंकी हमला हुआ था उस समय गृह मंत्री और पीएम ने अपना बयान दिया था।...अगर उनका बयान आता तो व्यवधान पैदा नहीं होता और जो महत्वपूर्ण बिल थे हम भी उस पर चर्चा करते। उन्होंने अनसुनी की और सांसदों का निलंबन शुरू कर दिया।... पूरे देश में ये भाषण दे रहे हैं लेकिन संसद में ये शर्मा रहे हैं..."
तमिलनाडु: थूथुकुडी में बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव हुआ।
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में जिला कोर्ट में सुनवाई टली। अब 3 जनवरी को होगी जिला कोर्ट में सुनवाई। 3 जनवरी को होगी केस में अगली सुनवाई। बार चुनाव के चलते सुनवाई की तारीख बढ़ी। ASI रिपोर्ट सौंपने पर 3 जनवरी को सुनवाई
दिल्ली: संसद सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "13 दिसंबर 2023 को जो यहां पर घटना घटी उसमें सुरक्षा की इतनी बड़ी असफलता हुई। जो हमने आज तक नहीं देखा। जितनी भी घटना आज तक ऐसी हुई है उसमें किसी की भी सरकार रही हो जैसे 2001 में संसद में 13 दिसंबर को जो आतंकी हमला हुआ था उस समय गृह मंत्री और पीएम ने अपना बयान दिया था।...अगर उनका बयान आता तो व्यवधान पैदा नहीं होता और जो महत्वपूर्ण बिल थे हम भी उस पर चर्चा करते। उन्होंने अनसुनी की और सांसदों का निलंबन शुरू कर दिया।... पूरे देश में ये भाषण दे रहे हैं लेकिन संसद में ये शर्मा रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली: संसद सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "13 दिसंबर 2023 को जो यहां पर घटना घटी उसमें सुरक्षा की इतनी बड़ी असफलता हुई। जो हमने आज तक नहीं देखा। जितनी भी घटना आज तक ऐसी हुई है उसमें किसी की भी सरकार रही हो जैसे 2001 में संसद में 13… pic.twitter.com/zMlPfVlVaH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
भाजपा नेता किरण सिंह देव को भाजपा छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
भाजपा नेता किरण सिंह देव को भाजपा छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/JPfMhPvmtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
अनुपूरक बजट चर्चा में CM विष्णुदेव साय ने कहा। 10 वर्ष की उम्र में ही मैंने अपना पिता खोया। मैं अपना जीवन छग की बेहतरी के लिए समर्पित करूंगा
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/kkb5CBdBAe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
रायपुर- जगदलपुर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक किरण देव छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए।
दिल्ली- लोकसभा से 3 सांसद निलंबित। सांसद दीपक बैज, नकुलनाथ, डीके सुरेश निलंबित
अनुपूरक बजट पर CM विष्णुदेव साय ने कहा- मोदी की गारंटी अर्थात गारंटी पूरा होने की गारंटी। पिछली सरकार ने बेतहाशा कर्जा लिया है। आज राज्य का कर्ज 91 हजार 533 करोड़ रु है। गरीबों की आह पिछली सरकार को लगी है। आवास न देने के कारण पंचायत मंत्री ने इस्तीफा दिया था। हमनें 18 लाख आवास के लिए राशि जारी की है। किसानों को 2 साल का बोनस 25 दिसंबर को देंगे। धान बोनस के लिए 38 सौ करोड़ का प्रावधान है। महतारी वंदन योजना में 12 सौ करोड़ का प्रावधान
सूरजपुर- पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या। मामूली विवाद पर गला दबाकर की हत्या। हत्या के बाद आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस। चांदनी थाना क्षेत्र के महुली गांव की घटना
अनुपूरक बजट पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा- हसदेव में आज 30 हजार पेड़ कट चुके है। आगामी भविष्य में ढाई लाख पेड़ और कटेंगे। पेड़ काटने के विरोध करने पर गिरफ्तारी हुई है। सरकार गरीबों को छोड़ अडानी को दे रही है। सरकार अडानी को जल,जंगल और जमीन न दें
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/ncSBT4n4Cg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। pic.twitter.com/fqwWJjvOQP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति मामले में सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
#WATCH दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति मामले में सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। pic.twitter.com/Cp2EUHLEJ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
अनुपूरक बजट पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- हमारी सरकार बोनस देना चाहती थी। बोनस देने पर केंद्र सरकार ने पाबंदी लगाई है। CM बताए क्या बोनस को लेकर केंद्र से अनुमति मिली?
भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश। राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पधाधिकारी को जारी किया पत्र। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी किया निर्देश। चुनाव से जुड़े अधिकारियो को हटाने निर्देश। जो अपने गृह जिले में पदस्थ हो या वर्तमान में पिछले 3 साल से एक ही जिले में पदस्थ हो
पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "भाजपा पूर्ण रूप से इसका विरोध करती है... जिस तरह का पाप कांग्रेस पार्टी के लोगों और TMC सांसद द्वारा किया गया, ये स्पष्ट दिखाता है कि वे किसान विरोधी हैं और किसान नेता को उपराष्ट्रपति बने हुए नहीं देखना चाहते हैं... जो लोग अपने संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का सम्मान नहीं कर रहे हों, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?"
#WATCH पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "भाजपा पूर्ण रूप से इसका विरोध करती है... जिस तरह का पाप कांग्रेस पार्टी के लोगों और TMC सांसद द्वारा किया गया, ये स्पष्ट दिखाता है कि वे किसान विरोधी हैं और किसान नेता को उपराष्ट्रपति बने हुए नहीं देखना चाहते हैं... जो… https://t.co/WK3ZlqRU6o pic.twitter.com/jy1nUaOsxw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी
मतदाता सूची का प्रारंभीक प्रकाशन 6 जनवरी को होगा
6 जनवरी से 22 जनवरी तक दावा आपत्ती कर सकते है
13 और 14 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा
2 फरवरी तक दावा आपत्ती का निराकरण करना होगा
6 फरवरी तक सभी डाटा को अपडेट करना होगा
8 फरवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
केरल: तिरुवनंतपुरम में विरोध मार्च निकाल रहे केरल छात्र संघ(KSU) के सदस्यों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया।
#WATCH केरल: तिरुवनंतपुरम में विरोध मार्च निकाल रहे केरल छात्र संघ(KSU) के सदस्यों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया। pic.twitter.com/jSGEsuZk6J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
दिल्ली: भाजपा नेता संबित पात्रा का कहना है, "...2 नवंबर को ED ने शराब नीति घोटाले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल को समन किया था... हाल-फिलहाल में हमने दो घोटाले देखे हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि INDI गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब है... 350 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की गिनती की गई थी और वो शराब का पैसा था जो कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास से निकला था... जहां तक केजरीवाल के शराब मामले का हिसाब-किताब है तो अभी तक गिनती जारी है... फिर भी अरविंद केजरीवाल की बेशर्मी को देखिए. आज भी भाग गए जैसे वे 2 नवंबर को भागे थे..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता संबित पात्रा का कहना है, "...2 नवंबर को ED ने शराब नीति घोटाले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल को समन किया था... हाल-फिलहाल में हमने दो घोटाले देखे हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि INDI गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब है... 350 करोड़ रुपये से अधिक नकदी… pic.twitter.com/XwChyqQq3e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
दिल्ली: बाराखंभा रोड स्थित गोपाल दास बिल्डिंग में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH दिल्ली: बाराखंभा रोड स्थित गोपाल दास बिल्डिंग में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/xFSeRGMYqB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी को 3 साल की कैद की सजा पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...DMK का मतलब 'डर्टी मनी किसका' है क्योंकि गंदे पैसे से भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार से उभरने के कई मामले हैं... " दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर उन्होंने कहा, "केजरीवाल भाग रहे हैं क्योंकि वह ED का सामना नहीं करना चाहते हैं... भ्रष्टाचार का यह बंधन INDIA गठबंधन के सहयोगियों के बीच एकमात्र बंधन है...''
#WATCH तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी को 3 साल की कैद की सजा पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...DMK का मतलब 'डर्टी मनी किसका' है क्योंकि गंदे पैसे से भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार से उभरने के कई मामले हैं... "
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे… pic.twitter.com/Y1NY2GfFfP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
बलरामपुर। खुखरी गांव में 27 हाथियों का उत्पात। 4 किसानों के घर को पहुंचाया नुकसान। गन्ना और धान के फसलों को भी पहुंचाया नुकसान। पिछले एक हफ्ते से भ्रमण कर रहा हाथियों का दल।
भोपाल। राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध में बोल रहे है कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम। जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने का मुद्दा उठाया। फूट डालो राज करो तरीका नहीं चलेगा। बीजेपी अराजकता फैलाकर सत्ता मे आती थी। कमलनाथ सरकार में महाकौशल का दबदबा था। महाकौशल संभाग में सरकार ज्यादा से ज्यादा मंत्री बनाये।
जबलपुर: कोविड के बाद अब स्वाइन फ्लू संक्रमित मरीज मिला। इस सीजन का पहला मरीज। मेडीकल अस्पताल में हुई जॉच के बाद हुआ संक्रमण का खुलासा। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती। मरीज का ईलाज जारी,जबलपुर का रहने वाला है मरीज।
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या। राम कथा पार्क हैलीपैड पर हुआ CM का स्वागत। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत। हेलीपैड से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए CM।
मुरैना- 18 से अधिक शिक्षक किए गए निलंबित। निरीक्षण के दौरान शिक्षक स्कूल में थे अनुपस्थित। 12 से अधिक मध्यान भोजन बनाने वाले समूह को नोटिस। सात से अधिक शिक्षकों को की 7 दिन की वेत काटी। कलेक्टर अंकित अस्थाना और जिपं CEO ने की कार्रवाई।
भोपाल। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया बोल रहे है...अभिभाषण में बाबा साहब अंबेडकर का जिक्र....गांधीजी एक बार बोला गया। एक बार obc का जिक्र हुआ, मुख्यमंत्री 15 बार, पीएम बोला गया 50 से अधिक बार...राज्यपाल न करें तो भी हम अपना हक लेकर रहेंगे....सरकार ने गाय को आवारा पशु बना दिया है...मप्र में रोड पर गायों का कत्ल हो रहा है...ध्वनि में सरकार को मुस्लिम से प्रदूषण दिखाई दे रहा है....मांस मछली बेचने वालों में मुस्लिम नहीं मछुआरे और भोई हैं।
बिलासपुर। अवैध प्लॉटिंग पर चला निगम का बुलडोजर। रोड, नाली सहित अवैध निर्माण को तोड़ा गया। सरकंडा और राजकिशोर नगर क्षेत्र में हुई कार्रवाई। अवैध प्लॉटिंग की लगातार मिल रही थी शिकायत।
खंडवा- ट्रक और यात्री बस में हुई टक्कर। हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत, 10 यात्री घायल। बस ड्राइवर मौके से हुआ फरार। घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती। महाराष्ट्र से इंदौर जा रही थी बस।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
पणजी: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का कथित तौर पर अपमान करने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने पणजी में विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH पणजी: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का कथित तौर पर अपमान करने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने पणजी में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/i7S2BENfP3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। हमें उम्मीद है कि के पोनमुडी को रिहा कर दिया जाएगा: DMK नेता एन.आर. एलंगो मद्रास उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी को 3 साल के कारावास की सजा सुनाई है।
दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का कथित तौर पर अपमान करने को लेकर जंतर-मंतर पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का कथित तौर पर अपमान करने को लेकर जंतर-मंतर पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/TNnL1Q6FWm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
उमरिया- बांधवगढ़ में एक बाघ और बाघिन की मौत। कल ताला कोर जोन में मिला था 7 वर्षीय बाघ का शव। आज दो किमी दूर पर मिला 10 वर्षीय बाघिन का शव।
श्योपुर- मांसाहार दुकानों और होटलों पर कार्रवाई। कई दुकानों को लाइसेंस न होने से करवाया गया बंद। नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।
मनेंद्रगढ़- सड़क किनारे अतिक्रमण पर कार्रवाई। NH43 में किनारे लगी दुकानों पर की जा रही कार्रवाई। मौके पर नगर पालिका और पुलिस अमला मौजूद।
भोपाल। जपा के संकल्प पत्र में जो कहा वह राज्यपाल के अभिभाषण में नही है...लालड़ी बहना और लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिक्र अभिभाषण में नही..यह जनता के साथ क्षलवा है धोखा है जब मुख्यमंत्री जी बोले तो इसका जवाब जरूर दे....शिवराज सिंह चौहान कहते थे में 3000 रु लाड़ली बहना को दूंगा लेकिन संकल्प पत्र और अभिभाषण में इसका जिक्र नही....450 रु में गैस सिलेंडर देने का जिक्र नही है जवाब दे मुख्यमंत्री...लाड़ली बहना आवास योजना का जिक्र नही नही किया गया।
रायपुर। चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने अपनी ही सरकार से बिरनपुर की घटना की CBI जांच की मांग की। कहा - CBI से प्रतिबंध हटाकर बिरनपुर घटना में तात्कालिक विधायक की भूमिका की जांच होने चाहिए, नारायपुर में धर्मांतरण की घटना में भाजपा नेता को प्रताड़ित किया गया, इस घटना की भी CBI जांच होनी चाहिए, तभी इसके प्रभावितों को न्याय मिलेगा।
बीजापुर। भारत बंद को लेकर नक्सलियों ने खोला मोर्चा। नक्सलियों ने अलग अलग इलाकों में किया सड़क जाम। सड़क जाम कर नक्सलियों ने फेंके पर्चे। NH 63 भी घंटो जाम रहा। बीजापुर से भोपालपटनम के बीच भी नक्सलियों नें फेंके पर्चे। पुलिस जवानों ने पर्चे उठाकर आवागमन किया चालू। नक्सली पर्चों और बंद के आह्वान से जिले में दहशत।
रायपुर। देश के प्रधानमंत्री 2047 का विजन रखते है। मप्र देश के अव्वल राज्यों में शामिल होगा...मप्र शांति का टापू रहेगा,अन्य राज्यों में जायेंगे तो देखेंगे भाषाएं नस्ली भेद है लेकिन मप्र में हर जाति धर्म के लोग रहते है...आलोचना हो सकती है,प्रधानमंत्री का अभिभाषण में जिक्र क्यों है यह आप कह रहे है..मोटे अनाज को गरीब का खाना बताकर हमको दिशा हीन बनाने वाले लोग कौन थे....और आज पूरी दुनिया मोटा अनाज मिलेट्स भारत से मांग रही है...विपक्ष से बोले प्रहलाद पटेल चुटकी स्वीकार है चटकी कितनी भारी पड़ती है...हमे भविष्य की पीढ़ी के बारे में विचार करना चाहिए..हमारी केंद्र सरकार ने महिलाओं को 50% आरक्षण का प्रावधान किया...मुगलों की गुलामी ने हमारे देश को इस स्थिति में खड़ा किया माता बहनों को परदे के पीछे खड़ा किया...आजादी के बाद सबसे बड़ी भूल की आपने आप महापुरुषों की बात करते है..इतिहास आइना दिखाया है आने वाली पीढ़ी को..कांग्रेस की सबसे बड़ी भूल विरासत का अपमान किया...गरीब महिला युवा और किसान हमारी जाती है यह हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा था..2019में जब जल जीवन मिशन शुरू हुआ था तब देश में 13 करोड़ 27 लाख परिवारों के पास नल का पानी पहुंचता था...अब देश की 73% आबादी के पास नल से जल पहुंच रहा है...विकसित भारत यात्रा पर सवाल कर रहे है आप...पहले जनता नेता के द्वार पर जाती थी और आज सरकार अमला जनता के पास जा रहा है...हम विकास की गति को और आगे बढ़ाए ऊंचाइयों पर ले जाए तो यह प्रदेश देश के नंबर 1 राज्यों में पहुचेंगा हमको और आपको गर्व होगा...सदन छोटा बड़ा नही होता...प्रहलाद पटेल ने दिया विपक्ष को जवाब....आप लाड़ली बहना की बात कर रहे हो हम लखपति बहना बनाकर बताएंगे।आसंदी से अध्यक्ष ने कहा विधानसभा में भोजन अवकाश नही होगा।
रायगढ़। जेएसपीएल के बाहर मजदूरों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी। जिंदल गेट के सामने ठेकाकर्मी कर रहे विरोध। वेतन बढ़ाने व काम के घंटे को लेकर कर्मचारी कर रहे हैं विरोध। कोतरा रोड पुलिस मौके पर मौजूद।
रायपुर। अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुएउमेश पटेल ने एक होडिंग का जिक्र करते हुए कहा कि होडिंग में लिखा था कि भगवा सरकार , उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह भगवा सरकार ,नहीं ठगवा सरकार है। उमेश पटेल ने एक बार फिर से ठागवा सरकार की बात कही तो राजेश मूणत में उठकर कहा कि यह ठगावा सरकार नहीं है भगवा सरकार है और जय श्री राम के नारे लगाए।
रायपुर। विपक्ष के सदस्य उमेश पटेल ने कहा- चर्चा के दौरान उमेश पटेल ने कहा। सीएम जल्दी मंत्रिमंडल का गठन करें। मंत्री बनेंगे तो रुके हुए काम में तेजी आएगी। उमेश पटेल ने राजेश मूणत को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा उनका दर्द समझ सकता हूं। राजेश मूणत ने कहा कि। उमेश जी आपका दर्द समझ सकता हूं पांच साल उच्च शिक्षा मंत्री रहे एक भी कॉलेज नहीं खोल पाए, उमेश पटेल ने कहा कि जानकारी सुधारिए पांच साल में सबसे ज्यादा 76 कॉलेज खोले गए। 15 साल में इतने कॉलेज नहीं खोल पाए। सत्ता पक्ष के विधायक रिकेश सेन ने कहा कॉलेज खुले एक कमरे में खोले गए, विधानसभा अध्यक्ष ने हसक्षेप कर मामला शांत कराया।
रायपुर। अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि उमेश पटेल ने कहा कि अब तक 3100 रू में 21 क्विंटल धान खरीदने और एक मुश्त पैसा देने आदेश अब तक जारी नहीं किया गया है। बजट को देख कर ऐसा लगता है कि सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलेगा , महिलाएं ठगी जाएगी। उमेश पटेल ने 15 साल की रमन सरकार की बात कही तो अजय चंद्राकर ने इस पर व्यवस्था का प्रश्न उठाया, उन्होंने कहा कि रमन सरकार की बात होगी तो आसंदी का अपमान होगा , इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सरकार का मतलब भाजपा की सरकार है इसमें हर आसंदी का कोई अपमान नहीं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसको लेकर व्यवस्था दी जाएगी।
अयोध्या- CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे। हनुमान गढ़ी दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी। हनुमान जी के दर्शन के बाद राममन्दिर निर्माण का निरीक्षण करने हुए रवाना।
इंदौर। यूडीएस के कर्मचारियों का आंदोलन। संभागायुक्त के बंगले पर पहुंचकर किया प्रदर्शन। एम वाय अधीक्षक पी एस ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप। हॉस्पिटल के बजाय अधीक्षक के घर के काम करवाने के लगाए आरोप। कर्मचारियों से अधीक्षक के घर के निजी काम करवाते है सुपरवाइजर - आरोप। वेतन नहीं मिलने से भी कर्मचारी हैं नाराज।
इन्दौर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान का मामला। रीगल चौक पर भाजपा का बड़ा विरोध प्रदर्शन। गांधी प्रतिमा के सामने हुए जमा। कई बडे़ नेता मौजूद। राहुल गांधी, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला जलाया। बनर्जी ने की थी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री। राहुल गांधी ने बनाया था मिमिक्री करते वीडियो। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कृष्णमुरारी मोघे मौजूद। अपमान करने वालों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की ।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनुपूरक बजट पेश किया, करीब 13 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया, मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को एक साथ किया प्रस्तुत, बजट पर चर्चा के लिए अध्यक्ष ने दी व्यवस्था, विपक्ष की ओर से उमेश पटेल चर्चा में ले रहे हैं भाग, अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा,भाजपा ने मोदी की गारंटी के नाम पर संकल्प पत्र लाया, किसानों को 3100 रूपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया, मगर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, उमेश पटेल के बयान पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने टोका, कहा - कांग्रेस ने तो पूर्व के बोनस देने का वादा किया था मगर पांच साल में नहीं दिया गया।
कांग्रेस विधायक- रामनिवास रावत बोले अभिभाषण में 48 बिंदु हैं 48 बार पीएम का उल्लेख हुआ सिर्फ 14 बार हुआ। अब तो यह है कि जो तुम्हीं हो माता-पिता तुम्हीं हो करेगा वही वहां तक (सीएम) पहुंच पायेगा। देख लीजिए पहली पंक्ति कितनी बड़ी है।
भोपाल। भोपाल में कोरोना को लेकर अलर्ट के बाद जिला चिकित्सालय 1250 में मॉकड्रिल.... प्रदेश सरकार के अलर्ट मोड पर रहने के आदेश के बाद सिविल सर्जन और टीम ने की मॉकड्रिल..शुरू किए गए बन्द पड़े आक्सीजन प्लान्ट, अलग वार्ड किया गया तैयार, दवाइयों का स्टॉक,स्टाफ, एम्बुलेंस जांचा गया। फिलहाल भोपाल में नही है कोई कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज।
भूपेश बघेल ने कहा कि नियमतः यह स्थगन लाया जा सकता है , इसलिए इस पर चर्चा कराई जानी चाहिए। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर इस मामले में बोलने के लिए उठे तो भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहां से अभी आप संसदीय कार्यमंत्री नहीं बने है, अजय चंद्राकर ने कहा नहीं बनना चहता हूं तो फिर भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्री भी नहीं बनना चाहते हैं क्या इस पर सदन में ठहाके लगे, कांग्रेस विधायक इस मामले पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग अड़े रहे, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि शपथ ग्रहण वाले सत्र में ध्यानाकर्षण स्थगन प्रस्ताव नहीं रखा जाता है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं कराया जाने के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।
कैलाश विजयवर्गीय बोले मैं राज्यपाल के अभिभाषण पर समर्थन करता हूं कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। हमारी नई सरकार सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के कीर्तिमान रचेगी। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे है....रावत ने सत्तापक्ष पर कसा तंज बोले अब जो मोदी को त्वमेव माता च पिता कहेंगे वही आगे आएगा बाकी सब आप देखे लोग कहां बैठे हैं
इंदौर। इंदौर में बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए भाजपा के कार्यकर्ता। राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन। कुछ ही देर में पुतला जलाकर करेंगे विरोध दर्ज। कल्याण बनर्जी द्वारा उप राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने के चलते अक्रोशित है भाजपा। कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ लगा रहे हैं मुर्दाबाद के नारे।
सदन की कार्यवाही शुरू, कांग्रेस के विधायक लकेश्वर बघेल ने किसान की आत्महत्या पर चर्चा कराए जाने की मांग की अजय चंद्राकर ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि शून्यकाल और स्थगन की व्यवस्था नहीं है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विशेष परिस्थिति है तो इस पर चर्चा होनी चाहिए। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये सदन नियम और परंपराओं से चलता है,इस प्रस्ताव को अस्वीकार करने की मांग की , नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि अगर बस्तर के आदिवासी क्षेत्र का कोई किसान आत्महत्या कर लेता है तो इस पर चर्चा होनी चाहिए , फिर चाहे किसी भी रूप में हो ।
भोपाल। गोविंदपुरा क्षेत्र में सरेराह युवक को अगवा कर, हत्या का मामला। मामले में क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता....गोविंदपुरा क्षेत्र में हुए मर्डर का क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा...04 आरोपियों को पकड़कर, गोविंदपुरा पुलिस के हवाले किया...आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी...पुलिस की पूछताछ में बढ़ सकते हैं आरोपी...अभी 4 आरोपी हुए हैं गिरफ्तार ....ऐशबाग क्षेत्र के रहने वाले है पकड़े गए आरोपी...चेतक ब्रिज के पास हुए एक्सीडेंट के बाद हुआ था मृतक और आरोपियों का विवाद....विवाद के बाद मृतक को अगवा कर ले गए थे आरोपी....युवक से करी थी मारपीट, मारपीट के दौरान युवक की गई थी मौत....लाश को ठिकाने लगाने के लिए रात भर लेकर घूमते रहे आरोपी...देर रात शव को कंबल में लपेटकर झाड़ियों में फेंक फरार हो गए थे आरोपी....सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगो ने देखी थी लाश, दी थी पुलिस को सूचना....क्राइम ब्रांच और गोविंदपुरा पुलिस जुटी थी आरोपियों की तलाश में,मिली सफलता।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमे सबसे पढ़े लिखे मिले हैं... उन्होंने अपने आपको महाकाल का सेवक बताकर उज्जैन के मिथक को भी तोड़ दिया है... उन्होंने हुकुम चंद मिल के लोगों को न्याय दिलवाया है। हमारा सिर्फ संकल्प पत्र नहीं है बल्कि मोदी गारंटी है,जो हार हाल में पूरी होगी संकल्प पत्र डबल इंजन सरकार का दस्तावेज है। हमारे संकल्प पत्र का राज्यपाल जी के अभिभाषण में जिक्र हुआ। यह हमारा सिर्फ संकल्प पत्र नही बल्कि मोदी की गारंटी है....जो हर हाल में पूरा होगा। विकसित भारत यात्रा में हितग्राहियों को लाभ दिलाया जा रहा है...राम निवास रावत जी कल कह रहे थे यह राज्यपाल का अभिभाषण है या केंद्र सरकार का..यह डबल इंजन की सरकार है....भारत सरकार के सहयोग से मप्र का बजट भी बढ़ा ....2003 में सड़कों की क्या हालत थी सबको पता है...मेरा रिकार्ड भाषण है इस सदन में मैंने सड़कों की हालात को लेकर कहा था...2003 में 60 हजार किमी सड़के थी,आज 5 लाख 10हजार किलोमीटर सड़के है बिना गड्डे वाली...2025 तक 65 लाख हैक्टेयर सिंचाई क्षमता हो जायेगी हमारी...बिजली का उत्पादन 5173 मेगावाट उत्पादन था हमारा जब मैं ऊर्जा मंत्री था आज 29 हजार मेगावाट का उत्पादन मप्र कर रहा है और सरप्लस उत्पादन कर रहा है मप्र..2003 के पहले गड्डे वाला अंधेरे वाला प्रदेश था हमारा....आज मप्र की जीडीपी 16.48 है...आज हमारी प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 40 हजार 583 है,आने वाले वर्षो में हम प्रति व्यक्ति आय डबल कर देंगे।
दोनों दिवंगत विधायकों को सदन में 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई , उसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई ।
लखनऊ: हज यात्रा के आवेदन की तिथि बढ़ाई गई। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ी। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बढ़ाई अंतिम तिथि। पहले आवेदन की अंतिम थी 20 दिसंबर थी। राज्य हज कमेटी,संगठनों की मांग पर बढ़ी तारीख।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू। बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने चर्चा शुरू की। कमलनाथ की अनुपस्थिति रहने पर कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष पर तंज कसा बोले कांग्रेस ने उन्हें यहां आने लायक छोड़ा ही नहीं.. इस पर नेताप्रतिपक्ष उमंग सिघार ने सदन को अवगत कराया कि कमलनाथ के परिवार गमी हो गई है इसलिए वे अनुपस्थित हैं।
रतलाम विधायक चेतन कश्यप ने सदन में फिर पेश की मिशाल। विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन भत्ते का किया त्याग। सदन में चेतन कश्यप ने दी सूचना। मेरे वेतन भत्ते राजकोष से आहरित नही किया जाए।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी लोलाराम भोजवानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहे , मजदूर नेता से लेकर पार्षद ,विधायक तक का सफर किया , उनकी कमी हमेशा खलेगी। रामलाल भारद्वाज को भी श्रद्धांजलि दी , उन्होने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों विधान सभा में काम किया। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की , दोनों दिवंगत विधायक के साथ बिताए दिनों को याद किया।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में दी जानकारी। पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ ने इस सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी ....सदन ने उन्हें अनुमति दी...परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने भी सदन के इस सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी सदन ने उन्हें अनुमति दी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू, दिवंगत पूर्व विधायक लीलाराम भोजवानी और रामलाल भारद्वाज को विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बड़ी बैठक। 22 और 23 दिसंबर को दिल्ली में बड़ी बैठक। दिल्ली में चुनावी रोडमैप तैयार करेगी भाजपा। इस बैठक के बाद UP में चुनावी तैयारियां तेज होंगी। बैठक में 2024 का रोडमैप किया जाएगा तैयार। UP को नया संगठन प्रभारी मिलने की उम्मीद है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी होंगे शामिल। बैठक में महामंत्री संगठन धर्म पाल सिंह लेंगे हिस्सा। कई राज्यों में प्रभारियों में होने वाले बदलाव संभव।
अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा में श्रद्धालुओं के लिए होगी विशेष व्यवस्था। तमिल और तेलुगु में भी लगाए जाएंगे निर्देश बोर्ड। दक्षिण भारतीयों की सुविधा के लिए भी होगी व्यवस्था। सुविधा के लिए तमिल-तेलुगु में भी दी जाएगी जानकारी। विभिन्न भारतीय भाषाओं में अयोध्या में लगेंगे निर्देश पट्टियां। आडवाणी, जोशी, खड़गे और सोनिया को भी निमंत्रण। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह,एचडी देव गौड़ा को भी निमंत्रण।
नई दिल्ली: बीएसपी प्रमुख मायावती का कहना है, ''हमारी पार्टी का मानना है कि मौजूदा संसद सत्र में करीब 150 सांसदों का निलंबन विपक्ष या सरकार के लिए कोई अच्छा काम या मील का पत्थर नहीं है. संसदीय इतिहास के लिए यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और जनता पर आघात है.'' विश्वास। इस बीच, संसद परिसर में निलंबित सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति की नकल का वीडियो भी अनुचित और अशोभनीय है। सरकार के बीच मतभेद की ऐसी घटनाओं से लोकतंत्र और देश की संसदीय परंपराओं को शर्मसार होने से बचाना जरूरी है। और विपक्ष। विपक्ष-मुक्त संसद में आवश्यक विधेयकों का पारित होना भी एक अच्छी मिसाल नहीं है..."
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी को 3 साल की साधारण कारावास की सजा सुनाई।
अदालत ने पोनमुडी और उनकी पत्नी पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है
raipur: साव ने सांसदो के निलंबन के मामले पर कहा कि आज कांग्रेस देशभर में मुद्दाविहीन हो चुकी है। यही वजह है कि वह देश को भटकाने की कोशिश कर रहे है।
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज विधानसभा परिसर और चौक सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया ,
भारतीय जनता पार्टी के विधायक मौजूद थे ,
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बयान, 21 क्विंटल धान का वादा पूरा करेंगे, दो साल के बकाया बोनस का वादा भी पूरा करेंगे. कानून व्यवस्था पर बोले
छत्तीसगढ़ में शांति स्थापित हो,खुशाल हो इसका रोडमैप तैयार है
दिल्ली दौरे पर बोले
22 और 23 को दिल्ली में राष्ट्रीय पाधिकारिओं की बैठक है, उसने सभी शामिल होंगे, राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा होगी
कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस मुद्दा विहीन है
देश की जनता को भटकाने का काम कर रही है
सदन चर्चा के लिए है, लेकिन ये सदन चलने नही देते
संविधान के खिलाफ आचरण करेंगे, तो सभापति के पास कोई रास्ता ही नहीं रहता
विपक्ष अभी भी समझे, और देश की तरक्की के लिए सरकार का साथ दे
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में उन्हें जारी किए गए ED के समन पर कहा, "ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है"
दिल्ली : एआईसीसी की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी को भी राम मंदिर के लोकार्पण का न्यौता भेजा गया है। यह निमंत्रण भी आम तरीके से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त नृपेंद्र मिश्रा के माध्यम से भेजा गया है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा और अंतिम दिन होगा हंगामेदार ....
राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा .....
चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक सरकार को घेरने की तैयारी की तैयारी में
बिजली बिल हाफ योजना पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की सफाई
बयान को गलत ढंग से चलाया गया
बिजली बिल हाफ योजना बंद नहीं होगी
बिजली हाफ बंद हो जायेगा,
अयोध्या- जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी का बयान
राममन्दिर निर्माण से साबित किया सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता
ये सिर्फ राम का मंदिर नहीं विश्व मे मानवता का है मन्दिर
आदर्शों और भारत की श्रेष्ठ संस्कृति का है वैश्विक मन्दिर
अयोध्या ने 76 युद्धों का परिणाम भुगता
जन्मभूमि मुक्ति के किए 77 वें युद्ध ने लगाया मरहम
जन्मभूमि आंदोलन ने किया आश्वत
अब कोई आंख उठाकर अयोध्या को देखने का नहीं करेगा साहस
अब जो आएगा वो सिर झुकाकर अयोध्या को प्रणाम करके ही जाएगा
जबलपुर@केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अल्प प्रवास पर आज आएगें
जबलपुर से डिंडौरी जिले के शहपुरा जाएगें कुलस्ते
शहपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में होगें शामिल
शाम 7 बजे वापस आएगें डुमना एयरपोर्ट
नियमित फ्लाइट से 7.30 बजे जाएगें दिल्ली
बिलासपुर_
PSSOU के कुलपति डॉ बंश गोपाल सिंह को पुत्र समेत जान से मारने की मिली धमकी
कुलपति को मिला धमकी भरा पत्र
अज्ञात ने पत्र लिखकर कुलपति को धमकाया
वेतन में वृद्धि और नई भर्ती पर रोक लगाने का पत्र में किया जिक्र
कोनी थाने में शिकायत दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
इंदौर
26 दिसंबर को इंदौर प्रवास पर रहेंगे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
शहर में लेंगे पहली समीक्षा बैठक
नए दौर के इंदौर की परिकल्पना और मेट्रोपॉलिटन सिटी के मुद्दे रखेंगे आगे
बैठक में रखने वाले प्रस्तावों की तैयारी में जुटे हैं अधिकारी
भिंड-
मारपीट में घायल युवक की मौत
ग्वालियर इलाज के दौरान हुई मौत
चोरी की नीयत से घर में घुसा था युवक
घर में पकड़े जाने पर लोगों ने युवक को पीटा था
मौ थाना क्षेत्र के बडेरा गांव का मामला
अयोध्या- CM योगी आदित्यनाथ का दौरा आज
सुबह 11:45 बजे हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे योगी
11:50 बजे रामलला के दर्शन पूजन करेंगे योगी
12 बजे राममन्दिर निर्माण का करेंगे निरीक्षण
12 से 1 बजे अयोध्या में विकासकार्यों का करेंगे निरीक्षण
नए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का भी करेंगे निरीक्षण
1 बजे सर्किट हाउस में भोजन करेंगे योगी
1:30 बजे मण्डल आयुक्त कार्यालय में विकासकार्यों और कानून व्यवस्था पर करेंगे समीक्षा बैठक
सर्किट हाउस में संतों महंतों से करेंगे मुलाकात
4 बजे पुलिस लाइन हैलीपैड से लखनऊ रवाना होंगे CM योगी
इंदौर
हुकुमचंद मिल के मजदूरों का इंतजार होगा खतम
26 दिसंबर को मजदूरों को मुआवजा मिलने की शुरू होगी प्रक्रिया
26 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर प्रवास पर रहेंगे
नगर निगम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुआवजा देने की शुरुआत करेंगे
5895 मजदूरों को मिलेगा हक का पैसा
217 करोश 86 लाख रुपयों का मजदूरों को किया जाएगा भुगतान
शाहरुख खान की फिल्म डंकी आज बड़े पर्दे पर हुई रिलीज
रायपुर में पहले दिन 80 से ज्यादा शो रखे गए
पहले दिन सुबह 8 बजे से शो शुरू है
फिल्म को लेकर युवाओं में उत्साह
रायपुर ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन
सीएम लगभग 12,992 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश करेंगे