Home » Breaking News » Big transfer in the chhattisgarh police department
Big transfer in the chhattisgarh police department: रायपुर: प्रदेश के पुलिस महकमें में बड़ा ट्रांसफर हुआ है। गृह विभाग ने दो अलग अलग आदेश जारी करते हुए राज्य पुलिस सेवा के 36 अफसरों के पदस्थापना स्थल में फेरबदल किया है। देखें लिस्ट
Bhilai amit josh police encounter : दुर्ग: जिले के इस्पात नगरी भिलाई में बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्ग पुलिस ने एनकाउंटर में इलाके के निगरानीशुदा बदमाश अमित जोश को ढेर कर दिया है। अमित पर कुछ महीने पहले भिलाई के ग्लौब चौक में गोलीबारी करने का आरोप था। इस मामले में पुलिस को अमित की तलाश थी। आज इसी दौरान जयंती स्टेडियम के पास उसने पुलिस पर फायरिंग खोल दी। वही जवाबी कार्रवाई में वह मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ भिलाई पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और ACCU लगातार बदमाश अमित की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी कड़ी में आज जब पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी अमित ने भी अपने पिस्टल से पुलिस के खिलाफ फायरिंग खोल दी। लेकिन जवाबी फायरिंग में अमित को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।
दरअसल भिलाई नगर में इसी साल के 25 और 26 जून की दरमियानी रात सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 मीटर की दूरी पर रात 1 से 2 बजे के बीच युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद एक गुट जिसमें बदमाश अमित जोश शामिल था, उसने विश्रामपुर के रहने वाले दो युवकों पर गोली चला दी थी। पुलिस इस मामले से जुड़े ज्यादातर आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी है जबकि मुख्य आरोपी अमित की तलाश जारी थी। पुलिस निगरानी बदमाश अमित की तलाश के लिए अलग लग टीमें भी तैयार की थी।
गोली चलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर.. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की हुई मौत… #Bhilai | #CGNews | #Chhattisgarh | @CG_Police https://t.co/d3TcpLPVzS
— IBC24 News (@IBC24News) November 8, 2024
भिलाई: गोली चलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर
पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की हुई मौत
जयंती स्टेडियम के पीछे पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई, किया एनकाउंटर
निगरानी शुदा बदमाश था अमित जोश
भिलाई के ग्लौब चौक में आरोपी ने कुछ महीने पहले की थी फायरिंग… pic.twitter.com/2xCVDM6WN5 — IBC24 News (@IBC24News) November 8, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव के बंगले ,
साथ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी है मौजूद ,
महाराष्ट्र के पूर्व राज्य पाल रमेश बैस पहुंचे बंगले ,
बंगले में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह , कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी ,जायसवाल , टंकराम वर्मा , दयाल दास बघेल, लखन लाल वर्मा , भाजपा के विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद ,
भाजपा के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से कर रहे मुलाकात ,
रायपुर: 25 DSP स्तर के अधिकारियों का तबादला
जितेंद्र खूंटे- DSP, जांजगीर-चांपा
रागिनी मिश्रा- SDOP कुरूद, धमतरी
इरफान हसन काजी- DSP, राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी
अफीक खोखर- सहायक सेनानी, 13वीं वाहिनी बांगो, कोरबा
ललिता मेहर- SDOP सरायपाली, महासमुंद
रमेश चंद्रा- DSP, खैरागढ़ मुख्यालय
मंजूलता बाज- CAC, जशपुर
मिलिंग पांडेय- SDOP बागबहरा, धमतरी
दिलीप कोसले- SDOP बगीचा, जशपुर
अरूण नेताम- SDOP केशकाल, कोंडागांव
मयंक तिवारी- SDOP मुंगेली
सतीश ठाकुर- DSP यातायात, नवा रायपुर
रश्मित कौर चांवला- DSP, बिलासपुर
कविता ठाकुर- DSP, जांजगीर-चांपा
सुमित गुप्ता- SDOP चंद्रपुर, सक्ती
शिवचरण सिंह परिहार- DSP यातायात, बिलासपुर
आकर्षि कश्यप- DSP, दुर्ग
अखिलेश कौशिक- SDOP बोड़ला, कबीरधाम
मोनिका सिंह परिहार- सहायक सेनानी 17वीं वाहिनी, कबीरधाम
संजय तिवारी- सहायक सेनानी दूसरी वाहिनी सकरी, बिलासपुर
अमरनाथ सिदार- गृहमंत्री सुरक्षा अधिकारी, रायपुर
निमितेश सिंह- SDOP पंडरिया, कबीरधाम
आशीष शुक्ला- DSP जिला मुख्यालय कबीरधाम
सतीश धुर्वे- DSP, STF बघेरा, जिला दुर्ग
साधना सिंह- DSP, रायगढ़
जबलपुर- अनियंत्रित ट्रेक्टर ने SP की कार को मारी टक्कर
सागर SP विकास सहवाल समेत ड्राइवर को आई चोटें
पाटन थाना क्षेत्र के बासन घाट की घटना
भिलाई एनकाउंटर पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा
छग में पुलिस अपराधियों पर नए ढंग से काम कर रही है
कोई भी हो कठोरता व निष्पक्षता से कार्रवाई होगी
अपराधियों के खिलाफ सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे
मारे जाने वाले के खिलाफ में 35 से ज्यादा केस था
पुलिस के ऊपर फायरिंग की फिर जवाबी हमला हुआ
छग में 10वीं-12वीं कक्षाओं के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा
जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी प्री-बोर्ड परीक्षा
सिलेबस 10 जनवरी 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश
इंदौर : फूलों की आड़ में चल रहा था पॉलीथिन थैली का कारोबार
नगर निगम की टीम ने छापा मारकर पकड़ी 100 किलो पॉलीथिन
नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर टीम ने की कारवाई
हरसिद्धि मंदिर के पीछे फूल की दुकान के व्यापारी ने बना रखा था गोदाम
नगर निगम कर रहा है शहर में पॉलीथिन मुक्त शहर का अभियान
सालाना डेढ़ लाख लोग सड़क हादसे में मरते थे
इस साल 1.68 लाख मौत सड़क हादसे में हुए है
डिफेक्टिव डीपीआर के चलते हुई है ये मौत
आह्वान करता, कोई चाहे तो आप सरकारी नौकरी छोड़कर कंपनी बनाइए
हम आपको प्राथमिकता से काम देंगे,
इंजीनियर्स को देश का विश्वकर्मा मानता हूं,
उद्योग और कृषि में प्रगति कर ही विकसित हो सकते है
जितना बेहतर इंफ्रा तैयार होगा,उतना बेहतर विकास होगा
40 प्रतिशत प्रदूषण उद्योग फैलाते है,
रोड किनारे कोई टॉयलेट नही होता,
रोड साइड सर्विस सेंटर हमसफर की पहल की है
एनएचएआई 670 ऐसे सेंटर बना रहे
गडकरी का पुराना अंदाज, सिस्टम पर जमकर तंज कसा
अंतरराष्ट्रीय सफलता की बराबरी क्या हम कर सकते है
सरकार में लाइन तय रहती है,
पुरानी फाइल कैसे चली है, वैसा ही फैसला होता है
ये ठीक नहीं है, सो एंड सो की बजाए अपना ब्रेन इस्तेमाल करें,
बड़े अधिकारी हर चीज अपने पास रखना चाहते है
कुर्सी से चिपकने वाला अपना अधिकार नही देना चाहता
प्रोटोकाल जैसी बात फालतू है, कोई इसमें नही जाए
सम्मान की मांग नहीं होना चाहिए, इसके योग्य होना चाहिए
सीएम साय, इंडियन रोड कांग्रेस
आईआईटी, nit जैसे संस्थाओं से 5 हजार स्टूडेंट,
श्रीलंका, इंडोनेशिया जैसे देश से एक्सपर्ट आए है,
छग की 32 प्रतिशत आबादी आदिवासियो की है
छग ने अपना विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर लिया है,
2028 तक जीएसडीपी को दुगुना करने का लक्ष्य रखा है
इंफ्रा को तेजी से डेवलपमेंट कर रहे
सड़क हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है
5 साल में गांव में रोड बनना ठप हो गया था,
हम यह सड़को का जाल बिछाना चाहते है
नया उद्योग नीति लागू कर चुके ही
बेहतर सड़क सुविधा देने का प्रयास कर रहे
गडकरी जी से अनुरोध है,
इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को मजबूत करने में मदद करें
जबलपुर- MP टूरिज़्म की कल्चुरी होटल में लगी आग
होटल के पहले माले पर इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने से होटल में मची अफरातफरी
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आग में बिजली उपकरण जलकर हुए ख़ाक।
कर्मचारी प्रदीप उपाध्याय का सुसाइड मामला
सुसाइड मामले की जांच रायपुर संभागायुक्त करेंगे
कर्मचारी संघ ने सुसाइड के जांच की मांग की थी
प्रदीप उपाध्याय ने सुसाइडल नोट भी लिखा था
बिलासपुर_
रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी
SECR की 16 ट्रेनें रद्द
14 से 20 नवम्बर तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के लिए यार्ड मॉडिफ़िकेशन का किया जाएगा काम
बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन में होगा काम
अरुण साव,
छग 7 राज्यो से घिरा हुआ है,
खनिज संसाधन से भरा हुआ है
यातायात के साधन की बहुत जरूरी है,
सड़कों का जितना बेहतर जाल होगा, विकास उतना तेज होगा
गडकरी हमेशा रोड की सौगात देते आए है,
आज उन पर छोड़ता हूं, वो कितनी बड़ी सौगात देकर जाते है
बिलासपुर: युवक पर चाकू से हमला
गांव के युवक ने युवक के पीठ पर मारा चाकू
गाली गलौच के विवाद में घटना को दिया अंजाम
आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज
मस्तूरी थाना क्षेत्र के रलिया का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांगे 80 करोड़
रिंग रोड-1 के दोनों ओर साढ़े 10 मीटर चौड़ी सर्विस रोड मांगी
पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव के साथ एयरपोर्ट में नितिन गडकरी को सौंपा ज्ञापन
भोपाल
कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य कार्यालय में कुर्की करने पहुंची टीम...
कुर्की करने पहुंची कोर्ट की टीम और वकील को कार्यालय से धक्का देकर किया गया बाहर...
संचानालय की महिला अधिकारी वंदना खरे ने धक्का देकर किया बाहर...
वकील ने एक्स्ट्रा फोर्स और बॉडी वारंट कोर्ट से जारी कराकर कुर्की करने के लिए आने की कही बात...
मेसर्स नितापोल इंडस्ट्रीज (इंसेंटिसाइड मैन्युफैक्चर और सप्लायर) की पेमेंट नहीं करने पर कोर्ट ने कुर्की के दिए निर्देश..
कोलकत्ता कोर्ट ने स्वास्थ्य निदेशक को 19 करोड़ 34 लाख रुपए देने के दिए थे आदेश, पैसे नहीं देने पर कुर्की का वारंट हुआ जारी...
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 2013 में खरीदी थी कोलकत्ता की कंपनी से करीबन 14 लाख की कीटनाशक दवाइयां..
अब तक नही दिया था पेमेंट...
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर कहा, "चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और अब हमारे पास अधिक दिन हैं, इसलिए हमें अधिक लोगों तक पहुंचने का मौका मिल रहा है... 500 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जो समाजवादी पार्टी ने बनवाया था और जिसका उद्घाटन उन्होंने (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) किया था, वह अभी भी चालू नहीं है, उस अस्पताल के लिए कोई फंड नहीं है और आसपास के जिलों से आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है..."
#WATCH मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर कहा, "चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और अब हमारे पास अधिक दिन हैं, इसलिए हमें अधिक लोगों तक पहुंचने का मौका मिल रहा है... 500 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जो समाजवादी पार्टी ने… pic.twitter.com/Tq7qyYzQT4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2024
जबलपुर- हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक शादी आवेदन मामला
HC चीफ जस्टिस की डिवीज़न बैंच का बड़ा आदेश
हिन्दू-मुस्लिम जोड़े की शादी पर सिंगल बैंच के आदेश पर रोक
HC ने मुस्लिम युवक, राज्य सरकार, जबलपुर कलेक्टर को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
सिंगल बैंच के आदेश पर रोक से 12 नवंबर को नहीं हो पाएगी शादी
HC ने पाया सिंगल बैंच को डिवीजन बैंच में रिफर करना था मामला
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अवैध है हिन्दू-मुस्लिम शादी : याचिका
ब्रेकिंग,
रोड कांग्रेस का शुभारंभ करने पहुंचे नितिन गडकरी
साइंस कॉलेज मैदान पर शुरू हुआ है वार्षिक सम्मेलन
छग में पहली बार आयोजित हो रहा कांग्रेस
अब 32 साल बाद ही हो पायेगा आयोजन
सीएम साय और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव भी मौजूद
विदिशा: 14 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत 2 लाख रुपए
आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
गेहूं खेड़ी के पास से किया आरोपियों को गिरफ्तार
सिविल लाईन थाना क्षेत्र का मामला.
इंदौर : नौलखा चौराहे पर कार में लगी आग
आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर हुई खाक
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
कार में आग लगने के कारण अज्ञात, नहीं हुई कोई जनहानि
पटना: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "एक ऐसा फैसला जिसे भारत अपने इतिहास में याद रखेगा वह है अनुच्छेद 370 का हटाया जाना... मुझे लगता है कि वहां जो विकास हो रहा है और भारत सरकार ने जो बड़ा कदम उठाया है उससे वहां के लोगों को जरूर फायदा हुआ है। इस मुद्दे को राजनीतिक तौर पर उठाना उनकी(नेशनल कॉन्फ्रेंस) राजनीतिक दिशा है लेकिन 370 को कभी वापस नहीं लाया जा सकता।"
#WATCH पटना: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "एक ऐसा फैसला जिसे भारत अपने इतिहास में याद रखेगा वह है अनुच्छेद 370 का हटाया जाना... मुझे लगता है कि वहां जो विकास हो रहा है और भारत सरकार ने जो बड़ा कदम उठाया है उससे वहां के लोगों को जरूर फायदा हुआ है। इस मुद्दे को राजनीतिक… pic.twitter.com/AEEexcoD0G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2024
रायपुर ब्रेकिंग,
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का छत्तीसगढ़ दौरा,
एक दिवसीय प्रवास पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे रायपुर ,
डिप्टी सीएम अरुण साव और भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का एयरपोर्ट पर किया स्वागत ,
नितिन गडकरी रोड कांग्रेस के 83 अधिवेशन में होंगे शामिल,
भिलाई: गोली चलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर
पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की हुई मौत
जयंती स्टेडियम के पीछे पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई, किया एनकाउंटर
निगरानी शुदा बदमाश था अमित जोश
भिलाई के ग्लौब चौक में आरोपी ने कुछ महीने पहले की थी फायरिंग
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पहले ये(उपचुनाव) चुनाव 13 नवंबर को था लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान किया और चुनाव की तारीख टाल दी... अक्सर ऐसा होता है कि चांद न दिखे तो ईद की छुट्टी बदल दी जाती है और सरकार उस हिसाब से छुट्टी घोषित करती है, गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है... लेकिन जब संवैधानिक संस्था द्वारा हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तारीख बदली गई तो जनता खुश हुई लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया। समाजवादी पार्टी लोगों की आस्था से खेलने वाली पार्टी है, बहन-बेटियों की सुरक्षा से खेलने वाली पार्टी है, व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है..."
#WATCH गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पहले ये(उपचुनाव) चुनाव 13 नवंबर को था लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। चुनाव… pic.twitter.com/Ue3pwRLFXQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2024
देवास
आबकारी विभाग की टीम पर हमला का मामला
निरीक्षक साथ हाथापाई का वीडियो हुआ था वायरल
आबकारी विभाग ने दर्ज कराई FIR
बरोटा थाना क्षेत्र का मामला
बलरामपुर
वाड्रफनगर अस्पताल में मरीज के परिजनों से सफाई कराने का मामला
मरीज के परिजन से अस्पताल में सफाई कराने का मामला
अस्पताल की स्टाफ नर्स और वार्ड आया निलंबित
कोल्हापुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अब कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर जम्मू- कश्मीर में धारा 370 वापस लाने का प्रस्ताव पारित करती है। राहुल बाबा, मैं महालक्ष्मी की धरती पर यह कहकर जाता हूं कि आप ही नहीं, आपकी चार पीढ़ियां भी धारा 370 वापस नहीं ला पाएंगी। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसे भारत से कोई अलग नहीं कर सकता..."
#WATCH कोल्हापुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अब कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर जम्मू- कश्मीर में धारा 370 वापस लाने का प्रस्ताव पारित करती है। राहुल बाबा, मैं महालक्ष्मी की धरती पर यह कहकर जाता हूं कि आप ही नहीं, आपकी चार… pic.twitter.com/yaQ3axnx9B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2024
ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर का बयान,
बीजेपी पूर्ण बहुमत में है, दो-तिहाई के बहुमत है,
हमें क्या जरूरत है, उन्हें जरूरत है,
बीजेपी को जरूरत नही है,
कांग्रेसी मनगढ़त बातें करते है,
सुर्खियों में जिंदा रहने के लिए उमंग सिंघार ऐसा बोल रहे है,
विजयपुर हो या फिर बुधनी, सब जगह कमल खिल रहा है- प्रघुम्न सिंह तोमर
पुणे: कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "कांग्रेस ने कभी किसी को नहीं लड़ाया। कांग्रेस ने न किसी धर्म को लड़ाया, न किसी जाति को लड़ाया। भाजपा ये काम करती है...बहुत गलत तरीके से भाजपा प्रचार कर रही है।"
#WATCH पुणे: कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "कांग्रेस ने कभी किसी को नहीं लड़ाया। कांग्रेस ने न किसी धर्म को लड़ाया, न किसी जाति को लड़ाया। भाजपा ये काम करती है...बहुत गलत तरीके से भाजपा प्रचार कर रही है।" pic.twitter.com/zRriVjhPlZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2024
भाजपा द्वारा भूपेश बघेल के पोस्टर जारी करने पर बोले प्रमोद दुबे
बीजेपी पोस्टर जारी करने में माहिर है
पोस्टर कांग्रेस भी जारी कर सकती है, लेकिन चुनाव का यह कभी विषय नहीं रहा है कांग्रेस पार्टी का
किसी नेता के व्यक्तिगत टिप्पणी पर हम काम नहीं करते खासकर चुनाव के वक्त
उज्जैन: पुलिस ने आदतन अपराधियों का निकाला जुलुस
20 से अधिक अपराधियों का पुलिस ने निकला जुलूस
3 थाना क्षेत्र के आरोपियों का निकाला जुलूस
आरोपी श्रद्धालुओं के साथ करते थे मारपीट की वारदात
अपराधियों पर 151 की कार्रवाई करते हुए भेजा जेल
बीजापुर: रेखावाया जंगल में मुठभेड़
जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी
दो नक्सलियों के शव बरामद किया गया
एक SLR हथियार के साथ अन्य सामान बरामद
छिंदवाड़ा: दो महिलाओं पर सियार ने किया हमला
हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से हुए घायल
घायल महिलाओं को अस्पताल में किया भर्ती
अमरलवाड़ा के खाकराचौरई गांव का मामला
जबलपुर- हिट एंड रन में 3 साल के बच्चे की मौत का मामला
रेलवे का सैक्शन इंजीनियर निकला आरोपी ड्राईवर
आरोपी जयंत गंगेले को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध किया गया दर्ज
मंगलवार रात स्कूटी सवार परिवार को स्कॉर्पियो से कुचलकर फ़रार हो गया था आरोपी।
कटनी: कांग्रेसियों ने थाने में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मी से गली-गलौज करने से थे नाराज
बीजेपी पदाधिकारियों पर मामला दर्ज करने की कर रहे मांग
बीजेपी पदाधिकारियों का थाने में गाली देने के वीडियो हुआ था वायरल
सागर: दो युवकों ने छात्र पर किया हमला
कटर से हमला कर युवक हुए फरार
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
शासकीय नेहरू महाविद्यालय की घटना
जांजगीर: अनियंत्रित होकर एंबुलेंस खदान में गिरी
हादसे में एंबुलेंस सवार 2 लोगों ने तैरकर बचाई जान
मरीज को छोड़कर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा
बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल की बताई जा रही एंबुलेंस
अकलतरा के लटिया रोड की घटना
3 नवंबर को श्रीनगर के 'रविवार बाजार' में ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ लिया है। 3 लोग पकड़े गए हैं। तीनों इखराजपुरा श्रीनगर के ही रहने वाले हैं। UAPA में मामला दर्ज़ किया गया है। इन्हें सख़्त से सख़्त सजा दी जाएगी: विधि कुमार बिरदी, IGP कश्मीर
बिलासपुर: युवक के साथ जमकर मारपीट
युवक को घेर कर लात मुक्के से पीटा
दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
तेज आवाज में बात करने को लेकर की मारपीट
घटना का CCTV फूटेज आया सामने
मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थाने के सदर बाजार मामला
सौम्या चौरसिया दस दिन में रहेंगी पुलिस हिरासत में
कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को दस दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा
भोपाल....
बीजेपी की शिकायत पर बोले जीतू पटवारी...
बीजेपी ने की दिग्विजय सिंह पर भड़काऊ बयान देने की शिकायत..
चुनाव आयोग से उपचुनाव में दिग्विजय सिंह पर प्रतिबंध की मांग..
जीतू पटवारी बोले सच बोलना क्या गुनाह है....
शिकायत में क्या कहना चाहती है बीजेपी..क्या पूरे प्रदेश में सही मिल रहा खाद..
खाद पर दलालों का कब्जा..
खाद की दलाली कर रहे बीजेपी के नेता...
कई जगह पर बीजेपी नेताओं की खुली पोल..
10 फीसदी भी नहीं दे रहे खाद..
यह बात दिग्विजय सिंह ने कही तो क्या प्रतिबंध लगाएंगे...
बीजेपी को प्राणायाम करने की जरूरत है..ताकि दिमाग रहे तंदरुस्त....
सत्ता और वोट की राजनीति में सरकार ना रहे मदमस्त..
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए किया पोस्टर जारी
बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा
यह व्यंग है और व्यंग्य इसलिए है..
क्योंकि भूपेश बघेल के 5 साल में अपराधियों का राज था..
कई घटनाएं 5 साल में हुई क्योंकि अपराधियों को संरक्षण दिया गया..
आखिर क्या ट्रेनिंग दी जाती है, कि जो अपराधी रहेगा वह कांग्रेस प्रवेश करेगा..
सौ में से 80% अपराधिक मामलों में कांग्रेस के लोग पाए जा रहे है..
अपराधी होना ही इनके पदाधिकारी बनने की कोई व्यवस्था है तो अलग बात..
भिलाई: बेटे ने की पिता की हत्या
शराब पीने नहीं देने से फावड़े से किया हमला
हमले में पिता की मौके पर हुई मौत
रिटायर्ड BSP कर्मी था मृतक श्याम नारायण
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
खुर्सीपार थाने के बालाजी नगर की घट
पूर्व CM सचिन सौम्या चौरसिया को किया गया गिरफ्तार
आय से अधिक मामले में की गई सौम्या चौरसिया की औपचारिक गिरफ्तारी...
EOW ने सौम्या चौरसिया को विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा के न्यायालय में किया प्रस्तुत....
पिछले महीने Ias रेनू साहू और सौम्या चौरसिया के खिलाफ दर्ज किया गया था नया मामला
रायपुर
जगदलपुर और भिलाई में मसीह समाज का कार्यक्रम रद्द करने के मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
प्रशासन कानून व्यवस्था की स्थिति लोगों के बीच बने इसको लेकर प्रशासन निर्णय लेती
प्रशासन सारी बातों पर विचार करके किसी कार्यक्रम की अनुमति देती है
नासिक, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तपोवन में स्वागत किया गया। वे यहां थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
#WATCH नासिक, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तपोवन में स्वागत किया गया। वे यहां थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/xwbF748pbP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2024
बीजापुर -
रेकावाया के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़
मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे जाने की खबर
नक्सलियों और कोबरा 210, DRG के जवानों की मुठभेड़ जारी
पामेड़ और बॉसगुडा के बीच की घटना
नक्सलियों की बटालियन से कोबरा 210 व डीआरजी के जवानों की मुठभेड़ जारी
बीते लम्बे समय से जारी है जवानों की ज़बरदस्त मुठभेड़
लगातार नक्सलियों को जवान दे रहे है मुंहतोड़ जवाब
अब तक मुठभेड़ में दो नक्सलियों को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराने की खबर
नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन के सदस्य मौक़े पर मौजूद
टीकमगढ़
अवैध शराब बिक्री से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन
हाथों में तख्तियां लेकर शराब बिक्री बंद कराने की कर रहे मांग
ग्राम पंचायत महाराजपुरा की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
3 दिन पहले अवैध शराब बिक्री को लेकर गांव में हुआ था विवाद
आज महिलाओं ने SP दफ्तर में दर्ज कराई शिकायत
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर
डिप्टी सीएम और PWD मंत्री अरुण साव का बयान
इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन पर कहा
आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्य मंत्री अजय टम्टा अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे
पहली बार इतना बड़ा अधिवेशन हो रहा है
छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का विषय है
दो हजार से अधिक इंजीयनर और वैज्ञानिक जुटेंगे
अलग-अलग विष्य पर चर्चा करने वाले है
रोड निर्माण के क्षेत्र में दुनिया भर में जो इनोवेशन हो रहे है उस पर चर्चा होगी
सड़क दुर्घटनाओ को रोकने चर्चा होगी
छत्तीसगढ़ को इस अधिवेशन का लाभ मिलेगा
कुछ देर के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव के बंगले भी आएंगे गटकरी
रायपुर दक्षिण में बीजेपी प्रत्याशी के विरोध पर डिप्टी CM अरुण साव का बयान
कांग्रेस पार्टी हमेशा चुनाव के समय विवाद पैदा करने का काम करती है
लोगों को भड़काने और गुमराह करना कांग्रेस की आदत है
कांग्रेस पार्टी हताश और निराशा में इस प्रकार के आरोप लगा रही है
झारखण्ड
विधानसभा लातेहार के बालूमाथ़ में जनसभा
सीएम मोहन यादव सभा को कर है संबोधित
BJP विधायक रिकेश सेन का वीडियो वायरल
मामले पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
सरकार अपने विधायकों को नहीं रोक पाई तो अपराधियों को कहां रोक पाएंगे ?
भिलाई में भाजपा विधायक जनता का गला दबा रहे है
BJP MLA ईश्वर साहू के बेटे की मारपीट का मामला सामने आया है
भाजपा बताए क्या यही सुशासन है: दीपक बैज
जबलपुरः कवर्धा के लोहारीडीह कांड में बड़ा अपडेट
मृतक शिवप्रसाद साहू का होगा रिपोस्टमार्टम
जबलपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद दिया आदेश
कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को सहयोग करने का दिया निर्देश
चीफ जस्टिस की डबल बैंच में हुई सुनवाई
संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक की फांसी पर लटकी मिली थी लाश
छत्तीसगढ़ HC ने जबलपुर HC में याचिका लगाने का दिया था निर्देश
याचिकाकर्ता को एमपी ज्यूरीडिक्शन में केस फाइल करने की दी थी छूट
याचिकाकर्ता ने रिपोस्टमार्टम की मांग को लेकर लगाई थी याचिका
भिलाई-
छग क्रांति सेना के जिला युवा उपाध्यक्ष चेतन चंदेल का बयान
कल विधायक के पास तालाब के नामकरण को लेकर गए थे
लेकिन विधायक नाराज हो गए
उन्होंने जो व्यवहार किया है वह एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता
आज छत्तीसगढ़ क्रांति सी की मीटिंग भी रखी गई
निर्णय के बाद आगे की प्लानिंग की जाएगी
भोपाल.
हिमाचल के सीएम के समोसे वाले मुद्दे पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा
हिमाचल के मुख्यमंत्री समोसे खाने में व्यस्त हैं
कांग्रेस समोसे ही खा रही है
उसे 370 के मुद्दे पर चिंता नहीं है
कांग्रेसी समोसा कचौड़ी वाली बात ही करते हैं
आगामी पार्षद चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर PCC अध्यक्ष की खरी खरी
रायपुर दक्षिण विधासभा चुनाव की कसौटी में खरा उतरना होगा पार्षद उम्मीदवारों को
परफॉर्मेंस तय करेगा आगामी पार्षद चुनाव में किसे मिलेगा टिकट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक का बयान
रायपुर दक्षिण में 11 कांग्रेसी पार्षद, 4 ब्लॉक अध्यक्ष और कई उम्मीदवार
चुनाव में पता चलेगा किसने कांग्रेस के लिए ईमानदारी से मेहनत किया
मेहनत करने वाली की परफॉर्मेंस तय करेगी आगे मौका मिलेगा या नहीं
पूर्व के चुनावों में कांग्रेसी नेताओं के बूथ में ही पिछड़ते रहे हैं कांग्रेसी प्रत्याशी
भोपाल
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा370 को लेकर हुए हंगामे को बीजेपी ने बनाया मुद्दा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
मोदी जी ने धारा 370 हटाने का संकल्प पूरा किया
देश को एक सूत्र में बांधने का काम उस संकल्प को पूरा कर मोदी जी ने अमित शाह ने पूरा किया
दुर्भाग्य है कांग्रेस के समर्थन में जम्मू कश्मीर में चल रही नेशनल कांफ्रेंस की सरकार धारा 370 हटाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव ला रही है
धारा 370 हटा कर दलितों का विकास रोक रही है जम्मू कश्मीर सरकार
जम्मू कश्मीर में गुर्जर और अन्य भाइयों को आरक्षण देने का काम बीजेपी ने किया
धारा 370 हटाकर आरक्षण खत्म करना चाहती है जम्मू कश्मीर सरकार
जम्मूकश्मीर में लाल चौक पर तिरंगे का अपमान होता आज वहां आज शान से तिरंगा लहराता है
अमन चैन के साथ जनता जम्मू कश्मीर में रह रही है
कांग्रेस को अमन चैन नही चाहिए,नौजवानों को रोजगार नही चाहिए
जम्मू कश्मीर की सरकार में कांग्रेस युवाओं को पत्थर बाजी की तरफ ले जा रही है
कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस को तो चाहिए नौजवान हाथ में पत्थर ले पत्थर पटके
भारत माता का अपमान करो
कांग्रेस के समर्थन से नेशनल कांफ्रेंस धारा 370 हटाने के लिए प्रस्ताव ला रही है
पाकिस्तान प्रेरित घटना होती है तो उमर अब्दुल्ला एक शब्द नही बोलते
देश विरोधी ताकतों को इस तरह का प्रस्ताव लाकर पाकिस्तान को ताकत देने का काम करने वाले है
जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर पाकिस्तान को ताकत देने का प्रयास जम्मू कश्मीर में अमन चैन समाप्त करने का प्रयास कांग्रेस कर रही है
धुले, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार जो कदम उठा रही है, वह कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। महायुति सरकार की लाडकी बहन योजना की चर्चा सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है, लेकिन कांग्रेस इसे रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही है। कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग इस योजना के खिलाफ़ कोर्ट भी जा चुके हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ठान लिया है कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे इस योजना को बंद कर देंगे..."
#WATCH धुले, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार जो कदम उठा रही है, वह कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। महायुति सरकार की लाडकी बहन योजना की चर्चा सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे… pic.twitter.com/dHukzAcGqP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2024
कानपुर-
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची लाजपत भवन
रूटक्राफ्ट प्रदर्शनी का राज्यपाल ने किया उदघाटन
कुलपति विनय पाठक , जिलाधिकारी आर के सिंह सहित अधिकारी और समाज सेवी हस्तियां है मौजूद
आंगनबाड़ी केंद्र कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरी अकबरपुर का करेंगी निरीक्षण
जे के ग्रुप के संस्थापक दिवस व शताब्दी समारोह कार्यक्रम में करेंगी प्रतिभाग
जम्मू-कश्मीर: सीएम उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा गार्डों की हत्या की निंदा की
J-K: CM Omar Abdullah "unequivocally" condemns killings of two village defence guards in Kishtwar
Read @ANI Story | https://t.co/xAj7MJwvsj#JammuKashmir #Kishtwar #OmarAbdullah pic.twitter.com/JY4kuNrPao
— ANI Digital (@ani_digital) November 8, 2024
श्रीनगर-
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा जारी
विधानसभा में लगातार तीसरे दिन 370 पर बवाल
विधायकों के बीच हुई धक्का-मुक्की और हाथापाई
विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला
बीजेपी आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए प्रस्ताव काकर रही है विरोध
रीवा-
समोसा खाने से बच्चे की बिगड़ी तबियत
बच्चे ने समोसा में छिपकली होने की बात बताई थी
बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया भर्ती
इलाज के बाद स्वास्थ्य बताया जा रहा
बलरामपुर-
3 दिन से लापता लड़की की मिली कुएं में लाश
शव को कुएं से बाहर निकाला गया
पुलिस मामले के जांच में जुटी
बलरामपुर थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर-कृषि उपज मंडी में खाद्य विभाग का छापा
चायनीज लहसुन को लेकर खाद्य विभाग ने मारा छापा
लहसुन के थोक व्यापारियों के पास मिला चायनीज़ लहसुन
खाद्य विभाग की टीम ने चार दुकानों पर की कार्रवाई
दुकानों से लिए गए हैं लहसुन के सैम्पल
BJP ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कार्टून पोस्टर के जरिए कसा तंज ,
पोस्टर में एक अपराधी को हाथ में तलवार और बंदूक लिए दिखाया गया है जिसमें वह मीडिया को कह रहा है कि वह बॉस से ट्रेनिंग लेकर आ रहा है ,
सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि अपराधियों का आका - ठगेश काका
सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच ने 4:3 के बहुमत से फैसला सुनाया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) भारत के संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक दर्जे का हकदार है।
Supreme Court’s 7- judge bench by a majority of 4:3 rules that Aligarh Muslim University (AMU) is entitled to minority status under Article 30 of the Constitution of India pic.twitter.com/bTszwO7Nnz
— ANI (@ANI) November 8, 2024
फतेहपुर-
पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़
गौकसी करते पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली, भागते समय दूसरे को दबोचा
मौके के गोवंश, कुल्हाड़ी, आरी समेत तमंचा और कारतूस भी बरामद
शातिर गैगेस्टर और हिस्ट्रीशीटर गोतस्कर इलियास के पैर में लगी गोली, इलियास के ऊपर दर्ज है लगभग दो दर्जन मुक़दमे
हथगांव थाना क्षेत्र के वहद ग्राम बिसुई के जंगल में गोकसी करने की थे फिराक में
हथगांव थाने की पुलिस और क्राइमब्रांच टीम ने मिलकर की कार्रवाई
भोपाल-
भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम पर ठगी
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी..
CRPF में पदस्थ दोस्त का फर्नीचर सस्ते दामों में बेचने का दिया प्रलोभन....
साइबर क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला
फर्जी अकाउंट राजस्थान में मेवाती गैंग के आरोपियों का निकला...
जबलपुर निवासी व्यापारी को फर्नीचर सस्ते में देने का झांसा देकर की ठगी....
पुलिस जुटी तलाश में
मनेन्द्रगढ़-
छठ घाट में सेल्फी लेते नजर आए स्वास्थ्य मंत्री
श्याम बिहारी जायसवाल ने महिलाओ के साथ ली सेल्फी
मां गंगा सरोवर धाम पहुंचे थे श्याम बिहारी
सेल्फी लेने का वीडियो आया सामने
रायपुर-
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दौरा
आज 83 वाँ इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन का शुभारम्भ करेंगे ,
आज शाम 4.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे,
एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान होंगे रवाना ,
शाम 5 बजे इंडियन रोड कांग्रेस के एनुअल सेशन का करेंगे शुभारम्भ ,
कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव के निवास भी जायेंगे ,
आवास में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे ,
उसके बाद एयरपोर्ट से नागपुर के लिए होंगे रवाना ,
बस्ती UP-
सरकार की मंशा अनुरूप क्रॉप कटिंग करने पहुंचे एडीएम।
एडीएम प्रीतपाल चौहान ने खेत में उतर कर किया क्रॉप कटिंग।
शासन से चयन हुए क्षेत्र बल्ली पट्टी में ग्रास कटर लेकर उतरे एडीएम।
खेत में उतरे एडीएम द्वारा नए वैरायटी के धान नीलमा की करी कटिंग।
प्रति हेक्टेयर उत्पादकता की माप के लिए कटिंग के बाद कराई गई तौल।
मौके पर पहुंचे एडीएम द्वारा फली तोड़कर देखी गई फसल की नमी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनूपार बल्ली पट्टी गांव पहुंचे थे एडीएम।
भोपाल....
माइनिंग कॉन्क्लेव के बाद पहली बार 14 जिलों के अफसरों की वर्चुअल मीटिंग....
कलेक्टर,DFO के साथ खनिज विभाग ने कराई खनिज ब्लॉक संचालक उद्योगपतियों की मीटिंग....
ब्लॉक संचालन और उद्योगों की स्थापना में आ रही दिक्कतों का हुआ समाधान....
राजस्व, वन विभाग से संबंधित अड़चनों को कलेक्टरों और DFO से कराया दूर...
डायरेक्टर माइनिंग अनुराग चौधरी ने कराई वर्चुअल मीटिंग...
रोजगार और खनिज आधारित उद्योगों के क्षेत्र में यह प्रशासनिक नवाचार,उद्यमियों के लिए फायदेमंद...
छिंदवाड़ा
गुरैया सब्जी मंडी में लगी आग
लाखों का सामान चलकर हुआ खाक
टीन शेड के नीचे रखे थे प्लास्टिक कैरेट
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर प्रतिबंध का मामला
राज्य सरकार के फैसले के विरोध में आज डॉक्टरों की बैठक
दोपहर 2 बजे रायपुर मेडिकल कॉलेज में होगी बैठक
भोपाल
जल्दी ही भोपाल से रीवा ओर खजुराहो का जुड़ेगा हवाई कनेक्शन ...
15 नवम्बर से शुरू होगी रीवा के लिए विमान सेवा...
फ्लाई बिग एयरलाइंस के विमान भोपाल से रीवा के लिए भरेंगे उड़ान ...
फिलहाल सप्ताह में 4 दिन लोगों को मिलेगी विमान सेवा ...
मंगलवार ,बुधवार , गुरुवार और शुक्रवार को संचालती होंगे विमान ...
दो घंटे पांच मिनट का होगा सफर ...
भोपाल से सुबह 8 बजे उड़कर 10:05 पर पहुंचेंगी रीवा ...
दक्षिण विस की भाठागांव जमीन मामले पर राजनीति जारी
मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी सेपूछा इकबाल सिंह भल्ला कौन हैं?
आकाश शर्मा ने कहा इकबाल सिंह भल्ला कांग्रेस में नहीं है
BJP ने इकबाल सिंह भल्ला को बताया कांग्रेस अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष
BJP ने इकबाल सिंह भल्ला
का कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो जारी किया
सचिन पायलट, दीपक बैज जैसे कई नेताओं के साथ फोटो जारी किया
भोपाल
राजधानी में अब खराब मौसम में भी होगी विमान की लैंडिंग ...
कोहरे में भी लैंडिंग कर सकेंगे विमान ...
350 मीटर दृश्यता में भी होगी लैंडिंग ...
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को क्या अपग्रेड ...
सर्दियों में उड़ाने डायवर्ट होने की समस्या होगी कम ...
भोपाल
युवक युवती ने किया सुसाइड
दोनों के शव कमरे में फंदे पर लटके मिले
अयोध्या थाने इलाके का मामला
3 महीने पहले युवक युवती बैतूल से भोपाल आए थे।
भाई बहन बताकर कमरा किराए से लिया था
23 वर्षीय सोनू महालय और 19 वर्षीय पायल ने लगाई फांसी
पुलिस ने दोनो शव को पीएम के लिए भेजा
पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत के कारण का खुलासा
खरगोन
12वीं के छात्र ने की खुदकुशी
35 फीट ऊंचे जाम गेट से खाई में कूदकर दी जान
शिक्षक ने स्कूल में मोबाइल लाने से रोका था
शिक्षक के रोकने के बाद छात्र ने की सुसाइड
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलावड़ में 12वीं का था छात्र
स्कूल में मोबाइल लाकर फोटो और सेल्फी ले रहा था छात्र
खाई में कूदने से परिजन को किया फोन
फोन लगाकर जाम गेट से कूदने की बताई थी बात
मंडलेश्वर थाने के जाम गेट की घटना
पखांजूर-
खेत में रखे फसल पर लगाई आग
अज्ञात लोगों ने धान में लगाई आग
किसान ने खेत में इकट्ठा करके रखा था धान
आगजनी से किसान को लाखों का हुआ नुकसान
परतापुर थाना के सत्यनगर का मामला
भिलाई अपडेट
भाजपा MLA रिकेश सेन के विवाद का वीडियो वायरल होने का मामला
वायरल वीडियो पर शुरु हुआ सोशल मीडिया वार
पूर्व CM भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद MLA सेन ने फेसबुक पर किया पोस्ट
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना भूपेश बघेल की B टीम
युवक का जबड़ा पकड़ कर रहे विवाद का वीडियो हुआ था वायरल
बारामूला, जम्मू-कश्मीर
सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में एनकाउंटर
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, ऑपरेशन जारी
2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
सोपोर के पानीपुरा में ऑपरेशन जारी
मुंबई, महाराष्ट्र
अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली धमकी
धमकी भरा संदेश मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला
वर्ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की FIR
बिलासपुर- IBC24 की खबर का असर
भिक्षुक महिला से 200 रुपए लेकर भागने वाला आरक्षक निलंबित
SP ने मामले में संज्ञान लेकर की कार्रवाई
चिल्हर के नाम पर भिक्षुक से पैसा लेकर भागा था आरक्षक
रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में 2 दिन पहले की घटना
इंदौर : एयर गन लेकर आरोपी ने कुत्तों पर किए हमले
एयर गन के छर्रे लगने से कुत्ते के पैरों में आई गंभीर चोट
स्थानी रहवासियों ने कुत्ते को पहुंचाया अस्पताल
पीपुल्स फॉर एनिमल एनिमल्स के सदस्यों ने आरोपी का वीडियो बनाकर पुलिस को सोपा
दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुत्तों के साथ बर्बरता का मामला हुआ दर्ज
पलासिया और कनाडिया थाना क्षेत्र के आए मामले
वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही कार्रवाई
बिलासपुर-
वेल्डिंग दुकान में फटा गैस सिलेंडर
चपेट में आया दुकान में मौजूद युवक
मौके पर हुई युवक की मौत
गैस वेल्डिंग करने के दौरान हुआ हादसा
मोपका चौकी क्षेत्र का मामला
भोपाल
बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के 08 दिन बाद आई दो और रिपोर्ट
सागर और जबलपुर की रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ से ही हाथियों की मौत का दावा...
नही मिला ब्लड में कीटनाशक, हर्पीज वायरस...
अब तक केंद्र और राज्य सरकार की 03 अलग अलग लैब की रिपोर्ट वन विभाग को मिली..
बिलासपुर-
दिव्यांग युवक के साथ जमकर मारपीट
गैरेज चलाने वाले शेख शाबीर ने दिव्यांग को पीटा
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
आपसी विवाद को लेकर मारपीट की कही जा रही बात
तारबाहर थाना क्षेत्र का मामला