आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम साय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वे बीजापुर जिले के कुटरू में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साय सवेरे 9.35 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.50 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और वहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। CM के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद पूर्वान्ह 11.35 बजे कारली पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.55 बजे गरियाबंद जिले के राजिम स्थित कॉलेज ग्राउण्ड स्टेडियम पहुंचेंगे। साय दोपहर 1.35 बजे राजिम में मंदिर दर्शन करेंगे और राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे रायपुर लौट आएंगे।
Read More: मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, संकटमोचन हनुमान की बरसेगी विशेष कृपा
आज मध्यप्रदेश में होगी कैबिनेट की बैठक: मध्यप्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में शुरू होगी। साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम यादव इस मामले में मंत्रियों से विभागवार और योजना के आधार पर अपडेट ले सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी। इसके अलावा गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होना है। चुनाव आयोग दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी महीने में चुनाव हो सकता है। कहा जा रहा है कि चुनाव एक चरण में हो सकता है। इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।