Home » Breaking-news » Has Sam Pitroda's spirit entered Tejashwi Yadav? Know why Shahzad Poonawala said so
Today News and LIVE Update 31 August 2024: दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “…तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ‘चाइनीज वर्जन’ हैं… तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?… यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का सम्मान न करना और हर व्यक्ति का अपमान करना… राहुल गांधी ने तो अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 उत्तर पूर्व से ही शुरू की थी। वे(राहुल गांधी) बताएं कि क्या यह भारत को जोड़ने वाला बयान है?… कांग्रेस के नेता क्या बताएंगे। कांग्रेस के नेता तो वो हैं जिन्होंने 60-70 के दशक में उत्तर पूर्व भारत में बम गिराए थे… इस पर राहुल गांधी और गौरव गोगोई बताएं कि वे(कांग्रेस) कब राजद से रिश्ता तोड़ेंगे और कब INDI गठबंधन उनसे अलग होगा?”
#WATCH दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “…तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ‘चाइनीज वर्जन’ हैं… तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?… यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का… pic.twitter.com/xawy5wBYGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
Today News and LIVE Update 31 Augast 2024 उद्घाटन के बाद दोनों नई ट्रेनों की नियमित सेवाएं 2 सितंबर से शुरू की जाएंगी। नागरकोइल की ट्रेन को केवल उद्घाटन के दिन डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी, लेकिन नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर से होगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर ट्रेन (20627/20628) में 16 कोच होंगे।
आपको बता दे कि वंदे भारत की शुरुआत पहली बार 15 फरवरी, 2019 को “मेक इन इंडिया” पहल के तहत की गई थी। इस समय 100 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 280 से अधिक जिलों को आपस में जोड़ती हैं।
बीजापुर-
ग्रामीणों से मारपीट करने वाला नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली है मिलिशिया कमाण्डर
गोंगला, पोटेनार, छोटेतुंगाली से हुई गिरफ्तार
DRG और थाना जांगला की संयुक्त कार्रवाई
बिलासपुर_बड़ी खबर
टीका लगने के बाद दो मासूमों की मौत
2 माह और 3 दिन के मासूम बालक की हुई मौत
मासूमों को बीसीजी और पेंटा वन का लगा था टीका
7 मासूमों को लगाया गया था टीका
5 मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में किया गया भर्ती
कोटा के पटैता कोरीपारा का मामला
पेरिस- शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज
पेरिस पैरालंपिक में भारत को पांचवां मेडल
कवर्धा-
अज्ञात वाहन ने राह चलते व्यक्ति को रौंदा
हादसे में युवक की मौके पर हुई मौत
सड़क पर कई हिस्सो में बिखरा शरीर
NH-30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर सोनपुरी की घटना
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल
भोपाल के बरखेड़ी में टॉवर पर चढ़ा युवक
अज्ञात कारणों के चलते टावर पर चढ़ा युवक
सूचना के बाद मौके पर पहुंची जहांगीराबाद थाना पुलिस
टावर पर चढ़े युवक को समझाने का किया जा रहा प्रयास
टावर पर से ही नीचे कूदने की धमकी दे रहा युवक
सूरजपुर-
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
4 नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
सुरजपुर समेत अलग-अलग जिलों से किए थे बाइक चोरी
चोरों के पास 10 बाइक किया गया जब्त
जब्त बाइक की कीमत करीब 10 लाख रुपए
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
महासमुंद-
गांजा तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से 12 लाख रु का 80 किलो गांजा जब्त
रेहटीखोल चेक पोस्ट पर सिघोडा पुलिस की कार्रवाई
रायगढ़-
इलाज के दौरान सिकलिन मरीज की मौत
परिजनों ने डॉ और नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप
28 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में हुआ था भर्ती
सारंगढ़ के लिमगांव का रहने वाला था मरीज
कोरबा-
कटघोरा में महिला विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बयान
कांग्रेस ने कुपोषण को बढ़ावा दिया
BJP सरकार कुपोषण में ला रही कमी
गर्भवती और बच्चों को मिल रहा पौष्टिक आहार
आंगनबाड़ी के माध्यम से मिल रहा पौष्टिक आहार
CM विष्णु देव साय से भेंट के लिए कांग्रेस ने मांगा समय
CM साय को PCC चीफ दीपक बैज ने लिखा पत्र
कानून व्यवस्था और रेप की घटनाओं पर चाहते है चर्चा
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल CM से भेंट कर सौंपेंगे ज्ञापन
दीपक बैज ने राज्यपाल से भी भेंट के लिए मांगा समय
जबलपुर- कंगना रणौत की फ़िल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ याचिका
HC में दायर हुई जनहित याचिका
जबलपुर सिख संगत और श्री गुरु सिंघ सभा इंदौर ने दायर की याचिका
इमरजेंसी फ़िल्म में सिक्खों का क्रूर चित्रण करने का आरोप
फ़िल्म में सिक्खों को हिन्दू विरोधी दिखाने का आरोप
याचिका में इमरजेंसी फ़िल्म पर बैन लगाने की मांग
HC में सोमवार 2 सितंबर को हो सकती है याचिका पर सुनवाई
6 सितंबर को रिलीज होनी है कंगना रनौत की फ़िल्म 'इमरजेंसी'
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर कहा, "JDU ऐसी पार्टी है जो अपने नेताओं से कुछ भी बुलवाती है। ये नकारात्मक लोग हैं। लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सबको है। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद ने भी ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। अब अशोक चौधरी यह कह रहे हैं, हमारा कहना है कि वोट देने का अधिकार सबको है। चर्चा इसपर होनी चाहिए कि भूमिहार समाज में कितनी बेरोजगारी है, इनकी आर्थिक स्थिति कैसी है, प्रगतिशील और सकारात्मक बातें होनी चाहिए... ऐसी बातें साफ दिखाती हैं कि उनके मन में कितना ज़हर है।"
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर कहा, "JDU ऐसी पार्टी है जो अपने नेताओं से कुछ भी बुलवाती है। ये नकारात्मक लोग हैं। लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सबको है। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद ने भी ऐसी… pic.twitter.com/skMWcuFWhZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
अमृतसर, पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
#WATCH अमृतसर, पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/LjRnsjYZEq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन SSP कुलबीर सिंह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था पर बताया, "...हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, हमें जहां भी तैनाती करनी है, उसके लिए योजना बना रहे हैं...हम आसपास हुए हमलों से अवगत हैं और इसे ध्यान में रखते हुए हम सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रहे हैं...हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि ऐसी कोई घटना न हो..."
#WATCH रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन SSP कुलबीर सिंह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था पर बताया, "...हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, हमें जहां भी तैनाती करनी है, उसके लिए योजना बना रहे हैं...हम आसपास हुए हमलों से अवगत हैं और इसे ध्यान में… pic.twitter.com/fyqbKTOHcS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कल बिहार में एक दिवसीय धरना है। बिहार पहला राज्य था जहां जातिगत गणना हुई थी, जब हम सत्ता में थे तो आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, हमने आरक्षण 65% किया था। हमने केंद्र सरकार को नोट भेजा था कि इस आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए इसे नौंवी अनुसूचि में डाला जाए लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें रुचि नहीं दिखाई... इससे साफ पता चलता है कि भाजपा व प्रधानमंत्री पिछड़ा विरोधी, आदिवासी विरोधी हैं। किसी भी कीमत पर हमारी पार्टी और हमारे लोग जो आरक्षण हमने बढ़ाया है उसे नौंवी अनुसूचि में डलवाएंगे... इसके लिए हमें कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े, दिल्ली तक भी करना पड़े तो हम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप हैं, इसका मतलब है कि उनका कुछ नहीं चलता है और न ही उनकी इसमें रुचि है, वह बस किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं। यह RJD और हम ही थे जिन्होंने 17 महीने में जातिगत जनगणना कराई, आरक्षण की सीमा बढ़ाई... इसके लिए हम कल पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।"
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कल बिहार में एक दिवसीय धरना है। बिहार पहला राज्य था जहां जातिगत गणना हुई थी, जब हम सत्ता में थे तो आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, हमने आरक्षण 65% किया था। हमने केंद्र सरकार को नोट भेजा था कि इस… pic.twitter.com/Lml0ewbUUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
जबलपुर- कंगना रणौत को BJP नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने भेजा लीगल नोटिस
इमरजेंसी फ़िल्म में सिक्खों के अपमान पर भेजा लीगल नोटिस
पूर्व मंत्री और BJP के पूर्व विधायक हरेन्द्र जीत सिंह का बयान
कुरीतियां करती आईं हैं कंगना रणौत
इमरजेंसी फ़िल्म से देश मे विद्रोह भड़काना चाहती हैं कंगना
पब्लिसिटी के लिए
कंगना रणौत ने किया सिक्खों का अपमान
वैसे ही देश के हालात ठीक नहीं और ना बिगाड़ें कंगना
एक सांसद होने की गरिमा बनाएं कंगना : बब्बू
PM मोदी से मांग : तत्काल रोकी जाए इमरजेंसी फ़िल्म की रिलीज़
पूरे देश का सिक्ख समाज है आक्रोशित
इमरजेंसी फ़िल्म का बहिष्कार कर रहा है पूरा सिक्ख समाज : बब्बू
दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'चाइनीज वर्जन' हैं... तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?... यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का सम्मान न करना और हर व्यक्ति का अपमान करना... राहुल गांधी ने तो अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 उत्तर पूर्व से ही शुरू की थी। वे(राहुल गांधी) बताएं कि क्या यह भारत को जोड़ने वाला बयान है?... कांग्रेस के नेता क्या बताएंगे। कांग्रेस के नेता तो वो हैं जिन्होंने 60-70 के दशक में उत्तर पूर्व भारत में बम गिराए थे... इस पर राहुल गांधी और गौरव गोगोई बताएं कि वे(कांग्रेस) कब राजद से रिश्ता तोड़ेंगे और कब INDI गठबंधन उनसे अलग होगा?"
#WATCH दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'चाइनीज वर्जन' हैं... तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?... यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का… pic.twitter.com/xawy5wBYGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
चरखी दादरी मामले पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मॉब लिंचिंग जैसी बातें कहना सही नहीं है, क्योंकि गौरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून बनाया गया है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता...मैं कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं..."
#WATCH | On Charkhi Dadri case, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "It is not right to say things like mob lynching, because a strict law has been made in the Assembly for cow protection and there is no compromise on it...I want to say that such incidents should not happen and… https://t.co/HmN0dreFmC pic.twitter.com/OrJZTt7CVo
— ANI (@ANI) August 31, 2024
सीएम डॉ मोहन यादव
पूरे धूमधाम से काले कानून को समाप्त करने का खास दिन
जब कोई महंगी चीज़ लेते है तो ज्यादा कीमत देनी पड़ती है वैसी ही कीमत इस समाज ने चुकाई
जब मैं शिक्षा मंत्री था तब उस समय मेने सोचा था कि यह घुमंतू अर्धघुमन्तु है इनका सरकार की व्यवस्था में बेहतर स्थान होना चाहिए..
यह अपनी जान हथेली पर लेकर चलता है, आपकी अपनी विशेषता है..
थाने में नही लगेगी अब बंजारा समाज की सूची
जो अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी लेकिन निर्दोष को समाज के नाम पर सजा मिले यह नही होगा अब
काजल की कोठी में जो काला दाग लगा उससे बचायेगे..
जनगणना होगी और प्रमाण पत्र जारी होंगे...
अति पिछड़ी जातियों के बनाई जाएगी विशेष योजना
शमशान की भी व्यवस्था की जाएगी
समय के साथ सुधार करना होगा, देश आजाद हो गया है इसलिए अब पक्के मकानों में रहना होगा इस समाज को...
समाधि आप बनाते हो चादर कोई चढ़ा जाता है, थोड़ा कह रहा, ज्यादा समझो...
पांच तत्व दिए प्रकृति ने, उसे वापस लौटाओ...
मकान, खेल में मौका, विकास के सभी मौके दिए जाएंगे..
जगह जगह गीता भवन बनेंगे उसमें जोड़ा जाएगा इस समाज को..
सांखली: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "इस (आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा) मिशन के तहत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से वर्चुअल संवाद हुआ...संवाद में एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया. पीएम मोदी के 'विकसित भारत' और 'विकसित गोवा' के विजन को पूरा करने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने अपना मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि चाहे कृषि हो या ग्रामीण विकास, वे योजनाओं को लागू करने के लिए गोवा के लोगों को पूरा समर्थन देंगे. मैं गोवा के लोगों की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं"
#WATCH | Sankhali: Goa CM Pramod Sawant says, " Under this (Atmanirbhar Bharat Swayampurna Goa) mission, there was virtual interaction of Union Minister Shivraj Singh Chouhan...More than one lakh people participated in the interaction. PM Modi's vision of 'Vikshit Bharat' and… pic.twitter.com/NjklzNIYTH
— ANI (@ANI) August 31, 2024
रायपुर-
भाजपा कार्यकर्ता की खुदकुशी का मामला
मामले में गरमाई राजनीति
3 सितंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
युवक ने ट्रेन से कटकर की थी खुदकुशी
मृतक संतोष पटेल के पास मिला था सुसाइड नोट
शराब माफिया से जुड़े युवक ने की थी मारपीट
PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
सुसाइड नोट को सार्वजनिक किया जाए
सुसाइड नोट में BJP नेताओं के नाम होने की आशंका है
शराब कोचिया से प्रताड़ित होकर की आत्महत्या
शराब माफिया की प्रताड़ना से तंग आकर भाजपा कार्यकर्ता ने की खुदकुशी..रायपुर के दोंदेकलां निवासी युवक ने ट्रेन से कटकर की थी खुदकुशी....मामले में विसभा के थाना प्रभारी हुए थे लाइन अटैच...मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने किया लाइन अटैच....मृतक संतोष पटेल के पास मिला था एक सुसाइड नोट...सुसाइड नोट में उसके साथ शराब माफिया से जुड़े युवक ने की थी मारपीट....सुसाइड नोट में भाजपा के पदाधिकारियों के नाम लिखे होने का कांग्रेस का आरोप....अंत में उसने अपने सुसाइडल नोट में अपनी मौत का कारण अर्जुन नामक युवक का नाम लिखकर की थी खुदकुशी....मामले में गरमाई राजनीति....3 सितंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन....विधानसभा थाना इलाके का मामला....
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है, "रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था. हर बजट में वो उन गरीबों के लिए रेल किराया कम करते थे जो एसी में यात्रा नहीं कर सकते थे, उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेनें शुरू कीं... लेकिन अब प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति बना दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले, लेकिन अगर समय पर चली तो रेल दुर्घटना जरूर हो जाती है..."
#WATCH | Patna: Leader of Opposition in Bihar Assembly and RJD leader Tejashwi Yadav says, "Railways are being privatized. When Lalu Yadav was the Railway Minister, he worked for the poor. In every budget, he used to reduce the railway fare for the poor who could not travel in… pic.twitter.com/xFpxQYNsin
— ANI (@ANI) August 31, 2024
जो लोग जेल में हैं वो क्रांतिकारी है - चंद्रशेखर
जेल क्रांतिकारियों का गहना होती है
स्तनामी समाज के लोग धर्म की रक्षा करने गए थे
उन्हे षड्यंत्र कर फंसाया गया
जो लोग जेल गए हैं वो छूट कर और मजबूत बनेंगे
एक दिन वो इस प्रदेश की सरकार चलाएंगे
कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया
मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
पार्टी के अपराधीकरण को कांग्रेस सर्वोच्च स्तर पर ले गई
देवेंद्र यादव प्रदेश की शांत फिजा को डिस्टर्ब करने वाले,
आंदोलन में शामिल और सामाजिक तत्व को भड़काने वाले
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "आज बैठकें चल रही हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि बड़े पैमाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में अपनी सदस्यता के अभियान को लेकर उत्साह, उमंग है और हम सब अपने निर्धारित लक्ष्य के लिए आगे बढ़ेंगे। हमने डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का प्रदेश का लक्ष्य लिया है..."
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा, "आज बैठकें चल रही हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि बड़े पैमाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में अपनी सदस्यता के अभियान को लेकर उत्साह, उमंग है और हम सब अपने निर्धारित… pic.twitter.com/WHvFtQKlPl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
भोपाल-
बीजेपी सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल होने का मामला
बजेपी ने की वीडियो की जांच की मांग
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बयान
वीडियो फर्जी और एडिटेट है: बीजेपी
कांग्रेस पर पार्टी एडिटेड वीडियो के लिए जानी जाती है
कांग्रेस भाजपा का बदनाम करने के लिए ऐसा कर रही है
अपनी हार की बौखलाहट में कांग्रेस ऐसा कर रही है
भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे रायपुर
साइंस कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं चंद्रशेखर आजाद
साइंस कालेज में आयोजित है सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया है कार्यक्रम
बलौदा बाजार हिंसा में गिरफ्तार सतनामी समाज के लोगों के विरोध में सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन
गिरफ्तारी के विरोध पिछले 15 दिन से प्रदेश भर में आयोजित किया जा रहा सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम
मॉस्को
रूस में 22 लोगों को ले रहा Mi-8 हेलीकॉप्टर लापता
वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के करीब से भरी थी उड़ान
रूस के कामचटका में हेलीकॉप्टर ने लापता
हेलीकॉप्टर में 3 क्रू मेंबर समेत 22 लोग थे सवार
छतरपुर-
पं.धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सालिक राम का वीडियो वायरल होने का मामला
धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थक निशांत नायक ने की थाने में शिकायत
शिकायत में वायरल वीडियो को फर्जी बताया
धीरेन्द्र शास्त्री और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR
झूठा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले में FIR दर्ज
भारतीय दूतावास ने लाओ PDR के गोल्डन ट्राइंगल SEZ में साइबर स्कैम केंद्रों में फंसे 47 भारतीयों को सफलतापूर्वक बचाया: भारतीय दूतावास, वियनतियाने
इंदौर : बीजेपी के द्वारा गोली चलाने वाले आरोपी के जीतू पटवारी के साथ फोटो जारी करने पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा
जीतू पटवारी बड़े नेता उनके साथ कई लोग खिंचवाते हैं फोटो
कानून अपना काम कर रहा है भाजपा नेताओं के भी कई बार ऐसे अपराधियों के साथ सामने आ चुके हैं फोटो
बेगुसराय, बिहार: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले पर TMC के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी राजनीतिक कलाबाजी की माहिर हैं। चोरी और सीनाजोरी... ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मामले में TMC के कार्यकर्ता की संलग्नता है..."
#WATCH बेगुसराय, बिहार: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले पर TMC के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी राजनीतिक कलाबाजी की माहिर हैं। चोरी और सीनाजोरी... ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मामले में TMC के कार्यकर्ता की संलग्नता… pic.twitter.com/47c6VClNJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
रांची, झारखंड: असम के सीएम और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, " मैंने कहा कि अगर JMM घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी...''
#WATCH रांची, झारखंड: असम के सीएम और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, " मैंने कहा कि अगर JMM घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी...'' pic.twitter.com/4CFYGTC94Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
दंतेवाड़ा-
कलेक्टर के नोटिस पर NMDC का जवाब
प्रेस नोट जारी कर दिया जवाब
लगाए गए जुर्माने को बताया अनुचित
कलेक्टर ने लगाया था 16 अरब 20 करोड़ का जुर्माना
NMDC ने खनिज नियमों के उल्लंघन को नकारा
राज्य सरकार ने अब तक नहीं लगाई कोई आपत्ति
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की बैठक शुरू
प्रदेश के हर संभाग में हों रही है बैठक
रायपुर प्रदेश कार्यालय में रायपुर संभाग की बैठक जारी
क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल बैठक में मौजूद
महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी भी मौजूद
संभाग के सभी जिला प्रभारी, मंडल प्रभारी, अध्यक्ष मौजूद
सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले तैयारी की हो रही समीक्षा
मेरठ, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मेरठ से भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा, "आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है। इसका स्वागत हुआ है। इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी... मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा।"
रांची, झारखंड: JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम राज्य भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। लोबिन हेम्ब्रोम को इस साल की शुरुआत में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
#WATCH रांची, झारखंड: JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम राज्य भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।
लोबिन हेम्ब्रोम को इस साल की शुरुआत में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। pic.twitter.com/QwcITK3Spb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/E3yZm06Cbi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
विदिशा -
सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल
सांसद लता वानखेड़े के सामने फर्जी वोटिंग की कर रहे बात
मामले को लेकर लटेरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने थाने में दिया आवेदन
दोषियों के खिलाफ FIR और चुनाव शून्य करने की कही बात
लता वानखेड़े से नाराज होकर भाजपा के दो गुट आपस में भिड़े
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा
लोकतंत्र में भाजपा को विश्वास नहीं रहा
भाठागांव बस स्टैंड में महिला से गैंगरेप
घटना की जांच के लिए कांग्रेस बनाएगी कमेटी
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दी जानकारी
प्रदेश में लगातार अनाचार की घटनाएं बढ़ रही है: बैज
अनाचार की घटनाओं पर कांग्रेस आंदोलन करेगी
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
जेल में बंद नेता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा
साव के बयान PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
देवेंद्र यादव को अपराधी BJP बता रही है
देवेंद्र यादव BJP की साजिश का शिकार हुए
कोर्ट तय करेगा अपराधी कौन है या नहीं
बैतूल-
युवक की बेल्ट और लात घुसो से मारपीट
5 युवकों ने मिलकर की युवक की पिटाई
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सड़क से जा रहे दो पुलिस कर्मी झगड़ा देख मौके पर पहुंचे
पुलिस कर्मियों को आता देख सभी आरोपी युवक भागे
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा, समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं, लेकिन हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है। महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी आबादी को सुरक्षा का उतना ही बड़ा भरोसा मिलेगा।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा, समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं, लेकिन हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है। महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी… pic.twitter.com/eoDq8HeySz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
पहलवान विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं, जहां आंदोलन को 200 दिन पूरे हो गए। उन्होंने कहा, "200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं - अगर वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। कई बार हम असहाय होते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं, हम इतने बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन हम अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं, भले ही हम उन्हें दुखी देखते हों। मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुनना चाहिए। उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी, उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए। अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा..."
#WATCH पहलवान विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं, जहां आंदोलन को 200 दिन पूरे हो गए।
उन्होंने कहा, "200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट… pic.twitter.com/VBH9gBjkUi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
भोपाल
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सियासत...
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान...
कांग्रेस से बहुत से लोगों को डरा धमका कर ले गए हैं...
कांग्रेस के जो नेता गए हैं, कुछ और ले जाएंगे...
आज भी कांग्रेस पार्टी में आस्तीन के सांप हैं - पीसी शर्मा...
ये आस्तीन के सांप वही लोग हैं, जो बीजेपी में गए नेताओं संपर्क में हैं...
जीतू पटवारी से कहूंगा, जो आस्तीन के सांप हैं, उन्हें भी जाने दो, इनकी सदस्यता बढ़ाने दो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक बुनियादी ढांचा पर खर्च की गई, उसका 75 प्रतिशत पिछले 10 वर्षों में ही हुआ है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक बुनियादी ढांचा पर खर्च की गई,… pic.twitter.com/oq1etnHUsN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
भिलाई-
भिलाई के वार्ड 21 में फैला पीलिया
4 बच्चों की हुई तबियत खराब
2 बच्चे निजी निजी अस्पताल में दाखिल
हैंडपंप के पास भी पसरी गंदगी
मोहल्लेवालों ने बताया नल का भी फटा पाइप
जबलपुर -
देर रात कांबिंग गस्त में निकली पुलिस
बड़ी संख्या में आरोपियों की हुई धरपकड़
जिले के सभी थानों में 2-2 टीम बनाकर निकली पुलिस
133 जमानती वारंट के आरोपी पकड़ाए
जबलपुर -
देर रात कांबिंग गस्त में निकली पुलिस
बड़ी संख्या में आरोपियों की हुई धरपकड़
जिले के सभी थानों में 2-2 टीम बनाकर निकली पुलिस
133 जमानती वारंट के आरोपी पकड़ाए
इंदौर : गोली कांड के मुख्य आरोपी प्रमोद रघुवंशी की दादागिरी का एक और वीडियो आया सामने
वीडियो में गार्ड को दौड़ा दौड़ा कर पिट रहे है आरोपी पिता पुत्र
गार्ड की शिकायत पर तेजाजी नगर थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी से बंदूक भी की गई जप्त
आरोपी प्रमोद रघुवंशी को बीजेपी ने बताया जीतू पटवारी समर्थक
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने कहा – कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ
कांग्रेस पर लगाए अपराधियों पर संरक्षण देने के आरोप
कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय अपने स्थापना के 75 वर्ष मना रहा है और देश संविधान लागू होने के 75 वर्ष मना रहा है। ये बहुत ही सुखद संयोग है... मुझे इस अवसर में शामिल होकर अत्यंत गर्व व हर्ष की अनुभूति हो रही है। मेरा ये मानना है कि जिला न्यायालय हमारी न्यायपालिका का दर्पण है और इन्ही के माध्यम से आम जनता अपने मन में न्यायपालिका की छवि का निर्माण करती है...ये चारो ओर एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं जो कि प्रत्येक कार्य के लिए जरूरी है। हमारे लिए गर्व का विषय है कि सरकार द्वारा न्यायपालिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पिछले एक दशक में ईज ऑफ लिविंग के साथ-साथ ईज ऑफ जस्टिस को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास किए गए जिसका प्रणाम हमें देखने को मिल रहा है.."
#WATCH कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय अपने स्थापना के 75 वर्ष मना रहा है और देश संविधान लागू होने के 75 वर्ष मना रहा है। ये बहुत ही सुखद संयोग है... मुझे इस अवसर में शामिल होकर अत्यंत गर्व व हर्ष की अनुभूति हो रही है। मेरा ये… https://t.co/Vp9YVVCo7e pic.twitter.com/VfwyD6whFG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "...मैं शंभू मोर्चा के मंच से बोल रहा हूं। 200 दिन पूरे होने पर सभी तैयारियां चल रही हैं। लाखों किसान यहां और खनौरी व अन्य बॉर्डर पर जुटेंगे। हमें विनेश फोगाट का संदेश मिला है, वह भी यहां पहुंचेंगी, हम उनका सम्मान करेंगे...आज हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि यह रास्ता खोला जाए और हमें दिल्ली जाने दिया जाए, जहां हम शांतिपूर्वक एमएसपी की कानूनी गारंटी के साथ-साथ अन्य मांगें भी कर सकें...इस मंच से नई घोषणाएं भी की जाएंगी..."
#WATCH किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "...मैं शंभू मोर्चा के मंच से बोल रहा हूं। 200 दिन पूरे होने पर सभी तैयारियां चल रही हैं। लाखों किसान यहां और खनौरी व अन्य बॉर्डर पर जुटेंगे। हमें विनेश फोगाट का संदेश मिला है, वह भी यहां पहुंचेंगी, हम उनका सम्मान करेंगे...आज हम केंद्र… pic.twitter.com/cl03ScSZXr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
जबलपुर -
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई का बयान
कटनी GRP में TI के महिला और बच्चे को पिटाई मामले पर बोले
कांग्रेस ने कटनी में जो विरोध प्रदर्शन किया में उसका समर्थन करता हूं: अजय विश्नोई
इतने छोटे बच्चे से इस तरह मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण: अजय विश्नोई
इस मामले में मैं कांग्रेस का समर्थन करता हूं : अजय विश्नोई
शहडोल-
युवकों ने की नाबालिग की पिटाई
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में युवक को मुर्गा बनाया
कुकड़ू कु नहीं बोलने और पुरानी रंजिश के चलते की पिटाई
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
कवर्धा
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
चिल्फी घाट के हनुमान मंदिर मोड़ के पास की घटना
Breking,
तीजा पोरा पर महिलाओं को मिलेगा उपहार
महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त जारी करेंगे सीएम
मामले में DCM अरुण साव का बयान
छत्तीसगढ़ की सभ्यता प्राचीन काल से समृद्ध
सरकार भी इस त्योहार में सहभागी बन रही*
70 लाख से अधिक महिलाओं को दे रहे लाभ
तीजा पर्व पर माता बहनों को मिलेगा उपहार
मुरैना -
150 किलो नकली पनीर पकाड़ाया
सप्लाई करने जा रही गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने चेकिंग के दौरान नकली पनीर किया जब्त
ग्वालियर इंदौर भोपाल जबलपुर भी करते सप्लाई
ट्रेन और बसों के माध्यम से करते है सप्लाई
खाद्य सुरक्षा विभाग ने पनीर का सैंपल लिए
सिविल लाइन थाना इलाके का मामला
नागपुर: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, "सीट बंटवारे पर हमारी पहले दौर की चर्चा हुई। हम दूसरी बार फिर बैठेंगे और तय करेंगे कि 288 सीटों में से किसे कौन सी सीट मिलेगी। हम उस पर चर्चा कर निर्णय लेंगे। सीटों के बंटवारे के लिए वैकल्पिक योग्यता मानदंड होगी।"
नागपुर: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, "सीट बंटवारे पर हमारी पहले दौर की चर्चा हुई। हम दूसरी बार फिर बैठेंगे और तय करेंगे कि 288 सीटों में से किसे कौन सी सीट मिलेगी। हम उस पर चर्चा कर निर्णय लेंगे। सीटों के बंटवारे के लिए वैकल्पिक योग्यता मानदंड… pic.twitter.com/PyIkMtIIzP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
पत्थलगांव
नदी में नहाने के दौरान डूबने से महिला की मौत
नदी में पैर फिसलने से हुआ हादसा
कोतबा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
बैकुंठपुर
गेज बांध में युवती की लाश मिली
3 दिन से घर से लापता थी युवती
परिजन घटना स्थल पर पहुंचे
चरचा थाना पुलिस कर रही जांच
Breking,
देवेंद्र यादव को बिहार के प्रभारी सचिव बनाए जाने पर अरुण साव का तंज
जेल में बंद नेता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा:साव
कांग्रेस हमेशा अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी: साव
कोलकाता घटना पर कांग्रेस का मुंह बंद क्यों है: साव
लड़की हूं लड़ सकती हूं, कहां है: साव
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन और भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में टिकट और सिक्के के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन और भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में टिकट और सिक्के के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/Uls0B7z0t5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
रायपुर
सीएम विष्णुदेव साय बिलासपुर के लिए हुए रवाना
उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी सीएम साय के साथ बिलासपुर रवाना
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
ज़िला उद्योग संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भी होंगे शामिल
शाम 4 बजे रायपुर लौटेंगे सीएम साय
जांजगीर-
ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर किया चक्काजाम
शमशान घाट तक जाने मार्ग नहीं होने जता रहे नाराजगी
खेतों के बीच कीचड़ से होकर पहुंचते हैं श्मशान घाट
प्रशासन से लंबे समय से मार्ग की मांग कर रहे ग्रामीण
अकलतरा के पोड़ीदल्हा गांव का मामला
दमोह-
दमोह जबलपुर मार्ग पर लगी वाहनों की लम्बी कतारे
गड्ढे मे ट्रक का टायर फसने से लगा जाम
करीब 2 किलो मीटर तक वाहनों कि लगी लम्बी कतारे
सूचना के बाद मोके पर पहुंची जबेरा पुलिस
दमोह के सिगरामपुर के जंगल का मामला
मुरैना -
कलेक्टर 6 से अधिक शस्त्र लाइसेंस किया निलंबित
अवैध गतिविधियों में शामिल बदमाशों के लाइसेंस निलंबित
फायरिंग और जमीनी विवाद की घटना को लेकर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक की प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
निलंबित शस्त्र लाइसेंस अलग-अलग थाना के बदमाशों शामिल
मुरैना -
कलेक्टर 6 से अधिक शस्त्र लाइसेंस किया निलंबित
अवैध गतिविधियों में शामिल बदमाशों के लाइसेंस निलंबित
फायरिंग और जमीनी विवाद की घटना को लेकर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक की प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
निलंबित शस्त्र लाइसेंस अलग-अलग थाना के बदमाशों शामिल
अंबिकापुर
सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक आज
सरगुजा संभाग के भाजपा पदाधिकारी रहेंगे बैठक मे मौजूद
सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया जिले के भाजपा पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव भी रहेंगे मौजूद
मनेन्द्रगढ़
9 दिनों से घूम रहा हाथियों का दल
11 हाथियों का दल बिहारपुर वन परिक्षेत्र घूम रहा
7 घर और किसानो की फसलों को किया पहुंचाया नुकसान
जटासेमर डेम स्थित बांस प्लांटेशन में जमाया डेरा
वन अमला लगातार कर रहा निगरानी
ग्रामीणों को जंगल नही जाने की अपील
इंदौर : तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के सिल्वर स्प्रिंग फेस 2 में प्रमोद रघुवंशी नामक व्यक्ती ने नशे की हालत में चलाई गोलियां
सुरक्षा गार्ड पर कई राउंड फायर करने के आरोप
बाल बाल बची सुरक्षा गार्ड की जान
सीसीटीवी में घटना हुई कैद
सिक्युरिटी इंचार्ज कमल सिंह परिहार की शिकायत पर मामला दर्ज
देर रात को बताई जा रही घटना
तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
केशकाल-
भंगाराम माई के दरबार मे आज लगेगी देवी देवताओं की अदालत
साल में एक बार लगता है देवी देवताओं की अदालत,
भंगाराम माई साल भर किये कार्यों का लेगी लेखा-जोखा
कई देवी देवताओं को आज मिलेगा सजा तो कुछ को मिलेगा इनाम
क्षेत्र के हजारों लोगों इस मेले में होते हैं शामिल
मेले में महिलाओं का आना है वर्जित
आज दोपहर से लगेगा मेला
बलरामपुर
ग्राम ओबरी में डायरिया का प्रकोप
6 अधिक से लोग बीमार
जिला अस्पताल में इलाज जारी
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैम्प
पीने की पानी व अन्य चीजों का लिया गया सैम्पल
CMHO डॉ बसंत सिंह खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
बिलासपुर_
स्वाइन फ्लू का कहर जारी
स्वाइन फ्लू पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत
निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
NTPC सीपत के रहने वाले थे बुजुर्ग
जिले में स्वाइन फ्लू के 107 मरीज आ चुके हैं सामने
स्वाइन फ्लू से अब तक चार लोगों की हुई है मौत
स्वाइन फ्लू के 46 केस हैं एक्टिव
बीजापुर - 4-4 किग्रा के 3 IED बरामद
पेद्दागेलुर के पास जंगलो में बरामद
10-10 मीटर की दूरी पर लगाये गये थे IED
CRPF के बीडीएस टीम ने किया बरामद
नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाया था IED
IED को मौके पर किया गया निष्क्रिय
धमतरी
आदमखोर तेंदुआ के हमले से बुजुर्ग घायल
घर में सो रहे बुजुर्ग पर किया हमला
नगरी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
कल तीन साल की मासूम को उतारा था मौत के घाट
गांव में दूसरी घटना,गांव में तेंदुए की दहशत
धौराभाटा गांव की घटना
वन परिक्षेत्र सांकरा का मामला
#WATCH उत्तर प्रदेश: बहराइच में भेड़िये द्वारा 8 लोगों को मारे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है।
अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। 2 भेड़िये बचे हैं, जिन्हें पकड़ने की तैयारी की जा रही है: रेनू सिंह, मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र pic.twitter.com/VyNzBysYgb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
भोपाल
कल से एमपी में फिर एक्टिव स्ट्रॉन्ग सिस्टम...
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव...
दूसरी ओर, ऊपर से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन...
आज दर्जन भर से ज्यादा जिलों में तेज़ बारिश के आसार...
सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी जिलों में तेज बारिश की संभावना...
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी...
दिल्ली-
ममता बनर्जी के दूसरे लेटर पर केंद्र का जवाब
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लिखा
बंगाल CM ममता बनर्जी को लिखा पत्र
रेप मामलों में फांसी का प्रावधान पहले से है:अन्नपूर्णा देवी
केंद्र ने बनाए कड़े कानून, गलत है आपकी जानकारी
ममता बनर्जी ने कड़े कानून बनाने की मांग की थी
केंद्र ने ममता के दावे को खारिज किया
शुक्रवार को ममता ने पीएम मोदी को लिखा था दूसरा पत्र
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मंकीपॉक्स को लेकर अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं, एहतियात के तौर पर सिविल अस्पताल में विशेष वार्ड बनाए गए हैं।(30.08) pic.twitter.com/nvqFGfDDPE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में 4 मेडल जीते
अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता
विमेंस शूटिंग में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
अवनी पैरालिंपिक में दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला
अवनी लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में भी गोल्ड जीता था
मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर मेडल
विमेंस की 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
प्रीति पैरालिंपिक के ट्रैक इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय
ग्वालियर
राजस्व महा अभियान में तीन पटवारी निलंबित,
कलेक्टर रुचिका चौहान की कार्रवाई,
महा अभियान में 10 पटवारी हो चुके हैं निलंबित,
काम में लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई।
बिलासपुर-
राज्यपाल रामेन डेका का आज बिलासपुर प्रवास
अटल बिहारी वाजपेयी विवि. के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
रतनपुर में सपरिवार मां महामाया देवी का करेंगे दर्शन
जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में अधिकारियों की लेंगे बैठक