सीएम योगी दिल्ली में करेंगे चुनावी सभा: दिल्ली विधानसभा की तारीख काफी नजदीक आती जा रही है। ऐसे में आप, बीजेपी और कांग्रेस जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है। दिल्ली में चुनाव त्रिकाणीय होने वाला है। नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। बीजेपी के कई दिग्गज नेता अब चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। तो अब दिल्ली चुनाव के प्रचार प्रसार में उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है। बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करते नजर आएंगे। बता दें कि सीएम योगी की 4 दिनों में 14 जनसभाएं होना है।
जलगांव ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत: महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है। इसकी जानकारी जलगांव कलेक्टर आयुष प्रसाद ने दी है। जिलाधिकारी ने बताया है कि जलगांव में अफवाह की वजह से हुए हादसे में बुधवार तक 12 लोगों के जान जाने की सूचना थी। गुरुवार (23 जनवरी) को एक अन्य घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।
आज सीएम डॉ. मोहन यादव देंगे भोपालवासियों को बड़ी सौगात: भोपाल में 148 करोड़ की लागत से निर्मित (जीजी) गायत्री-गणेश मंदिर फ्लाईओवर का लोकार्पण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वयं इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि 23 जनवरी को सुबह 11 बजे फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के मामलों में हमारा दृष्टिकोण है उसके परिणाम भी मिल रहे हैं। राजधानी भोपाल में एक बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण होने जा रहा है। ये भोपाल के व्यस्ततम मार्गों में से एक है। जिससे जनता को बहुत सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना के कार्यों के बल पर हमने जनता का विश्वास जीता है। साथ ही उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भविष्य की दृष्टि से अपने सकारात्मक सुझाव भी सीएम हाउस भेज सकते हैं जिन्हें हम यथायोग्य तरीके से पूरा करने का कार्य करेंगे।