71 हजार नियुक्ति पत्र बांटेंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 दिसंबर को रोजगार मेला के तहत 71 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. इसके लिए सुबह 10:30 से प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।
राहुल गांधी का महाराष्ट्र दौरा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर के दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी दिसंबर महीने की शुरुआत में परभणी में हुई हिंसा में मारे गए 2 लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की प्रदेश इकाई ने राहुल गांधी के इस दौरे को नौटंकी करार दिया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किया गया था। इसके बाद हिंसा भड़क उठी थी।
ब्राजील हादसे में 10 की मौत: ब्राजील के लोकप्रिय पर्यटन शहर ग्रामाडो में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। ये विमान सीधा लोगों के घरों और दुकानों पर जा गिरा। इस हादसे में विमान में मौजूद एक ही परिवार के सभी 10 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली में कई जगहों पर बारिश: दिल्ली में मौसम ने सुबह-सुबह करवट ली है। लगातार तापमान में गिरावट के साथ आज सुबह-सुबह दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और NCR के कई स्थानों, सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा (यूपी) पिलानी (राजस्थान) कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, बरवाला, आदमपुर, हिसार, सिवानी, सोहना, रेवाडी (हरियाणा) गंगोह, हस्तिनापुर (यूपी) सिधमुख, सादुलपुर, भिवाड़ी में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। अगले 2 घंटों के दौरान झुंझुनू (राजस्थान) में बारिश की संभावना है। देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखा जा रहा है।