Today News and LIVE Update आज ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम: आज पीएम मोदी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। दिल्ली में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी बातचीत करेंगे। साथ ही ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
कांग्रेस स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज से फिर चुनावी मैदान में: कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज से फिर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। राहुल लगातार तीन दिनों तक तीन रैली करेंगे और कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। इससे पहले राहुल गांधी 13 जनवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रैली कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में राहुल की रैली, पब्लिक मीटिंग, रोड शो हो सकते हैं, इसके अलावा प्रियंका गांधी के भी कई प्रोग्राम की प्लानिंग की जा रही है।
Read More: दो दिन बाद शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, बुध के गोचर से धन की समस्या होगी दूर
आज महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक: उत्तर प्रदेश में आज योगी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक प्रयागराज के महाकुंभ में 11:25 बजे होगी। इस बैठक में योगी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि आज होने वाली इस बैठक में प्रदेश को कई बड़ी सौगातें मिलने वाली है। साथ ही कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन: नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया आज 22 जनवरी से शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।